[ बिहार किसान आत्मा योजना क्या है 2024 ] आत्मा योजना कृषि विभाग बिहार सरकार | Kisan Puraskar Yojana Online

Last Updated on January 8, 2024 by krishisahara

आत्मा स्कीम इन एग्रीकल्चर बिहार | kisan puraskar yojana online | बिहार किसान पुरस्कार योजना | बिहार किसान आत्मा योजना क्या है

हाल ही में बिहार कृषि विभाग की और से राज्य के किसानों के लिए बिहार किसान पुरस्कार योजना चलाई है | इस योजना के तहत जागरूक किसानों को 10,000 से लेकर ₹50,000 तक की प्रोत्साहन सहायता राशि दी जाएगी |

धान की खेती में उत्कृष्ट काम करने वाले किसानों को इस योजना में लाभ दिया जाएगा, धान की खेती में अच्छी पैदावार, सिंचाई की तकनीक, बीजों का चयन, खेती की देख-रेख, उपज में बढ़वार, आदि को ध्यान में रखते हुए किसानों का चयन किया जाएगा | योजना का मुख्य उद्देश्य खेती में उत्कृष्ट काम करने वाले किसानों को इस योजना में आवेदन करना चाहिए, जिससे छोटे किसानों को भी मनोबल मिले और सरकार को भी पता चले कि किसान खेती को कितना चाहता है |

आत्मा-योजना-क्या-है

किसान आत्मा योजना यानी कि किसान पुरस्कार योजना के अंतर्गत किन-किन किसानों को लाभ मिलने वाला है | आत्मा स्कीम इन एग्रीकल्चर की क्या योग्यता और शर्ते है- बिहार राज्य का कोई भी किसान इस योजना में लाभ ले सकता है, शर्त है कि किसान के पास बिहार किसान पंजीयन संख्या/क्रमांक होनी चाहिए |

बिहार आत्मा योजना क्या है- मुख्य बिन्दु ?

योजना का नामकिसान पुरस्कार कार्यक्रम
लाभार्थीबिहार के हर प्रगतिशील किसान
सरकारी साइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
प्रोत्साहन राशि10 हजार से 50 हजार तक

आइए जानते हैं, इसी योजना के बारे में  कौन-कौन से किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, किस प्रकार से इसका ऑनलाइन आवेदन करना है क्योंकि इसका ऑनलाइन आवेदन हाल ही में शुरू कर दिया गया है, लेकिन अंतिम तिथि नहीं दी गई –

kisan puraskar yojana में चयन कैसे होगा ?

तीन स्तर के आधार पर किसानों का चयन कर लाभ मिलेगा | इस योजना के तहत किसान को ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का प्रोत्साहन राशि दी जाती है | यह 3 स्तर निम्न प्रकार से है 

  1. प्रखण्ड स्तर
  2. जिला स्तर
  3. राज्य स्तर

प्रखण्ड स्तर पर बिहार आत्मा योजना – इस आधार के चुनाव में किसानो का प्रखण्ड पर चुनाव किया जाएगा | प्रखंड स्तर पर जितने भी किसान भाइयों का चयन होगा, उनमें हर किसान को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे |

जिला स्तर पर बिहार आत्मा योजना – जिला लेवल पर चुनाव होने वाले किसानों को ₹25000 के हिसाब से हर किसान को दिए जाएंगे |

राज्य स्तर पर बिहार आत्मा योजना – राज्य लेवल पर चयन होने वाले किसानों को ₹50,000 का चेक बिहार कृषि विभाग के द्वारा दिया जाएगा |

आत्मा-योजना-क्या-है

बिहार किसान पुरस्कार योजना में चयन की संभावना ?

मान लीजिए कि बिहार में एक सामान्य किसान एक कट्ठा में 10 kg धान या गेहू की उपज कर रहा है और आप 20 kg या 25 kg गेहूं या धान का उत्पादन ले लेते हैं, तो आपको इस योजना में चयन होने की ज्यादा संभावना रहती है | कृषि में आधुनिक और उत्कर्ष तकनीकी से उत्पादन लेने वाले किसानों को इस योजना में भाग/आवेदन लेना चाहिए |

प्रखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर चयन होने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देते समय उनसे पूछा जाता है कि आपने यह किस विधि से, किस तकनीक, कौन-सा बीज, किस प्रकार आपने यह फसल तैयार की है, आदि के बारे में जानकारी पूछी जाती है और प्रोत्साहन राशि दी जाती है | 

Kisan Puraskar Online ?

kisan puraskar yojana online आवेदन किस प्रकार से होने वाला है, तो सरकार की डीबीटी वेबसाइट से आवेदन मांगे है | बिहार किसान पुरस्कार योजना हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इस वेबसाइट पर आना होगा | किसान पुरस्कार कार्यक्रम या किसान गूगल में डीबीटी किसान बिहार टाइप करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते हैं –

  • सर्वप्रथम किसान को इस ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है, उसके बाद में ऑनलाइन आवेदन करें इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • ऑनलाइन आवेदन करें इस ऑप्शन में बहुत सारे वर्तमान में चल रहे बिहार कृषि विभाग की और से आवेदन योजनाओं की सूची खुलकर आ जाएगी, इसमें किसान को “किसान पुरस्कार योजना” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में किसान के पास एक अलग विंडो खुल कर आ जाएगी उसमें तो ऑप्शन होंगे पंजीकृत किसान और नया पंजीकरण |
  • उनके पास बिहार किसान पंजीकरण संख्या है, तो वह पंजीकृत किसान ऑप्शन का चयन कर सकता है | अपनी खेती बाड़ी से संबंधित सभी जानकारी भरकर kisan puraskar online कर सकते है |
आत्मा स्कीम इन एग्रीकल्चर बिहार

किसान पुरस्कार योजना के प्रकार ?

इस योजना में आवेदक किसान का तीन प्रकार से चयन होता है –
प्रखण्ड स्तर – 10-10 हजार रुपये
जिला स्तर – 25,000/-
राज्य स्तर – 50,000/-

बिहार कृषि आत्मा योजना क्या है?

राज्य स्तर पर बिहार आत्मा योजना – राज्य लेवल पर चयन होने वाले किसानों को ₹50,000 का चेक बिहार कृषि विभाग के द्वारा दिया जाएगा |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!