[ सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर 2024 ] जानिए कीमत, फीचर, माइलेज | Sonalika Electric Tractor

Last Updated on January 15, 2024 by krishisahara

Electric Tractor Sonalika | India first electric tractor | new electric tractor price in India | बैटरी से चलने वाला मिनी सोनालिक टाइगर ट्रेक्टर | सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर Price | सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर | सोनालिका ट्रैक्टर की कीमत

देश में हाल ही में बैटरी से चलने वाला ताकतवर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च हुआ है| देश की जानी-मानी कंपनियों में शामिल सोनालिका ट्रैक्टर निर्माता कंपनी अपना बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर लॉन्च किया है| बिना इंजन का यह पूर्ण रूप से बैटरी से चलेगा तथा इसके बेहतर फीचर और खूबियों के साथ डिजाइन किया गया है, बता दे की पिछले साल से मार्केट में आना शुरू हो चुका है | वर्तमान में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू है | 

सोनालिका-इलेक्ट्रिक-ट्रैक्टर

आइए जानते हैं, बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर के फीचर तकनीक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की प्राइस, बैटरी चार्जिंग, पावर और कार्यक्षमता के बारे में – 

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में क्या खास ?

  • सोनालिका कंपनी का कहना है, कि इस ट्रैक्टर में विशेष  मोटर और कंट्रोल सिस्टम यूरोपियन टेक्नोलॉजी पर आधारित काम में लिया गया है |
  • सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में पूरी तरह से डिजिटल मीटर दे रखा है, जिसमें बैटरी का चार्ज प्रतिशत, स्पीड, तकनीकी खराबी आदि को दर्शाएगा |
  • एक बार चार्ज करने पर इस ट्रैक्टर को 8 घंटे तक बराबर खेत में काम लिया जा सकता है |
  • इस ट्रेक्टर को चार्ज करने के लिए किसी विशेष प्रकार की जगह या इलेक्ट्रिक स्टेशन की जरूरत नहीं होती है, इसे सामान्य विद्युत स्रोत से चार्ज किया जा सकता है |
  • यह ट्रैक्टर की बराबर क्षमता का डीजल ट्रैक्टर के बराबर दक्षता से काम करेगा |
  • बैटरी चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तक का समय लगता है और बाद में ऑटोमेटिक रूप से चार्ज होना बंद हो जाता है |
  • कंपनी की और से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में बैटरी कम से कम 5 वर्ष तक अच्छी दक्षता के साथ काम करेगी |
  • new electric tractor price in India 5 लाख से 6 लाख के आस-पास है |

सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के लाभ और फायदे ?

  • यह ट्रैक्टर पर्यावरण के पूर्ण रूप से अनुकूल है तथा इसका जीरो कार्बन उत्सर्जन है|
  • बागवानी की खेती करने वाले किसानों को इसका बहुत सिद्ध साबित होगा क्योंकि बिना पोलूशन के किसी प्रकार से फसल नुकसान नहीं होगा जैसे अंगूर की खेती|
  • बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर का खर्च औसतन 20 से 25 रुपये प्रति घण्टे आएगा, डीजल चलित ट्रेक्टर की तुलना खर्च में 75% तक की कमी देखने को मिलेगी|
  • इस ट्रैक्टर में पार्ट्स की संख्या बहुत ही कम होगी जिससे किसानों को मेंटेनेंस का खर्चा कम होगा तथा कम देखभाल की जरूरत होगी इस समय की बचत होगी|
  • ट्रैक्टर को बागवानी, ग्रीनहाउस और छोटे फार्म हाउस रखने वाले किसान अच्छा लाभ उठा सकते है| 
  • ट्रैक्टर भविष्य में बहुत ही उपयोगी साबित होंगे खेतों में इनवर्टर की तरह काम करेंगे तथा किसान के खेत पर पावर बैंक की तरह ही काम करेगा|
  • मिनी सोनालिक टाइगर ट्रेक्टर पावर चार्जर के द्वारा फास्ट चार्जर जैसी सुविधाएं दी है|
बैटरी-से-चलने-वाला-ट्रैक्टर

इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर का भविष्य ?

  • कंपनी का मानना है, कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों को बहुत लाभदायक होंगे और कंपनी इसके बहुत बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चरिंग करेगी |
  • कम खेती वाले किसान इसका अच्छी तरीके से काम में ले सकते हैं, टाइगर ट्रैक्टर से किसानों का बहुत बड़ा खर्चा कम होगा|
  • देश के लगभग सभी ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां इस प्रकार के ट्रैक्टर बनाएगी और खेती किसानी की लागत को कम करेगी |

Electric Tractor Sonalika के बारे में अधिक जानकारी के लिए – सोनालिक इंडिया

सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

बैटरी से चलने वाला यह ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध हों रहे है सोनालिका का बैटरी ट्रेक्टर 5 लाख से लेकर 6 लाख रु के आस-पास की कीमत बिक रहा है| जबकि बता दें की सामान्य डीजल ट्रैक्टर की कीमत 7 लाख से शुरू होती है |

सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर एक चार्ज में कितना चलता है?

एक बार चार्ज करने पर इस ट्रैक्टर को 8 घंटे तक बराबर खेत में काम लिया जा सकता है बैटरी चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तक का समय लगता है और बाद में ऑटोमेटिक रूप से चार्ज होना बंद हो जाता है |

सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में किस मोटर का उपयोग किया जाता है?

किसान भाइयों सोनालिका के टाइगर ट्रेक्टर में जर्मन डिजाइन हाईट्रैक विद्युत मोटर काम में ली जाती है | जो 24.93 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड के साथ अधिक उर्जा-कुशल, पीक टॉर्क देती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!