[ मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी लिस्ट 2024 ] जय किसान फसल ऋण माफी योजना अपडेट | MP Kisan Karj Mafi latest List

Last Updated on January 8, 2024 by krishisahara

यदि आप भी जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आवेदन करते है, तो आपका 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो सकता है| आवेदन आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मध्यम से कर सकते है| इन योजनाओं में से एक है “मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी लिस्ट” इस योजना पर आज हम विस्तार से चर्चा करने वाले है|

मध्य-प्रदेश-किसान-कर्ज-माफी-लिस्ट

जय किसान फसल ऋण माफी योजना क्या है ?

इस योजना को मध्यप्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा, कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) द्वारा शुरू की गई थी| इस योजना का मुख्य उद्देश्य, आपदा और फसल नुकसान के समय किसानों का कर्ज माफ करना है| हाल ही में प्रदेश के किसानों का पिछला ऋण माफी सूचियाँ जारी की गई – जिनको दो चरणों में दिया जाएगा –

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए पहले चरण में 50,000 रुपए तक कर्ज को माफ कर दिया गया है| जिन किसानों ने पहले चरण में ही आवेदन कर दिया है, उनको 36,000 रुपए से 80,000 रुपए तक का लोन माफ होगा | यदि किसानों ने दूसरे चरण में आवेदन किया है तो उसके 1 लाख रुपए तक का लोन माफ होगा|

वर्तमान समय में अभी दूसरा चरण चल ही रहा है, सूचना मिली है की दूसरे चरण के लिए 3749 किसानों का 26 करोड़ 32 लाख रुपए का कर्ज माफ होगा|

मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट 2024 ?

क्र. म.योजना का नामजय किसान फसल ऋण माफी योजना
1.विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
2.लाभार्थीमध्य प्रदेश के सभी किसान लाभार्थी होंगे
3.ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mpkrishi.mp.gov.in/
4.मुख्य उद्देश्यआपदा और फसल नुकसान पर ऋण मुक्त करना

मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

पोर्टल पर सरकार ने राज्य के सभी लाभार्थी किसानों की जिलेवार सूची जारी की है, जिसको आप भी अपने जिले का चुनाव करके अपना नाम देख सकते है –

श्योपुर
मुरैना
भिण्ड
ग्वालियर
दतिया
शिवपुरी
गुना
टीकमगढ़
छतरपुर
पन्ना
सागर
दमोह
सतना
रीवा
उमरिया
शहडोल
सीधी
नीमच
मंदसौर
रतलाम
उज्जैन
शाजापुर
देवास
झाबुआ
धार
इन्दौर
खरगोन
बडवानी
खण्डवा
राजगढ़़
विदिशा
भोपाल
सीहोर
रायसेन
बेतुल
हरदा
होशंगाबाद
कटनी
अशेाक नगर
नरसिहंपुर
डिण्डोरी
मंडला
छिन्दवाडा
सिवनी
बालाघाट
जबलपुर
बुरहानपुर
अनुपपुर
आगर
सिंगरौली
अलीराजपूर

MP किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

  • MP किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करना है| इस तरह से आप आसानी से अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते हो|
  • सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको जय किसान फसल ऋण माफी योजना के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • फिर आपकी स्क्रीन पर योजना लिस्ट देखे का ऑप्शन आएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है|
  • फिर आपके सामने जिला की सूची खुल जाएगी, इसमें से आपको अपना जिला का चयन होगा|
  • अब आपके सामने इस योजना की लिस्ट खुल जाएगी|
  • इस लिस्ट में आप ध्यान से अपना नाम चेक कर ले|

जय किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ?

किसानों की सुविधाओ के लिए सरकार ने इस योजना का एक सरकारी पोर्टल तैयार किया है| इस पोर्टल का उपयोग करके आवेदक/किसान आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

  1. आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpkrishi.mp.gov.in/ पर जाना होगा| यहां पर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
  2. यदि आप इस योजना से जुडी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो भी आप इस योजना की वेबसाइट जा सकते है|

जय किसान फसल ऋण माफी स्कीम की आवश्यक शर्ते और पात्रता ?

  • इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य के किसान ही ले सकते है|
  • यदि आपने इस योजना का पहले ले लिया था, तो फिर दोबारा आपको इस योजना का लाभ नही मिलेगा|
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास अपने आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए है| जैसे की – ऋण धारक होना चाहिए, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर, निवासी प्रमाण पत्र, और आय प्रमाण पत्र ये सभी दस्तावेज होना चाहिए|

मध्य प्रदेश कर्ज माफी न्यूज़ ?

प्रदेश मे कर्ज माफी दो चरणों जारी हुआ है – पहले चरणों में 36 हजार रुपए से 80 हजार रुपए तक का लोन माफ होगा और दूसरे चरण में एक लाख रुपए तक का लोन माफ होगा|

मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी पूछताछ/संपर्क हेल्पलाइन ?

यदि आप किसान कर्ज माफी योजना में संपर्क करना चाहते है तो –
ई-मेल – diragri@mp.gov.in
फेक्स – 0755-2572468
टोल फ्री न – 1800 180 1551, 0755-2551336, 0755-2551261

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!