[ राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023 ] मिलेंगे 2 लाख का आर्थिक सहयोग | Farmers Schemes in Rajasthan

Last Updated on June 20, 2023 by krishisahara

राजीव गांधी कृषक साथी योजना | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana | राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना क्या है, सहायता राशि

हाल ही में राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना को संज्ञान में लिया है | बढ़ते समय के अनुसार आजकल कृषि कार्य भी जोखिमपूर्ण हो गए है | इस योजना का लाभ किसान दुर्घटना के समय किसान या किसान की मृत्यु के समय परिजनों को मिल सकेगा |

इस योजना के तहत 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार की और से दी जाती है | हालांकि राजस्थान सरकार को इस योजना ज्यादा से ज्यादा लाभ देने में बहुत सारी चुनौतियां हैं, इसमें सबसे बड़ी चुनौती किसानों को समुचित जानकारी न होना –

राजस्थान-मुख्यमंत्री-कृषक-साथी-योजना

कृषक साथी योजना का लाभ उठाने के लिए जानते हैं-पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की पूरी प्रक्रिया आदि के बारे में –

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan –

क्र. म.योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
1.शुरुआत30 अगस्त 1994 /अंतिम संशोधन 2013-14
2.लाभार्थीकिसान, खेतिहर मजदूर, मंडी मजदूर
3.वर्तमान मे प्रक्रियाचालू है
4.सरकारी साइटकृषक साथी योजना 2023
5.आवेदन कहाँ करेंनजदीकी कृषि उपज मंडी समिति में
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना क्या है ?

सरकार की और से किसानों को समर्पित किसान बीमा योजना है | इस योजना के तहत किसानों  के किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर ₹2,00000 तक की आर्थिक सहायता देना है | पहले इस योजना का नाम राजीव गांधी कृषक साथी योजना था जो 2013-14 में नाम बदलकर मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना करके लागू किया है |

हाल ही में अशोक गहलोत सरकार ने इस योजना को पूरी तरह से लागू करने और तुरंत पीड़ित किसान/परिवार का निपटारे करने के आदेश दिए है |

कृषक साथी योजना क्या है

यह योजना राजस्थान के किसानों को जोखिम को लेकर चलाई गई | किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार के पैसे या हर माह पैसे देने की जरूरत नहीं है | किसान के साथ दुर्घटना होने पर इस योजना में आवेदन कर पीड़ित परिवार या किसान लाभ ले सकता है |

राज्य के वित्त कोष’ के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की सहायता राशि दी जाती है |

योजना की हाल ही में हुए संशोधन की PDF – Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023

राजस्थान-मुख्यमंत्री-कृषक-साथी-योजना | राजीव गांधी कृषक साथी योजना | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana rajasthan | कृषक साथी योजना क्या है | राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना | rajasthan kisan yojana | कृषक साथी योजना सहायता राशि

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की पात्रता ?

  • किसान खेत में काम करते समय अंग भंग या फिर किसान की मौत हो जाने पर |
  • खेती से जुड़े किसी भी क्रियाकलाप/ कृषि यंत्र, बिजली, सिंचाई, मंडी में मजदूरी करते समय किसान के साथ या दुर्घटना हो जाए |
  • किसान के साथ हुई दुर्घटना से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज का होना जरूरी है |
  • किसान राजस्थान का निवासी और भूमि का खातादारक/ परिवार से संबधित हो |

कृषक साथी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • हादसे की FIR या क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा बनाई गई हल्का-रिपोर्ट 
  • किसान की मृत्यु की स्थति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • किसान के फोटो
  • पहचान पत्र
  • परिवारकार्ड
  • भूमि कागज
  • बेंक खाता विवरण
  • आदि वर्तमान में मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज

कृषक साथी बीमा योजना मे कैसे करें आवेदन ?

किसान या किसान परिवार के साथ इस प्रकार की दुर्घटना हो जाने पर योजना में मांगी गई सभी प्रक्रियाओ / दस्तावेजों को पूरा करें | राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में आवेदन के लिए अपने गाँव / शहर के नजदीकी कृषि उपज समिति कार्यालय में अपनी दुर्घटना का दावा प्रस्तुत करें |

दुर्घटना घटित की रिपार्ट मंडी कार्यालय मे देने के बाद प्रक्रिया चलती रहेगी, आवश्यकता पड़ने पर पूछताछ और जानकारी मांग सकती है | यह प्रक्रिया अधिकतम 6 माह तक की रहती है, जिसके किसान या पीड़ित परिवार को सहायता राशि दे दी जाती है |

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की विशेषता?

किसान के साथ हुई दुर्घटना से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज का होना जरूरी है, पीड़ित को या उतराधिकारी को 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार की और से दी जाती है |

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना कब शुरू हुई?

राजस्थान सरकार द्वारा 30 अगस्त 1994 / अंतिम संशोधन 2013-14 शुरू की गई थी, जो किसान के साथ दुर्घटना के समय आर्थिक सहायता के रूप में काम करती है |

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि ?

योजना तहत 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार की और से दी जाती है |

यह भी जरुर पढ़े…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!