ड्रैगन फ्रूट ज्यादातर विदेशों मे मैक्सिको और मध्य एशिया में पाया जाता है, भारत मे बढ़ती मांग ने देश मे खेती का रकबा बढ़ने लगा है |

ड्रैगन फ्रूट्स की मांग भारतीय बाजार मे खूब होने के साथ स्वाद में तरबूज की तरह मीठा ओर औषधीय गुणों से भरपूर है |

ड्रैगन फ्रूट्स कुछ वर्षों पहले विदेशों से आयात करते थे, लेकिन जैसे-जैसे प्रगतिशील किसानों ने भारत मे खेती करना शुरू किया डिमांड लगातार बढ़ने लग गई है |

वर्तमान मे देश के गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसें राज्यों में इसका सर्वाधिक खेती ओर उत्पादन लिया जा रहा है |

ड्रैगन फ्रूट का बढ़वार कटिंग द्वारा होता है, नए पौधों के लिए बीज या डालियों की कटिंग से भी लगाया जा सकता है |

उन्नत खेती के तरीकों मे एक हैक्टर भूमि में लगभग 277 पौधे लगाए जा सकते हैं ओर लकड़ी व सीमेंट के खंभों के सहारे बढ़वार कराई जाती है |

ड्रेगन फ्रूट्स की खेती से हर साल 5 से 6 टन प्रति एकड़ की औसत उपज ले सकते है, अच्छी मेहनत के साथ 4 से 6 लाख एक एकड़ से कमा सकते है |

ड्रेगन फ्रूट्स की खेती से जुड़ी जैसे पौध कहाँ मिलेगी, खेत की तैयारी, शुरुआत मे लागत, बाजार कहाँ मिलेगा, क्या भाव ओर मुनाफा आदि की सम्पूर्ण जानकारी -

Arrow