[ बलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश 2023 ] जानिए ऑनलाइन पंजीयन, सब्सिडी राशी, पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस – Balram Talab Yojana mp

Last Updated on July 10, 2023 by krishi sahara

बलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश 2023 – एमपी राज्य कृषि विभाग द्वारा बलराम तालाब योजना को वापस शुरू कर आवेदन मांगे जा रहे है| इस योजना के तहत किसान स्वयं की जमीन पर तालाब का निर्माण करा सकते हैं| इस योजना के तहत खेत में तालाब/ डिग्गी बनवाने के लिए सब्सिडी के रूप में मिलेंगे अधिकतम 1 लाख रूपये – आइये जानते है, योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी –

balram-talab-yojana-mp

किसान विभाग की वेबसाइट डीवीडी डॉट एमपीडीएजी डॉट ओआरजी पर पंजीयन करा सकते हैं|

MP Balram Talab Yojana 2023 मुख्य बिंदु –

क्र . म.मुख्य बिन्दुविवरण /विस्तार
1 .योजना का नामबलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश 2023
2 .लाभार्थीमध्यप्रदेश के सभी पात्र किसान
3 .सरकारी साईटhttps://dbt.mpdage.org
4 .आवेदन की शुरुआतपंजीयन अप्रैल संभावित
5 .तालाब निर्माण पर सब्सिडी राशीअधिकतम 1 लाख रूपये तक
6 .बलराम ताल योजना मप पीडीऍफ़ताल योजना मप पीडीऍफ़
बलराम-तालाब-योजना-मध्यप्रदेश

एमपी तालाब स्कीम में लाभार्थी का चयन और भुगतान के चरण –

  • आवेदकों का पंजीकरण
  • योजना निर्माण एव प्राक्कलन
  • योजनाओं की तकनीकी और प्रशासननक स्वीक्रति
  • कार्य संपादन की प्रक्रिया
  • बैंक ऋण प्रकरण
  • निर्माण हेतु तकनीकी दिशा-निर्देश
  • मूलयांकन प्रक्रिया-
  • पर्यवेक्षण निरिक्षण एव भोतिक सत्यापन

सबसे पहले किसान को बलराम तालाब निर्माण के लिए किसान विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org पर पंजीयन कराना होगा|

वर्ष 2022 -23  हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर बलराम तालाब स्कीम के राज्य के हर जिलेवार लक्ष्य जारी किये गये है| इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये है, जिसको किसान को जल्द आवेदन करना चाहिए –

बलराम तालाब योजना 2023 का उधेश्य ?

सालभर खेती से तीन फसलें और पशुपालक किसान को सालभर पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती| वर्षा और सर्द ऋतू में तो किसानों की सिंचाई जल मिल जाता है, लेकिन ग्रीष्म ऋतू में जल संकट देखने को मिलता है| पशु और फसलों के लिए सालभर खेतों में पानी को उपलब्ध करना उधेश्य रखा है |

किसानों की जल संकट की समस्या को समझते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बलराम तालाब योजना से हर साल आवेदन मांगती है|

मध्यप्रदेश खेत तालाब योजना में किसानों के खेतों में सब्सिडी / अनुदान के सहारे छोटे तालाब, तलाई या डिग्गी का निर्माण किया जाता है, जो बारिश और सर्दियों की बेमोसम बारिश का पानी ग्रीष्मकाल के लिए संचय करके रख सकते हैं |

Balram Tal Yojana Update ?

मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 ?

घोटाले और धोखाधड़ी से बचाने के लिए इस बार किसान से केवल ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, जिनको आसान से स्टेप में अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

मध्यप्रदेश-बलराम-तालाब-योजना-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन
  • लाभ लेने के लिए किसान को सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट dbt.mpdage.org पर जाना होगा|
  • सिंचाई उपकरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ऑप्शन में- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा |
  • अगला मुख्य पेज पर अनुदान हेतु आवेदन करें, ऑप्शन में जाकर Through Bio-metric के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • Through Bio-metric पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारियों जैसे: जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक, वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि विवरण को भर लेना है|
  • इस तरह से किसान बायोमेट्रिक के माध्यम से तालाब स्कीम का पंजीकरण प्रकिया को पूरा कर सकते है|

बलराम ताल योजना सब्सिडी कितना मिलेगा ?

2023 के योजना वर्ष वाले किसानो में – अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति वर्ग को 75% यानी अधिकतम 1 लाख रूपये | अन्य पात्र किसानों को लागत का 40% जो अधितकम 80,000 रूपये तक का होगा |

Balram talab yojana online apply कैसे करें ?

योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org पर पंजीयन कराना होगा, उसके बाद किसान का चयन आदि प्रक्रिया शुरू होगी |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!