Last Updated on June 22, 2023 by krishi sahara
Rajasthan krishi yantra anudan Yojana | राजस्थान कृषि अनुदान लिस्ट 2023 | कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान
हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा जारी कृषि बजट में, कृषि विभाग की कई योजनाये किसानों के लिए सूचना एव आदेश दिए है | इन कृषि योजना में कृषि एव उद्यान विभाग कृषि अनुदान योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू किये गए हैं, जिसके लिए किसान भाई सम्बधित विभाग से सम्पर्क का योजना का लाभ उठा सकते है |
आइये जानते है, Rajasthan krishi anudan Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –
![[ राजस्थान कृषि अनुदान स्कीम 2023 ] कृषि यंत्र सब्सिडी राजस्थान ऑनलाइन आवेदन | Agriculture Subsidy 1 राजस्थान-कृषि-अनुदान](http://krishisahara.com/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-02-at-00_opt-1.jpg)
कृषि एव उद्यान विभाग की इस योजना के तहत आवेदन करके तारबंदी, डिग्गी, पाइपलाईन, कृषि यंत्र सब्सिडी आवदेन 2023 आदि का लाभ ले सकते है | इस योजना में चयनित किसानों को 25% से लेकर अधिकतम 80% सब्सिडी दी जाएगी | सर्वप्रथम किसान को दिए गए समय में आवेदन करना होगा | Rajasthan krishi yantra subsidy yojana –
योजना का नाम | राजस्थान कृषि अनुदान 2023-24 |
उधेश्य | किसानो की आर्थिक मदद और कृषि को उन्नत बनाना |
आवेदन की दिनांक | – |
सरकारी वेबसाइट | agriculture.rajasthan.gov.in |
अधिक जानकारी | एग्रीकल्चर पोर्टल – कृषि |
क्या है कृषि एवं उद्यान विभाग में अनुदान योजना ?
कृषि एवं उद्यान विभाग में वित्तीय वर्ष 2023 के लिए विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी/ अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | जिसमें किसान भाई ई-मित्र केंद्र या मोबाइल में अपनी SSO ID से राज किसान साथी पोर्टल या https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
इन पर मिलेगी सब्सिडी /अनुदान 2023 के तहत –
- तारबंदी
- सिंचाई फवारा
- पाइपलाइन /पाईपलाईन अनुदान 2023
- फार्म पॉन्ड/ डिग्गी अनुदान
- कृषि यंत्र/कृषियंत्र अनुदान 2023
जो भी किसान साथी कृषि अनुदान राजस्थान 2023 योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह समय पर आवेदन कर सकते है |
राजस्थान कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन कैसे करें ?
Rajasthan krishi yantra anudan Yojana में स्वीकृति हेतु ई -मित्र या मोबाइल से आवेदन करना होगा | राजस्थान कृषि अनुदान योजना का फायदा किसान अपने मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकता है | इसके लिए किसान को अपनी पर्सनल SSO-ID की जरूरत होगी |
किसान घर बैठे कृषि अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है | जिन किसानों ने पिछले वर्ष आवेदन किया है, उनको अब आवेदन करने की जरूरत नहीं है | वह किसान इस योजना में पहले से ही शामिल हो चुके है |
आवेदन ऑनलाइन अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं |
![[ राजस्थान कृषि अनुदान स्कीम 2023 ] कृषि यंत्र सब्सिडी राजस्थान ऑनलाइन आवेदन | Agriculture Subsidy 2 राजस्थान-कृषि-अनुदान](http://krishisahara.com/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-02-at-00_opt.jpg)
राजस्थान कृषि अनुदान 2023 में कैसें मिलेगा लाभ ?
किसान को इसका लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद में सरकार विचार करेगी, की इस योजना में किसान का चयन कैसे किया जाए | इस चयन में यदि किसान के आवेदन कम प्राप्त होते हैं, तो वह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदान देगी |
यदि आवेदनों की संख्या अधिक हो जाए, तो इसमें सरकार लॉटरी सिस्टम से किसानों को चयन करेगी |
राजस्थान कृषि अनुदान योजना 2023 टोल फ्री नंबर ?
राजस्थान कृषि मंत्रालय के अनुसार इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवेदन करना होगा |
किसान को इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ-जानकारी लेनी है, तो वह किसान कार्यालय से संपर्क कर सकता है |
किसान टोल फ्री नंबर – 18001801551
सौर ऊर्जा पम्प परियोजना (कम्पोनेन्ट ‘बी’) – पी एम कुसुम सोलर योजना
राजस्थान में रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
हाल ही के कृषि बजट में कई प्रकार के कृषि यंत्रों और योजनाओ के माध्यम से कृषि अनुदान देने का प्रावधान जारी किये गए है, जिसमें किसान की पात्रता श्रेणी के अनुसार रोटावेटर पर 25% से 80 % तक सब्सिडी दी जा रही है |
राजस्थान में ट्रैक्टर पर सब्सिडी कितनी है?
प्रदेश में अब किसान भाई कृषि अनुदान आधारित स्कीम के माध्यम से ट्रैक्टर पर सब्सिडी सुविधा का लाभ ले सकेंगे, इसके लिए सरकार अधिकतम 50% सब्सिडी देती है |
यह भी जरूर पढ़ें…