[ बिहार में आलू का रेट 2022 ] बिहार में चिप्सोना नया आलू का रेट today – पहाड़ी आलू, लाल आलू, aalu mandi rate today bihar

Last Updated on September 29, 2022 by Ashwini kumawat

बिहार में आलू का रेट 2022 | बिहार में चिप्सोना आलू का रेट today | बिहार नया आलू का रेट today | हाइब्रिड आलू का रेट बिहार में | लाल आलू. कुफरी, बादशाह आलू, पहाड़ी आलू का रेट | आलू का रेट टुडे | आलू का थोक रेट क्या है | आलू प्याज का रेट क्या चल रहा है

बिहार के ऐसे कई जिले है जहाँ हर साल आलू की अच्छी फसल ली जाती है | बिहार का आलू उत्पादन और आलू की खरीद काफी समय से मानी जाती है | इस बार आलू की फसल कमजोर बताई जा रही है जिसके चलते आने वाले समय भावों में तेजी देखि जा सकती है |

बिहार-में-आलू-का-रेट


इस बार बिहार में नई आलू की फसल 10 फरवरी से निकलना शुरू हो गई है, जिसके कारण यूपी, एमपी, महराष्ट्र से आलू की आवक कम होने लगी है | देशभर में इस बार आलू की फसल कमजोर बताई जा रही है लेकिन फिर भाई नई फसल के दाम पिछले साल की तुलना में गिरे हुए भावों में बिक रहा है |

बारिश ने आलू पर प्रभाव डाला हैं, उत्पादन घटने से अभी तक कोल्ड स्टोरों में आलू नहीं पहुंच रहा है। खेत में ही किसान का आलू 700 से 800 रुपये कट्टा(50किलो) तक बिक गया है | पश्चिम चंपारण में तकरीबन 2200 हेक्टेयर में आलू की खेती होती है। यहां आलू बीज 3300 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल है। मोतिहारी में तकरीबन 15,500 हेक्टेयर में आलू की खेती होती है।

बिहार में आलू का रेट क्या चल रहा है -29 सितंबर 2022

बिहार में प्रमुख आलू आवक मंडियाअधिकतम भाव रु / क्विंटल में
बनमंखी कुफरी ज्योति आलू1860/-
बेगुसराय कुफरी ज्योति1890/-
सोनबरसा आलू का रेट1910/-
पटना हाइब्रिड आलू1860/-
मुजफ्फरपुर कुफरी ज्योति1890/-
गया हाइब्रिड आलू1900/-
नालंदा 1300/-
पशिम चम्पारण1900/-
गुलाबबांग820/-
सहरसा1890/-
लाखो1890/-
ताजपुर965/-
मोतिहारी
सासाराम1910/-

बिहार में नया आलू का रेट क्या है ?

आलू की नई फसल सीधे खेतों से ही 700 से 900 रुपये कट्टा(50किलो) में बिक रहा है | थोक विक्रेता के अनुसार अभी बाजार में आलू का थोक भाव 950 रुपये से 1250 रुपये क्विंटल से लेकर के बीच है |

राज्य में आलू फसल के उत्पादन और खेती को बढ़ावा देने के लिए अगवानपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के विज्ञानियों के कई प्रयास जारी है जिनमे – हवा में आलू की खेती कराकर, बिना जमीन और मिट्टी के एरोपेनिक तकनीक से दस गुणा अधिक आलू की पैदावार दिलाने का प्रयास जारी है |

बिहार के यह क्षेत्र जहाँ बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है –

बिहार में प्रमुख रुप से कोसी क्षेत्र, दक्षिण बिहार, पश्चिम चम्पारण, मोतिहारी, सहरसा, बनमंखी, सेमापुर, नालंदा, पटना जैसे जिलों में अच्छे क्षेत्र में आलू की खेती की जाती है |

बिहार में आलू का भविष्य कैसा रहेगा ?

माना जा रहा है की इस बार आलू की फसल अच्छी नही हुई जिसके चलते, नई फसल का बाजार में कम पहुँच रही है | शीत ग्रहों में आलू का भंडारण माना जा रहा है मांग बढने पर नये आलू धीरे-धीरे मंडियों में पहुंचेगा |

आलू का होलसेल रेट क्या चल रहा है ?

बाजार में अभी आलू का थोक भाव 850 रुपये क्विंटल से लेकर 1150 रुपये के बीच है, जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में आलू 1200 से 1400 रुपये क्विंटल में बिका था |

यह भी पढ़े –

किसान योजना बिहार 2022

फसल सहायता योजना 2022 – बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन

बिहार गोदाम अनुदान योजना

मुजफ्फरपुर मेगा फ़ूड पार्क

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!