[ बलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश 2024 ] जानिए ऑनलाइन पंजीयन, सब्सिडी राशी, पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस | Balram Talab Yojana MP

Last Updated on January 8, 2024 by krishisahara

बलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश 2024 – एमपी राज्य कृषि विभाग द्वारा बलराम तालाब योजना को वापस शुरू कर आवेदन मांगे जा रहे है| इस योजना के तहत किसान स्वयं की जमीन पर तालाब का निर्माण करा सकते हैं| इस योजना के तहत खेत में तालाब/ डिग्गी बनवाने के लिए सब्सिडी के रूप में मिलेंगे अधिकतम 1 लाख रूपये – आइये जानते है, योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी –

balram-talab-yojana-mp

किसान विभाग की वेबसाइट डीवीडी डॉट एमपीडीएजी डॉट ओआरजी पर पंजीयन करा सकते हैं|

MP Balram Talab Yojana 2024 मुख्य बिंदु –

क्र . म.मुख्य बिन्दुविवरण /विस्तार
1 .योजना का नामबलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश 2024
2 .लाभार्थीमध्यप्रदेश के सभी पात्र किसान
3 .सरकारी साईटhttps://dbt.mpdage.org
4 .आवेदन की शुरुआतपंजीयन अप्रैल संभावित
5 .तालाब निर्माण पर सब्सिडी राशीअधिकतम 1 लाख रूपये तक
6 .बलराम ताल योजना मप पीडीऍफ़ताल योजना मप पीडीऍफ़
बलराम-तालाब-योजना-मध्यप्रदेश

एमपी तालाब स्कीम में लाभार्थी का चयन और भुगतान के चरण –

  • आवेदकों का पंजीकरण
  • योजना निर्माण एव प्राक्कलन
  • योजनाओं की तकनीकी और प्रशासननक स्वीक्रति
  • कार्य संपादन की प्रक्रिया
  • बैंक ऋण प्रकरण
  • निर्माण हेतु तकनीकी दिशा-निर्देश
  • मूलयांकन प्रक्रिया-
  • पर्यवेक्षण निरिक्षण एव भोतिक सत्यापन

सबसे पहले किसान को बलराम तालाब निर्माण के लिए किसान विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org पर पंजीयन कराना होगा|

वर्ष 2023-24  हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर बलराम तालाब स्कीम के राज्य के हर जिलेवार लक्ष्य जारी किये गये है| इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये है, जिसको किसान को जल्द आवेदन करना चाहिए –

बलराम तालाब योजना 2024 का उद्देश्य?

सालभर खेती से तीन फसलें और पशुपालक किसान को सालभर पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती| वर्षा और सर्द ऋतू में तो किसानों की सिंचाई जल मिल जाता है, लेकिन ग्रीष्म ऋतू में जल संकट देखने को मिलता है| पशु और फसलों के लिए सालभर खेतों में पानी को उपलब्ध करना उधेश्य रखा है |

किसानों की जल संकट की समस्या को समझते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बलराम तालाब योजना से हर साल आवेदन मांगती है|

मध्यप्रदेश खेत तालाब योजना में किसानों के खेतों में सब्सिडी / अनुदान के सहारे छोटे तालाब, तलाई या डिग्गी का निर्माण किया जाता है, जो बारिश और सर्दियों की बेमोसम बारिश का पानी ग्रीष्मकाल के लिए संचय करके रख सकते हैं |

Balram Tal Yojana Update ?

बलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश

बलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024?

घोटाले और धोखाधड़ी से बचाने के लिए इस बार किसान से केवल ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, जिनको आसान से स्टेप में अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

मध्यप्रदेश-बलराम-तालाब-योजना-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन
  • लाभ लेने के लिए किसान को सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट dbt.mpdage.org पर जाना होगा|
  • सिंचाई उपकरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ऑप्शन में- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा |
  • अगला मुख्य पेज पर अनुदान हेतु आवेदन करें, ऑप्शन में जाकर Through Bio-metric के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • Through Bio-metric पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारियों जैसे: जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक, वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि विवरण को भर लेना है|
  • इस तरह से किसान बायोमेट्रिक के माध्यम से तालाब स्कीम का पंजीकरण प्रकिया को पूरा कर सकते है|

Balram talab yojana online apply कैसे करें?

योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org पर पंजीयन कराना होगा, उसके बाद किसान का चयन आदि प्रक्रिया शुरू होगी |

बलराम ताल योजना सब्सिडी कितना मिलेगा?

2023-24 के योजना वर्ष वाले किसानो में – अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति वर्ग को 75% यानी अधिकतम 1 लाख रूपये | अन्य पात्र किसानों को लागत का 40% जो अधितकम 80,000 रूपये तक का होगा |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!