[ मध्य प्रदेश सब्जी मंडी के भाव 2023 ] एमपी सब्जी का क्या भाव है – MP sabji mandi bhav today

Last Updated on March 24, 2023 by chanchal kumawat

सब्जी मंडी भाव आज का | मध्य प्रदेश सब्जी मंडी के भाव | Madhya pradesh sabji mandi bhav | mp sabji mandi bhav

      प्रदेश की मंडियों मे सब्जियों की आवक इस समय अच्छी देखी जा रही है | पिच्छले दिनों सब्जियों मे इस बार टमाटर, हरी मटर, भिंडी, तोराई, करेले की थोक और बाजार भावों मे तेजी रही, लेकिन अब आवक मे सुधार होने से भावों मे गिरावट आई है | जानिए एमपी की सब्जी मंडीयों की ताज़ा उपडेट –

मध्य-प्रदेश-सब्जी-मंडी-के-भाव

24 मार्च 2023 मध्य प्रदेश सब्जी मंडी के भाव –

आइए जानते है, आज एमपी की विभिन्न मंडियों मे सब्जियों के क्या रेट रहे है – 

प्रमुख मंडियाँअधिकतम भाव रु / क्विंटल में
आलू – शिवपुरी 1100/-
हरी मिर्च -सांवेर 2750/-
प्याज – मंदसौर 510/-
नींबू – धार 1980/-
फूलगोभी – धार 1870/-
करेला1510/
बैगन – मंदसौर 2400/-
ट्रैक्टर लोन पर कैसे लेंरेशम की खेती
लौकी – सेंधवा 900/-
टमाटर – गुना 450/-
खीरा – इंदौर 800/-
पत्ता गोभी – मंदसौर 700/-
धनिया – पिपरिया 900/-
शिमला मिर्च – इंदौर 1600/-
कपास का भावखेती में चूने का प्रयोग
आलू – पिपरिया900/-

सब्जी मंडी की ताज़ा ख़बर –

ताजा बात करें तो, टमाटर और मटर के भाव टूटे है लेकिन अन्य सब्जियों मे मजबूती दिखाई दे रही है | किसान भाई अब प्याज, लहसुन और आलू की कीमतों मे बढ़ोतरी देखना चाहते है, क्योंकि इस बार भाव काफी कमजोर होने से निराशा बनी हुई है सब्जी मंडी की ताज़ा ख़बर

भोपाल मंडी में प्याज का रेट क्या है ?

इन दिनों भोपाल की मंडियों मे क्वालिटी के अनुसार न्यूनतम क्वालिटी प्याज 500 रु / क्विंटल से लेकर अच्छी क्वालिटी का प्याज 3000 रु/क्विंटल के भाव मे बिक रहा है |

यह भी जरूरी पढ़े –

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!