[ राजस्थान में गेहूं का भाव Today 14 जुलाई 2024 ] जानिए जोधपुर, कोटा, देवली, अलवर, नागौर मंडियों में गेहूं का रेट | Wheat Price In Rajasthan

Last Updated on July 14, 2024 by krishisahara

राजस्थान में गेहूं का भाव | Wheat price in rajasthan | wheat price in jaipur | jodhpur कोटा देवली अलवर नागौर अनाज मंडी

             नमस्कार किसान और व्यापारी भाइयों राजस्थान की प्रमुख मंडियों में इस बार गेहूं की आवक सामान्य हो सकती है | सरकारी मंडियों और व्यापारियों को गेहूं की नई फसल अच्छे भावों में बिकने की उम्मीद है | इन दिनों भावों की बात करें तो भाव पहले की तुलना में बढ़ती घरेलूँ और विदेशी मांग के चलते चमकते दिखाई दे रहे है |

राजस्थान-में-गेहूं-का-भाव

आइए जानते है राजस्थान की प्रमुख मंडियों में आज गेहूं के मंडी भाव क्या रहे है – 

राजस्थान में गेहूं का भाव आज –

प्रमुख आनज आवक मंडियाँअधिकतम भाव रु / क्विंटल में
अजमेर2650/-
सुमेरपुर2660/-
नागौर अनाज मंडी2450/-के आस-पास
अलवर2690/-
कोटा2630/-
गंगापुर सिटी2650/-
बारां2670/-
jaipur mandi2680/-
निम्बाहेड़ा2690/-
jhunjhunu mandi2680/-
सरस पशु आहारभूमि विकास बैंक
देवली2650/-
udaipur2900/-
बीकानेर2600/-
चिड़ावा2640/-

राजस्थान में गेहूं क्या भाव चल रहा है?

प्रदेश की मंडियों में इन दिनों गेहूं का मंडी भाव 2000 से लेकर अधिकतम 2800 रु/क्विंटल के भाव देखने को मिल रहे है | अनाज की आवक की बात करें तो वर्तमान में नई फसल की आवक अच्छी देखि जा रही है – राजस्थान गेहूं समाचार

राजस्थान में गेहूं का समर्थन मूल्य ?

केंद्र सरकार की और से साल 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल रखे गए है, MSP पर राजस्थान सरकार 125 रूपये का प्रति क्विंटल बोनस देगी, इस प्रकार राजस्थान में 2400 रु प्रति क्विंटल पर गेहूं की सरकारी खरीदी की जा रही है |

राजस्थान में सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन कहां होता है?

राजस्थान में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन में श्रीगंगानगर जिला अपना प्रथम स्थान रखता है जबकि भारत में राजस्थान गेहूं उत्पादन के मामले में चौथे स्थान पर आता है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!