जागरूक किसान दुधारू पशुओं के लिए अपना सकते है प्रमुख दुग्ध बढवार के उपाय - होगी अच्छी आमदनी एव विकशित पशुपालन

पशुपालन ग्रामीण क्षेत्र की नगदी आय का स्रोत -

पशुपालन, किसान के आर्थिक फ़ायदों के कारण, आज भारत दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है |

मुख्य आधार डेयरी, एव दुग्ध उत्पाद -

डेयरी फार्म के पशुधन में गाय भैंस का दूध बढ़ाना एव दुग्ध उत्पादन पर ध्यान बहुत जरूरी हो गया | 

दुग्ध उत्पादन में संतुलित पशु आहार की भूमिका ?

पशु आहार खल पशु का शरीर, दुग्ध पैदावार क्षमता, फेट, प्रजनन क्षमता, आदि को बनाए रखने में सहायक होती है |

गाय भैंस का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय

दूध बढ़ाने के लिए आधा किलो सफेद जीरा, एक किलो सौफ को पीसकर रखे तथा आवश्यकता अनुसार रोजाना पशु को दे|

दूध बढ़ाने का कैल्शियम दवा ?

मिल्कोजन 100 टैबलेट एक अत्यधिक लाभदायक तथा होम्योपोथिक पशु औषधि है, जो की मादा पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि पशुओं में प्राकृतिक रूप से दूध बढ़ाने सहायक है|

भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाए ?

भैंस को आपको नियमित रूप से मक्का खली दे| सोयाबीन खली दे| बाजरा तथा जौ का चोकर दे| चारे में 3 से 4 प्रकार के हरे एव सूखे चारे को खिलाए |

गाय भैंस के दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए?

गाय भैंस का दूध बढ़ाने का प्रमुख तौर तरीके - जानिए विस्तार से -

Tilted Brush Stroke
Arrow