[ पीएम किसान खाद सब्सिडी स्कीम 2023 ] इस बार खाद के 5000 रु हेतु ऐसे करें अप्लाई | PM Kisan Khad Yojana Online Apply

Last Updated on June 29, 2023 by krishisahara

खेती में बढती खाद-उर्वरको कई मांग एव बढती लागत से किसानों को खेती से लाभ कमाना मुश्किल हो गया है | आज भी निम्न एव मध्यम श्रेणी के किसान समय पर खाद-उर्वरक खरीदने में असमर्थ है, इसी का समाधान “पीएम किसान खाद सब्सिडी स्कीम” के तहत किया जा रहा है | पिछले 4-5 सालों से केंद्र सरकार ने पीएम किसान खाद सब्सिडी स्कीम लॉन्च कर दी है, ताकि किसान भाई अच्छी खेती करने के लिए सस्ती दरों पर खाद या उर्वरक खरीद पाए |

पीएम-किसान-खाद-सब्सिडी-स्कीम

यदि आप एक किसान है, तो फिर आपके लिए यह लेख महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस लेख के मध्यम से हम आपको पीएम किसान खाद सब्सिडी स्कीम से संबंधित कई आवश्यक जानकारी देंगे जैसे की – पीएम किसान खाद योजना क्या है ? किसान खाद्य योजना के पैसे के लिए कैसे अप्लाई करें ? किसान खाद्य उर्वरक योजना की विशेषताए ? Dbt kisan khad yojana का पैसा कैसें आएगा ?

पीएम किसान खाद योजना क्या है ?

इस योजना के तहत किसानों को उर्वरक सब्सिडी प्रदान की जाएगी, यह सब्सिडी दो किस्तों में दी जाएगी| पहली किस्त 2500 रुपए खरीफ फसल के शुरू होने से पहले तथा दूसरी किस्त पुनः 2500 रुपए रबी फसल के शुरू होने से पहले दी जाएगी| किसानों को खाद सब्सिडी का पूरा लाभ मिल सके इसके लिए सब्सिडी राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी|

इस सब्सिडी के माध्यम से अब सभी किसान सस्ती दर पर उर्वरक खरीद सकते है, उर्वरक के उपयोग करने से फसल में अच्छी वृद्धि होती है तथा किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा |

PM Kisan Khadya Yojana 2023 :-

1.योजना का नामपीएम किसान खाद सब्सिडी स्कीम
2.मंत्रालयकृषि एव खाघ मंत्रालय
3.किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
4.लाभभारतीय किसानों को लाभ मिलेगा
5.उद्देश्यकिसानों को उर्वरक पर सब्सिडी मिल सके
6.योजना का प्रकारकेंद्र सरकार योजना
7.आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
8.लाभार्थीआवेदक किसान लाभार्थी होंगे
9.राशि5000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी
10.पहली किस्त2500 रुपए
11.दूसरी किस्त2500 रुपए
12.ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtbharat.gov.in/

किसान खाद्य योजना के पैसे के लिए कैसे अप्लाई करें ?

  • यदि आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले dbtbharat.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका Home Page खुलने के बाद अपको Apply Online पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको Farmers के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको PM Kisan के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको New Farmer Registration Form पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अपनी भाषा का चयन कर लेना है|
  • फिर आपको अच्छे से यह फॉर्म भर लेना है|
  • आपको इस फॉर्म में Aadhar Number, Mobile Number, State तथा केपचा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, वह ओटीपी आपको दर्ज कर देना है|
  • फिर आपको Submit Button पर क्लिक कर देने है|

पीएम किसान खाद योजना लिंक/PM Khad Yojana official website ?

यदि आप इस योजना से संबंधित विस्तार जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो अपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है| इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप इस योजना में आवेदन करेंगे, आवेदन आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यम से आवेदन कर सकते है| PM Khad Yojana official website https://dbtbharat.gov.in/

किसान खाद्य उर्वरक योजना की प्रमुख विशेषताए ?

  • किसान खाद्य उर्वरक योजना का लाभ उन सभी किसानों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है, खाद खरीदने में असमर्थ है|
  • योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के खाते में आएगी|
  • योजना के माध्यम से किसानों की आय को बढ़ाने में तथा आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी|
  • उर्वरक खरीदने के लिए लाभार्थी किसानों को सालाना 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी|
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसना के पास दो एकड़ से अधिक जमीन नही होना चाहिए|
  • किसान के पास पंजीयन संख्या होना चाहिए|

PM Kisan Khad Yojana के जरूरी दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक डिटेल्स
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Dbt kisan khad yojana का पैसा कैसें आएगा ?

इस योजना के तहत आपको खाद उर्वरक खरीदी पर 5 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी| सब्सिडी का पैसा खाद कम्पनी के पास न जाकर सीधे किसानों आपके बैंक अकाउंट में आएगी| सब्सिडी की राशि आपको दो किस्तों में प्राप्त होगी तथा दोनो किस्ते 2500-2500 रुपए की होगी|

Pradhan Mantri Kisan Khad Yojana list में नाम कैसें आएगा ?

यदि आपने इस योजना में पहले कभी आवेदन किया है, तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है| वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Beneficiary List के ऑप्शन को चुन लेना है फिर अपना राज्य, जिला और गांव का नाम दर्ज कर देना है | फिर आपको Get Report Button पर क्लिक कर दिया है लाभार्थी की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी|

Kisan Khad Yojana Registration 2023 List ?

इस योजना में यदि आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो आपको इसकी ऊपर दी गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा तभी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है|

खाद के लिए पैसा कब मिलेगा ?

सब्सिडी की राशि किसानों को दो किस्तों में मिलेगी, दोनो किस्ते 2500 – 2500 रुपए की होगी तथा पहली किस्त आपको खरीफ फसल की शुरुआत से पहले मिल जाएगी और दूसरी किस्त रबी फसल के शुरू होने से पूर्व आपको मिले जाएगी|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!