गुजरात जीरा मंडी रिपोर्ट – जीरा के भाव पहुंचे 22000 के आस-पास जानिए गुजरात का जीरा क्या भाव चल रहा है – cumin market

Last Updated on March 26, 2022 by krishisahara

जीरा मसाला इस बार हो सकता है महंगा, जीरे की नई फसल पहुंचने लगी 20 के पार | बता दे कि जीरे की फसल सर्वाधिक राजस्थान गुजरात में होती है ओर इस बार जीरा बुवाई ओर पैदावार में कम माना जा रहा है | गुजरात के कई जिलों में इस बार जीरा जनवरी-फरवरी में प्रभावित था| बेमौसम-बारिश ओर फ़रवरी बाद चलती हवा ने जीरे का उत्पादन प्रभावित किया है |

गुजरात-जीरा-मंडी-रिपोर्ट
गुजरात-जीरा-मंडी-रिपोर्ट

आइए जानते है गुजरात की मंडियों में मार्च के अंतिम दिनों में जीरा क्या भाव बिका है – 

गुजरात में प्रमुख जीरा आवक मंडिया – 

गुजरात जीरा मंडी रिपोर्ट-

जामनगर – 18610 रूपये \क्विंटल, भावनगर – 18630 रूपये \क्विंटल, अमरेली – 18550 रूपये \क्विंटल, राजकोट – 18580 रूपये \क्विंटल, भेसाण – 18570 रूपये \क्विंटल, मोरबी – 18700 रूपये \क्विंटल, वाकनेर – 18620 रूपये \क्विंटल, उंझा – रूपये \क्विंटल, धोराजी – 18580 रूपये \क्विंटल, चोटिला – 12500 रूपये \क्विंटल, हलवद – 18640 रूपये \क्विंटल, जाम जोधपुर – 18680 रूपये \क्विंटल |

जीरे की फसल को प्रभावित करने वाले कारक ?

पकते समय हवा, पानी, तापमान, मोष्म, कतई का समय आदि |

 सर्वाधिक जीरा का उत्पादन कहां होता है ? 

देश के कुल उत्पादन का लगभग 55 % अकेले राजस्थान में होता है, जिसके बाड़मेर, जैसलमेर, सांचौर, जोधपुर, नागौर, पाली, जालौर जैसे प्रमुख स्थान रखते है |

यह भी पढ़े –

जीरे का भाव – 2022

किसान योजनाए – 2022

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!