[ किसान सूचना पंजीयन क्या है 2024 ] जानिए मोबाइल से किसान पंजीकरण कैसे करें

Last Updated on March 5, 2024 by krishisahara

किसान सूचना पंजीयन | किसान पंजीकरण के फायदा | kisan pnjiyan ki shuruaat | घर बैठे किसान सूचना पंजीकरण कैसे करें | किसान सूचना पंजीयन संबधित हेल्पलाइन

भारत सरकार कृषि क्षेत्र में सूचना के अधिकार के दायरे को बढ़ाते हुए किसानों के लिए किसान सूचना पंजीयन सुविधा लॉन्च की है | kisan panjiyan के माध्यम से किसान अपनी फसल, मौसम, कृषि उपकरण खरीद, kcc लोन, फसल बीमा, आदि संबधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से पा सकता है |

यह सूचना किसानों को फोन करके (voice cell) या sms के माध्यम से दी जाएगी | सूचना पंजीकर्त किसानों को देश की प्रमुख किसान योजना, योजनाओ की अंतिम दिनांक, मानसून आदि की जानकारी दी जाएगी |

किसान सूचना पंजीयन

इस सुविधा का लाभ प्रत्येक किसान ले सकता है, आसान तरीके से पंजीयन करके |

किसान पंजीकरण के फायदे ?

  • किसानों की दैनिक गतिविधियों से संबधित सूचना मिलती रहेगी है |
  • किसानों की उपज के लिए अच्छा मूल्य, बाजार का ज्ञान हर दिन मोबाइल पर sms के माध्यम से मिलता रहेगा है |
  • उनके जोखिम को कम करने के लिए मौसम सूचना देने में सहायक है |
  • किसान को समय समय पर परामर्शों की गुणवत्ता में सुधार आ रहा है|
  • कृषक समुदाय के कल्याण के लिए सबसे अच्छा एसएमएस सुविधा वरदान साबित हो रहा हैं |
  • प्रत्येक योजना का विवरण किसान मोबाइल से जुड़वा सकता है |
  • पंजीयन करवा कर एक किसान अपनी उपयोगी लगभग 10 प्रकार के विषयों की जानकारी ले सकता है |
  • खेती-बाड़ी की हर समस्या के बारे में भी पूछ सकता है, सुविधा 24 घण्टे चालू रहेगी |

किसान सुचना पंजीकरण सुविधा की शुरुआत ?

कृषि मंत्रालय ने दिनांक 16 जुलाई 2013 को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा सुविधा का उद्घाटन कर किसान सूचना पंजीयन एसएमएस पोर्टल की शुरुआत की | 16 जुलाई को देश के किसानों को 50 करोड़ एसएमएस भेज कर शुभरम्भ किया |

किसान सूचना पजीयन सुविधा के बाद किसान कॉल सेंटर में किसानों का कॉल आने की काफी ज्यादा वृद्धि देखी गई |

वर्तमान समय में भी यह सुविधा चालू है जरूरतमंद किसान इस सुविधा का लाभ ले सकता है |

डीएपी उर्वरक का उपयोग कैसे करें

घर बैठे किसान सूचना पंजीकरण कैसे करें ?

किसान भाई यदि खेती बाड़ी मौसम, योजना आदि का sms या cell से जानकारी प्राप्त करना चाहते है –

तो किसान तीन प्रकार से पंजीकर्त हो सकते है |

1 – किसान कॉल सेंटर के द्वारा –

  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसान को 1800-180-1551 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा |
  • किसानों का किसान सूचना पंजीयन कॉल सेंटर के कॉल पर बात करने वाला एजेन्ट द्वारा किया जाता है
  • एजेन्ट किसान की व्यक्तिगत जानकारी को पूछ कर आवेदन फॉर्मेट में दर्ज करता हैं |
  • किसान को संदेश sms या कॉल द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए, विकल्प को चुनने के लिए कहा जाता है, चुनने पर तत्काल लागू कर दिया जाता है |
  • किसान लगभग 10 भाषाओ में जानकारी प्राप्त और 8 तरह की फसलों या सुविधाओ का विकल्प चुन कर लाभ ले सकता है |
  • पंजीकरण हो जाएगा, किसान के पजीकर्त मोबाइल पर तुरंत एक स्वागत संदेश प्राप्त होगा |

2- विभागीय वेब साइट के द्वारा किसान सूचना पंजीयन

  • यदि किसान भाई के पास इंटरनेट की सुविधा या गूगल चलना जनता है तो, इस लिंक पर जाकर पजियान करवा सकता है https://mkisan.gov.in/hindi/wbreg.aspx |
  • किसान अपने नजदीकी CSC जाकर भी करवा सकता है |
  • इस तरह पजीयन मे किसान के पास व्यक्तिगत विवरण के लिए – नाम, मोबाइल नंबर, राज्य ,जिला, ब्लाक का नाम होना चाहिए |

3 – SMS के द्वारा किसान सूचना पंजीयन – इस दी गई इमेज के अनुसार एसएमएस भेजे सेवा चालू हो जाएगी –

किसान सूचना पंजीयन
किसान सूचना पंजीयन

सरकार का किसान सूचना पंजीकरण में उधेश्य ?

देश के हर किसान को खेती बाड़ी,योजना संबधित जानकारी एसएमएस या कॉल से उपलब्ध करना |
 संदेशों के अलावा और किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के किसान कॉल सेंटर(1800-180-1551) सुविधा देना |
किसानों को पोर्टल के माध्यम से लगातार विकास और संबधित पूछताछ की गुणवत्ता में सुधार लाना है |
किसान अपनी हर समस्या के समाधान के लिए एक स्तर तक पहुचा सके |

किसान सूचना पंजीयन संबधित हेल्पलाइन ?

हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-1551 (toll free)
अधिक जानकारी – किसान सूचना विभाग

ये भी पढ़े :-

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!