[ मध्य प्रदेश टमाटर मंडी भाव Today ] जानिए टमाटर का रेट क्या है आज – उज्जैन, इंदौर, नासिक, मंदसौर – Tamatar ka bhav 2023

Last Updated on March 24, 2023 by chanchal kumawat

टमाटर का रेट क्या है आज | नासिक टमाटर भाव | मध्य प्रदेश टमाटर मंडी भाव | नासिक टमाटर मंडी | टमाटर की न्यूज़ | tomato rate in mp | Tomato Market Rates in Madhya Pradesh बडवानी, उज्जैन, ग्वालियर, इन्दौर, महू, मंदसौर मंडी

मध्यप्रदेश, सालभर देश मे प्याज, टमाटर, लहसुन का प्रमुख रूप से सप्लाई करता है, लेकिन इस बार सप्लाई की चेन थोड़ी कमजोर होने से टमाटर के भाव तेज होते दिखाई दिए थे | एमपी के टमाटर की देश मे मांग होने के कारण प्रदेश के किसानों और सब्जी व्यापारियों को मंडियों मे भाव अच्छे मिल रहे है, तो आइए जानते है, मध्य प्रदेश की प्रमुख टमाटर आवक मंडियों मे आज टमाटर के क्या रेट रहे है –

मध्य-प्रदेश-टमाटर-मंडी-भाव

24 मार्च 2023 टमाटर मंडी भाव मध्य प्रदेश –

प्रमुख टमाटर आवक मंडियाँभाव रु/ क्विंटल में
इन्दौर-Indore
सेंधवा340/-
खरगोन990/-
गुना 450/-
मंदसौर मंडी टमाटर रेट630/-
सांवेर1000/-
छिन्दवाडा-Chhindwara
पंधना740/-
किसान ड्रोन योजनाहर्बल खेती के बारे..
उज्जैन-Ujjain 1170/-
देवास900/-
धार-Dhar कुक्षी420/-
राजगढ़790/- आस-पास
शिवपुरी720/-
यूरिया खाद का रेटमैंकोजेब कीटनाशक
पिपरिया350/-
जबलपुर-Jabalpur1140/- आस-पास

मध्य प्रदेश टमाटर मंडी भाव कब बढ़ेंगे –

देश मे टमाटर अपने सामान्य भावों में बिक रहा है, वर्तमान में टमाटर फसल अच्छी होने के कारण भाव सामान्य रहने की उम्मीद है | पिछली बार महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत मे अत्यधिक बारिश के कारण बहुत सारी फसल बर्बाद हुई थी, एमपी मे टमाटर की फसल की स्थति काफी अच्छी होने के कारण मांग ज्यादा बनी हुई थी | – टमाटर आज के ताजा समाचार MP

नासिक प्याज क्या रेट है?

नासिक के प्याज की नई फसल बाजार मे सप्लाई होने लग गई है, जिससे बाजार मे प्याज की बढ़ती कीमतों पर रोक लगी है | इन दिनों भावों की बात करें तो न्यूनतम 1000 रु से लेकर अधिकतम 3000 रु / क्विंटल मे बिक रहा है |

मध्यप्रदेश में टमाटर का क्या भाव है?

प्रदेश की मंडियों मे पिछले दिनों के मुकाबले भाव डाउन माने जा रहे है, भावों की बात करें तो 500 रु/ क्विंटल से लेकर 3000 रु/ क्विंटल के बीच भावों मे बिकता नजर आ रहा है |

यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!