Last Updated on January 13, 2023 by krishi sahara
मुहाना मंडी जयपुर | सांगानेर सब्जी मंडी जयपुर, राजस्थान | जयपुर की मुहाना मंडी | मुहाना सब्जी मंडी जयपुर | muhana mandi jaipur | jaipur sbaji mandi | जयपुर सब्जी मंडी कांटेक्ट नंबर | जयपुर मुहाना मंडी सब्जी के भाव
![[ मुहाना मंडी जयपुर 2023 ] यहाँ जानिए सांगानेर सब्जी मंडी जयपुर, राजस्थान - Muhana Mandi Jaipur 1 मुहाना-मंडी-जयपुर](https://krishisahara.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Image-2020-09-27-at-8_opt.jpg)
प्राचीन समय में भारतीय अर्थव्यवस्था के बड़े पैमाने पर कृषि पर निर्भर होती थी हालांकि आधुनिक समय तथा बढ़ती जनसंख्या के कारण, उत्पादन और कृषि उत्पादों का रूप व्यवसायों की और बढ़ गया है| कृषि को भी आधुनिक रूप मिला और किसानों के अधिका-धिक रोजगार, व्यवसाय के रास्ते खुले है |
राजस्थान की मुहाना मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी है यह राज्य के जयपुर जिले मे स्थापित है| इस मंडी में आधुनिक कृषि तकनीकों की सहायता से उन्नत किस्म की सब्जियां, फल-फ्रूट, अनाज, दालें, मिर्च-मसाले तथा जड़ी बूटियों आदि का भंडारण तथा व्यापार होता है |
rajasthan muhana mandi से राज्य तथा देश के अनेक थोक व्यापारी तथा खुदरा व्यापारी कृषि व्यवसाय करते हैं तथा कृषि उत्पादों का बड़ी मात्रा में क्रय विक्रय और खपत होती है| यहां से व्यापार संपन्न होकर देश-विदेश में फल-फ्रूट, सब्जियों का वितरण होता है तो आइए जानते हैं मुहाना मंडी जयपुर के बारे में विस्तृत –
Muhana Mandi, Jaipur. Raj Pin Code: 302029
मुहाना मंडी जयपुर muhana fruit mandi jaipur –
- यह मंडी राजस्थान प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी है |
- इस मंडी को महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि उपज मंडी के नाम से भी जाना जाता है |
- मंडी काफी आधुनिक सुविधाओ के साथ लंबे-चौड़े क्षेत्रफल में फैली हुई है |
- इस मंडी को अलग-अलग भागों में ब्लॉकों मे बाटा गया है, जिसमे अनाज मंडी, सब्जी मंडी, खाद्य मसाले, फल-फ्रूट |
- हाल ही 2019 में एक यहां पुष्प मंडी का भी निर्माण किया है |
- व्यापारियों और किसानों को उत्पाद हेतु सुविधाये भी उपलब्ध है बड़े-बड़े टीन शेड के डोम का निर्माण किया गया है, जिनसे बारिश और धूप के समय कृषि उत्पादों को कोई नुकसान ना पहुंचे |
muhana mandi jaipur अध्यक्ष का क्या कहना है व्यापार के बारे में देखिए वीडियो – लिंक
मुहाना मंडी जयपुर की खासियत –
- भारी संख्या मे यहां व्यापारी व्यापार करते हैं तथा हजारों की संख्या में महिला और पुरुष श्रमिक काम करते है साथ-साथ यहा अन्य कई लोगों की आजीविका भी टिकी हुई है |
- rajasthan muhana mandi की खासियत है कि यह मंडी 24 घंटे खुली रहती है दिन-रात माल की आवाजाही बनी रहती है |
- मंडी में बहुत सारे होलसेलर सब्जी होलसेल विक्रेता है जो बड़ी तादाद में फल फ्रूट सब्जियां खरीदने हैं |
- इस मंडी के बीचो-बीच प्रांगण में महात्मा ज्योतिबा फुले की बड़ी मूर्ति स्थापित की गई है जो यह दर्शाती है कि निम्न वर्ग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की सीख देता है |
- मंडी काफी बड़ी है मंडी में ऐसे कोई भी फल या सब्जी नहीं है जो इस मंडी में उपलब्ध ना हो |
- मुहाना मंडी की खासियत यह भी है कि यहां पर हर तबके के किसान वर्ग के लिए थोक तथा रिटेल फल-सब्जियां मिलती है |
- मंडी में अब किसानों को फ्री वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी जिससे आधुनिक कृषि व्यापार में हिस्सा ले सकें |
- मंडी परिसर एक पोस्ट ऑफिस कार्यालय भी है जिसमें यहां के किसान, व्यापारी, कृषि-उत्पाद, परिवहन से संबंधित कम्युनिकेशन का आदान-प्रदान सुविधाजनक हो सके |
- साथ ही मंडी परिसर में एक पुलिस चौकी भी है जो मंडी प्रशासन को बनाए रखती है |
- वित्तीय व्यवस्था को देखते हुए भी यहां मंडी में 2 बड़े राष्ट्रीय बेंक भी है इसमें एक पंजाब नेशनल बैंक है दूसरा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दोनों ही जाता है वाणिज्यिक शाखाएं हैं |
Muhanamandi Import Export –
- इस मंडी में कृषि उत्पादों का आयात-निर्यात पूरे राजस्थान से और राज्य के छोटे-बड़े शहरों मे होती है |
- मंडी से पूरे साल मे मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों से माल की आवाजाही बनी रहती है |
- मुहाना मंडी जयपुर आसपास के राज्य के साथ-साथ देश-विदेश मे भी इस मंडी में माल का आयात और निर्यात होता है |
- मंडी के थोक व्यापारियों का कहना है कि किसानों का मंडी में आना अच्छी तादाद में हो गया है तथा किसानों और उपभोक्ताओं को अच्छी सहूलियत से व्यापार हो जाता है |
मुहाना मंडी जयपुर संपर्क नंबर ?
यदि कोई किसान या व्यापारी किसी भी प्रकार का कृषि उत्पाद के क्रय विक्रय संबंधित संपर्क कर सकते है – muhana mandi jaipur contact – क्लिक करे
![[ मुहाना मंडी जयपुर 2023 ] यहाँ जानिए सांगानेर सब्जी मंडी जयपुर, राजस्थान - Muhana Mandi Jaipur 2 मुहाना-मंडी-जयपुर](https://krishisahara.com/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot-186_opt.png)
मुहाना मंडी जयपुर के सभी होलसेल विक्रेता के संपर्क नंबर मिल जाएंगे और आप संपर्क कर सकते हैं इसमें हर होलसेल विक्रेता के कंपनी का फुल डिटेल होता है यह खरीद फर्मे मोहना मंडी प्रबंधन प्रशासन से पंजीकृत है |
मुहाना मंडी जयपुर प्याज का भाव?
इन दिनों में मुहाना मंडी में प्याज के 1200 रुपये से लेकर 1600 रुपये के मध्य बिकता नजर आ रहा है अधिक जाननें के लिए – क्लिक करें
जयपुर मुहाना मंडी सब्जी के भाव Today?
मुहाना मंडी जयपुर में सब्जी के भाव जानने के लिए – क्लिक करे
यह भी जरूर पढ़ें…