योगी सरकार ने यूपी गन्ना किसान और चीनी मिलों की कायापलट करने जा रही है, सरकार इस क्षेत्र मे काफी रोजगार बढ़ाने का प्रोजेक्ट तैयार करने मे जुटी है | गन्ना व्यवसाय को विकास देने के लिए नीति आयोग जूटा है जल्द ही सरकार की गन्ना किसानो, युवाओ और चीनी मिलों मे खुशी की लहर आने वाली है |

सरकार का मानना है की पिछले सालों से चीनी मिलों और गन्ना किसानो के हालतों मे काफी सुधार कीया है | उतरप्रदेश के चीनी उद्धोगो को डूबते -डूबते बचाया है और आज देश मे सर्वोधिक चीनी उत्पादक राज्य बना है | सरकार के प्रयासों से गन्ना किसानो को समय से भुगतान और युवाओ को रोजगार की भारी संभावना दिख रही है | देश मे एक बार और गन्ने की फसल और गन्ना व्यवसाय क्षेत्र मे गन्ने की मिठास को बढ़ा दी है |
उतरप्रदेश किसान उदय योजना 2021 के तहत वितरण होंगे 10 लाख सोलर पंप
उतरप्रदेश का चीनी के उत्पादित आकड़े ?
उतरप्रदेश सरकार गन्ना व्यवसाय को विकास की गति देने के लिए गन्ना उत्पादन और उत्पाद निर्माण से संबधित उद्धोग को लाइसेंस दे रही है | साथ ही देश मे 1 लाख 20 हजार लीटर क्षमता का एथेनॉल प्लांट लगाने का लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है | यूपी सरकार ने चीनी मिलों को / गन्ना उत्पादों मे एथेनॉल क्षेत्र मे 5,000 करोड़ रुपये का लोन देने की घोषणा की गई थी | देश मे अभी तक एथेनॉल विदेशों से मँगवाया जाता था |
- वर्ष 2019-20 मे देश का चीन उत्पादन आकडा 274.2 लाख टन रहा था |
- सरकारी अनुमान के मुताबीत सत्र 2020-21 मे यह आकडा बढ़कर 303 लाख टन रहने का अनुमान लगाया जा रहा है |
UP Ganna Payment 2020-21 | गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी
यूपी गन्ना किसान ?
यूपी गन्ना किसान के लिए है अच्छी खबर आई खुशी की लहर- अब समय पर होगा गन्ना भुगतान |
किसानो का मानना है की समय के अनुसार गन्ने के भाव भी कम है और गन्ना का पेमेंट भी समय पर नहीं होता आ रहा है | उतरप्रदेश के किसानो मे गन्ने की कीमतों को लेकर काफी कड़वाहट है |
किसानो की मांग है की गन्ने की कीमतों मे थोड़ी वृद्धि की जाए क्योंकि योगी सरकार आने के बाद पिछले 4 सालों मे केवल 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि ही हुई है |
जल्द होगा बकाया गन्ना भुगतान, 3500 करोड़ सब्सिडी देने का निर्णय