जीरे का मंडी भाव में आया तेज उछाल, जानिए इस बार का उत्पादन और बाजार अनुमान
किसानों की खुली किस्मत - जीरा फसल आई चमक में -
जीरा उत्पादन और निर्यात -
हर साल बढ़ते उत्पादन और निर्यात ने बनाया, तेजी का माहोल - इस बार फसल अच्छी होने से आवक भी हुई तेज |
जीरा एक्सपोर्ट रिपोर्ट -
जीरा एक्सपोर्ट रिपोर्ट -
वित्त वर्ष 2021-22 में 2.17 लाख टन जीरे का हुआ था - एक्सपोर्ट, जबकि वर्ष 2017-18 में जीरा का कुल एक्सपोर्ट 1.44 लाख टन ही था |
इस बार भारत में जीरा फसल का उत्पादन 4.14 लाख टन होने की उम्मीद है, जो वर्तमान चमक के अनुसार अच्छी कीमतों बिकना तय है |
इस बार भारत में जीरा फसल का उत्पादन 4.14 लाख टन होने की उम्मीद है, जो वर्तमान चमक के अनुसार अच्छी कीमतों बिकना तय है |
जीरा मंडी भाव
वर्तमान में जीरा का मंडी भाव 25,000 से लेकर 36000 रु/क्विंटल तक के भावों में बिकता नजर आ रहा है |
जीरा मंडी अनुमान
जीरा मंडी अनुमान
इस बार मौषम अनुकूल और पिछले वर्षों से अच्छे भावों ने जीरा फसल के बुवाई रकबे को बढ़ाया है, जो किसान ओर विदेशी आय का स्रोत बन रहा है |
जीरा मंडी भाव देखे
इस बार भी मांग अच्छी होने से भाव में देखी जा रही है, तेजी | फसल बुवाई रकबे के अनुसार इस बार जीरे की आवक अच्छी बनी रहने की उम्मीद है|
By Fern Greenthumb January 31, 2020
जीरा मंडियों के रोजाना के ताजा भाव देखें -
जीरा मंडी रेट आज का
Arrow
गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली