यूपी गन्ना किसान और चीनी मिलों की सुधरेगी हालत युवाओ, चीनी उद्धोग को मिलेगा भरपूर रोजगार 2021

Last Updated on February 27, 2021 by krishisahara

योगी सरकार ने यूपी गन्ना किसान और चीनी मिलों की कायापलट करने जा रही है, सरकार इस क्षेत्र मे काफी रोजगार बढ़ाने का प्रोजेक्ट तैयार करने मे जुटी है | गन्ना व्यवसाय को विकास देने के लिए नीति आयोग जूटा है जल्द ही सरकार की गन्ना किसानो, युवाओ और चीनी मिलों मे खुशी की लहर आने वाली है |

यूपी-गन्ना-किसान
यूपी गन्ना किसान

सरकार का मानना है की पिछले सालों से चीनी मिलों और गन्ना किसानो के हालतों मे काफी सुधार कीया है | उतरप्रदेश के चीनी उद्धोगो को डूबते -डूबते बचाया है और आज देश मे सर्वोधिक चीनी उत्पादक राज्य बना है | सरकार के प्रयासों से गन्ना किसानो को समय से भुगतान और युवाओ को रोजगार की भारी संभावना दिख रही है | देश मे एक बार और गन्ने की फसल और गन्ना व्यवसाय क्षेत्र मे गन्ने की मिठास को बढ़ा दी है |

उतरप्रदेश किसान उदय योजना 2021 के तहत वितरण होंगे 10 लाख सोलर पंप

उतरप्रदेश का चीनी के उत्पादित आकड़े ?

उतरप्रदेश सरकार गन्ना व्यवसाय को विकास की गति देने के लिए गन्ना उत्पादन और उत्पाद निर्माण से संबधित उद्धोग को लाइसेंस दे रही है | साथ ही देश मे 1 लाख 20 हजार लीटर क्षमता का एथेनॉल प्लांट लगाने का लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है | यूपी सरकार ने चीनी मिलों को / गन्ना उत्पादों मे एथेनॉल क्षेत्र मे 5,000 करोड़ रुपये का लोन देने की घोषणा की गई थी | देश मे अभी तक एथेनॉल विदेशों से मँगवाया जाता था |

  • वर्ष 2019-20 मे देश का चीन उत्पादन आकडा 274.2 लाख टन रहा था |
  • सरकारी अनुमान के मुताबीत सत्र 2020-21 मे यह आकडा बढ़कर 303 लाख टन रहने का अनुमान लगाया जा रहा है |

UP Ganna Payment 2020-21 | गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी

यूपी गन्ना किसान

यूपी गन्ना किसान ?

यूपी गन्ना किसान के लिए है अच्छी खबर आई खुशी की लहर- अब समय पर होगा गन्ना भुगतान |

किसानो का मानना है की समय के अनुसार गन्ने के भाव भी कम है और गन्ना का पेमेंट भी समय पर नहीं होता आ रहा है | उतरप्रदेश के किसानो मे गन्ने की कीमतों को लेकर काफी कड़वाहट है |

किसानो की मांग है की गन्ने की कीमतों मे थोड़ी वृद्धि की जाए क्योंकि योगी सरकार आने के बाद पिछले 4 सालों मे केवल 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि ही हुई है |

जल्द होगा बकाया गन्ना भुगतान, 3500 करोड़ सब्सिडी देने का निर्णय

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!