24 मार्च, नरमा में तूफानी तेजी – जानिए हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी की मंडियों में नरमा का मंडी भाव

Last Updated on March 25, 2022 by pooja kumawat

देश कि कई मंडियों मे नरमा 11000 रु /क्विंटल तक के भाव देखे जा रहे है, बढ़ती मांग के कारण मंडियो मे नरमा की अच्छी आवक हो रही है | इस बार कपास \नरमा को msp से भी ज्यादा रेट मिलेगी, बता दे की सरकार ने इस फ़सली वर्ष केलिए कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5726 रु से लेकर 6025 रु /क्विंटल निर्धारित किया है | नई कपास खुले बाजारों मे 10000 रु /क्विंटल के आस-पास भावों  मे बिकती नजर आ रही है-

आइए जानते है नरमा / कपास मे आई तेजी –

नरमा-का-मंडी-भाव

नरमा भाव हरियाणा –

उकलाना मंडी – 9500 रु / क्विंटल,रोहतक मंडी – 9440 रु / क्विंटल,मेहम मंडी – 9520 रु / क्विंटल,रतिया मंडी – 9550 रु / क्विंटल, सिरसा मंडी – 9510 रु / क्विंटल, फतेहाबाद मंडी – 9480 रु / क्विंटल,आदमपुरा मंडी – 9490 रु / क्विंटल

पंजाब में नरमे का क्या भाव है?

अबोहर – 10830 रु / क्विंटल, मौर – 7500 रु / क्विंटल, फाजिल्का कपास – 10000 रु / क्विंटल के आस-पास, संगत – 8500 रु / क्विंटल

महाराष्ट्र में नरमा का मंडी भाव –

रालेगाव – 10800 रु / क्विंटल, सिंदी – 11400 रु / क्विंटल,राजुरा -10260 रु / क्विंटल, अकोला – 9650 रु / क्विंटल,सोनपेठ – 10000 रु / क्विंटल, कतोल – 10270 रु / क्विंटल, खामगांव – 10100 रु / क्विंटल

गुजरात का नरमा मंडी भाव –

गोंडल -9200 रु / क्विंटल,महुआ – 9240 रु / क्विंटल,रु / क्विंटल,जेतपुर – 9130 रु / क्विंटल, मानावदर – 9180  रु / क्विंटल,विसनगर – 8940 रु / क्विंटल,सावरकुंडला – 9250 रु / क्विंटल,मोरबी – 9150 रु / क्विंटल

नरमा का भाव Today 2022, Haryana ?

इन दिनों हरियाणा मे नरमा काम क्वालिटी का 6000 रु /क्विंटल से लेकर अधिकतम टॉप क्वालिटी का 10800 रु / क्विंटल के भावों मे बिकत  दिखाई दे रहा है |यदि मांग लगातार जारी रही तो भाव ओर भी अच्छी देखने को मिलेगी |

यह भी पढे –

कपास का भाव गुजरात 

कपास के भाव – 2022

देश की टॉप 21 किसान योजनाए 

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!