आलू का भाव | नये आलू की आवक | आलू का उत्पादन | वर्तमान में आलू की स्थिति | potato market report | आलू का निर्यात | आलू का भंडारण |
देश में मार्च के दिनों आलू की भरमार आवक देखि गई यूपी, एमपी के प्रमुख कोल्ड स्टोरेज भर चुके है | इस बार आलू की अच्छी क्वालिटी का आलू पैदावार हुआ है, लेकिन वही लगभग 5% फसल कम आकी जा रही है | इन दिनों भाव सामान्य भावों और भंडारण को लेकर किसान फसल खुदाई और आलू को बाजार में लाने के लिए डरे हुए है | निर्यात में तेजी आने और कोल्ड स्टोरेज की सुविधाए होने पर आलू की कई फसल को बचाया और किसानो को उचित लाभ दिलाया जा सकता है –

प्रमुख मंडियों में नये आलू की आवक और भाव –
उतरप्रदेश – चांदपुर आलू देशी – 900 रु / क्विंटल, नोएडा आलू मध्यम – 1000 रु / क्विंटल, बड़ोत मंडी आलू चिपसोना – 750 रु / क्विंटल|
मध्यप्रदेश – कुक्षी मंडी – 1200 रु / क्विंटल, नरसिंहगढ़ – 420 रु / क्विंटल, पिपरिया आलू लाल नेनिताल – 1000 रु / क्विंटल |
कर्नाटक – महाराष्ट्र – सोलापूर आलू देशी – 1300 रु / क्विंटल, जलगाँव आलू हाइब्रिड – 1200 रु / क्विंटल, श्री रामपुर आलू मध्यम – 1550 रु / क्विंटल |
राजस्थान – अजमेर आलू मध्यम – 1200 रु / क्विंटल, भादरा आलू लाल नेनताल – 850 रु / क्विंटल, कोटा मंडी मध्यम आलू – 750 रु / क्विंटल |
गुजरात – राजकोट आलू देसी – 1300 रु / क्विंटल, सूरत आलू मध्यम – 1100 रु / क्विंटल, अहमदाबाद आलू चिपसोना -1350 रु / क्विंटल |
हरियाणा – पंचकुला मंडी – 2000 रु / क्विंटल, कालका मंडी – 1000 रु / क्विंटल, कालका मंडी -1500 रु / क्विंटल |
पंजाब – तलवाड़ा मंडी – 1000 रु / क्विंटल, ग़ढ़ शंकर मंडी – 750 रु / क्विंटल, दीनानगर मंडी – 1100 रु / क्विंटल |
आलू का भाव कब बढ़ेगा?
इस बार आलू की अच्छी आवक होने के बावजूद भी आलू के दाम मजबूती के साथ बने हुए थे | वर्तमान में किसान आलू का निर्यात की और रुख कर रहे है, कई बड़े-बड़े कोल्ड स्टोरेज फुल होने और आलू का भंडारण नही कर पाने के कारण आलू को सही और सुरक्षित पहुचने के लिए किसान अब आलू का निर्यात के लिए भेजने के लिए तैयार है | आलू निर्यात खुल चुका है जिससे किसानो में आलू के भाव और अच्छे बनने की उम्मीद है |
इस बार आलू के उत्पादन में लगभग 4.6 % की कमी हुई है, लेकिन वर्तमान में आलू सामान्य भावों में बिक में रहा है, लेकिन निर्यात के बाद आने वाले दिनों में आलू के भाव तेजी से ऊपर जा सकते हैं |
वर्तमान में आलू की स्थिति क्या है?
आलू का उत्पादन इस बार अच्छा क्वालिटी का हुआ है देश के प्रमुख कोल्ड स्टोरेज में आलू भरपूर मात्रा में पहुंच रहा है, यूपी के आलू भंडारण तेजी से होने ले कारण कई किसानों को आलू को लेकर सड़कों पर इंतजार करना पड़ रहा है | यूपी, एमपी के कई किसानो ने अभी आलू खोदा भी नही और शितग्रह बंद हो गए, यदि आलू का जल्दी निर्यात हुआ तो पिछली आलू खुदाई की फसल को नुकशान बचाया जा सकता है |
आलू चिप्स ज्योति क्या भाव चल रहा है ?
ज्योति क्वालिटी का आलू 1000 से लेकर अधिकतम बढिया क्वालिटी का 1400 रु / क्विंटल के भाव रहा है |
आलू चिप्सोना का मंडी रेट ?
चिप्सोना वैराईटी आलू 900 से 1200 के बीच भावों में बिकता नजर आ रहा है |
यह भी पढ़े –
आलू का उचित भंडारण कैसे करना चाहिए
पॉली हाउस सब्सिडी राजस्थान 2022