अमरूद की खेती कैसे करें

अमरूद की खेती कैसे करें

बता दे की, भारत की जलवायु में उगाये गए अमरूदों की मांग विदेशों में बढ़ती जा रही है

अमरूद का पेड़ कितने दिनों में तैयार होता है, बागवानी कब और कैसें तैयार की जाती है ?

फरवरी-मार्च या अगस्त-सितंबर का महीना अमरूद के पौधे लगाने के लिए सही माना जाता है

अमरूद की बागवानी तरीकों से खेती करके हो सकती है जोरदार कमाई -

इसकी पैदावार 6.5 से 7.5 पी एच वाली मिट्टी में भी की जा सकती है

अमरूद की सबसे अच्छी किस्म -

बिजाई के 2-3 साल बाद अमरूद के पौधों पर फल लगने शुरू हो जाते हैं

एक एकड़ में अमरूद की बागवानी से 10 से 12 लाख रूपए सालाना कमाई आसानी से कर सकते हैं