[ मिनी रोटावेटर 2023 ] यहाँ जानिए Price list, उपयोग, फीचर, मशीन की कीमत, मिनी रोटावेटर की जानकारी – Mini Rotavator

Last Updated on February 12, 2023 by krishi sahara

मिनी रोटावेटर प्राइस लिस्ट | रोटावेटर कीमत | मिनी रोटावेटर ट्रैक्टर | मिनी ट्रैक्टर रोटावेटर की कीमत | हाथ से चलने वाला रोटावेटर | सबसे अच्छा रोटावेटर | rotawaiter ki kimat | मिनी रोटावेटर मशीन | मिनी रोटावेटर की जानकारी

नमस्कार किसान भाइयों आज के समय खेती खाद-बीज-उर्वरक, सिंचाई के अलावा कृषि यंत्रों पर भी काफी निर्भर हो चुकी है| कृषि यंत्रों की निर्भरता के अनुसार बात करेंगे उपयोगी और बहुत फायदेमंद मिनी रोटावेटर के बारे में- यह एक इस प्रकार की मशीन है कि जो छोटे किसानों की खेती, पहाड़ी क्षेत्रों या उबड़-खाबड़ क्षेत्रों में होने वाली खेती मे ज्यादातर काम आती है |

मिनी-रोटावेटर

मिनी रोटावेटर देश में ज्यादातर सब्जी वाली फसलों, बागवानी और गन्ने की फसलों में ज्यादातर प्रयोग किया जाता है| इस यंत्र से धन, लागत, समय और ऊर्जा आदि की भी बचत होती है| कार्य क्षेत्र और आवश्यकता के अनुसार बनती है जो अलग-अलग पावर क्षमता के अनेक मॉडल में बाजार में मिलती है |

मिनी रोटावेटर क्या है ?

आज की खेती मे यह नया कृषि यंत्र है जिससे खेती-बाड़ी से जुड़े अनेक छोटे-बङे कार्य कर सकते है| इसकी सहायता से खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई-मड़ाई तक बहुत काम कर सकते है|ज्यादा फीचर-सुविधा वाली रोटावेटर से खेत की जुताई, थ्रेसर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन,पंप सेट,निराई, सिंचाई, मड़ाई और ढुलाई आदि काम किया जा सकता है |

बड़ी या तैयार फसल मे मिट्टी की नमी को बनाए रखते हुए सीड बेड बनाने के साथ-साथ जुताई करने और मिट्टी को भुरभुरा कर सकते है| 1 से 1.5 फिट या इससे ज्यादा अंतराल वाली किसी भी फसल मे इसका आसनी से प्रयोग कर सकते है जो उसके मॉडल पर निर्भर करता है |

Rotavator कितने प्रकार के होते है ?

खेती के प्रकार और किसान की आवश्यकता के अनुसार कम्पनीया इसे अनेक सुविधा मे और पावर क्षमता के अनुसार निर्माण करती है- 

ir?t=meeradevi501 21&language=hi IN&l=li2&o=31&a=B07MGLRXGPMini Rotavator के फीचर और उपयोग के बारे मे –

देश की कृषि यंत्र निर्माता अपने उत्पाद के बारे मे नीचे दिए मानकों और फीचर सुविधा के अनुसार बाजार मे उतारती है| नीचे दिया गया डेटा सामान्य मिनी रोटावेटर मे होते है-

कंपनी/ब्रांड का नाममशीन निर्माता कंपनी का नाम
मॉडल का नाम/संख्या
स्पीड गियर के अनुसार
काम करने कुल चौड़ाई /
जुताई की चौड़ाई
सेमी मे
ब्लेड प्रकार अधिकतर L प्रकार की
ब्लेड की संख्या2 से लेकर 60 तक
इंजन पावर HP मे
गियर टाइप
पीटीओ स्पीड
वजन (किलो) मॉडल और उपयोग अनुसार
वारंटी कंपनी पर निभर
सब्सिडी का %राज्य सरकार या केंद्र की कृषि योजना पर निर्भर
उपयोगजैसे – जुताई, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन,
पंप सेट, निराई, मड़ाई आदि |
मिनी-रोटावेटर

देश की प्रमुख मिनी रोटावेटर निर्माता कम्पनीयां ?

  • किर्लोस्कर मिनी रोटावेटर
  • राजा मिनी रोटावेटर
  • Mahindra mini rotavator
  • Sonalika mini rotavator
  • Honda mini rotavator
  • Shaktiman mini rotavator
  • Mini hand rotavator
  • Mini tractor rotavator
  • छोटा रोटावेटर + मिनी ट्रैक्टर
Mini rotavator video

मिनी रोटावेटर कृषि यंत्र के फायदे ?

किसी भी क्षेत्र में साधन हमेशा फायदा ही देता है और बात करें मिनी रोटावेटर की तो कृषि क्षेत्र में इस मशीनरी का बहुत योगदान दिख रहा है और किसानों में इसका आकर्षण ज्यादा है | छोटे किसान अब अपने 4 से 5 हेक्टेयर की भूमि को भी इन्हीं रोटावेटर की सहायता से निराई-गुड़ाई-जुताई करने लग गए हैं –

  • जहां पर बड़ी मशीनों का उपयोग नहीं किया जा सकता वहां इन छोटी-छोटी मशीनों को काम में ले सकते हैं, जिससे मानव श्रम लागत कम आती है |
  • रोटावेटर धान, गेहूं, गन्ना आदि के खेतों मे बचे अवशेष को मिक्सर कर मिट्टी के साथ मिलाना जिससे मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार भी आता है |
  • मशीन की लागत कम होने के कारण छोटे किसान इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं और अपने कम खेती वाली भूमियों को अच्छी दक्षता के साथ अच्छी उपज ले सकते हैं |
  • यह कृषि यंत्र सिंगल और मल्टी स्पीड में उपलब्ध है जिससे फसल और मिट्टी के अनुसार समायोजित किया जा सकता है |
  • सरकार इन मशीनों पर अच्छी सब्सिडी देती है, जिसका सीधा लाभ छोटे किसानों को मिलता है |
  • यह मशीनें छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं को कम और सुविधाओं में विस्तार किया है |
  • बड़ी क्षमता वाली मशीनों के पार्ट्स/पुर्जे चेंज कर या मॉडिफाई कर जुताई, थ्रेसर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन, पंप सेट, निराई, सिंचाई, मड़ाई और ढुलाई आदि का काम भी कर सकते हैं |
  • इस प्रकार की मशीनों को ज्यादातर बागवानी क्षेत्र में, सब्जीयों की खेती में, गन्ने की खेती में अन्य और भी फसलों की खेती में मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा और पौधों की जड़ों पर चढ़ाने का काम बहुत ही कुशलता से कर सकते हैं |
  • तालाब, पोख़र, नदी आदि क्षेत्रों वाले किसान इस मिनी रोटेवर मशीन मे पानी का पंप जोड़कर पानी निकाल सकते है |
  • पावर टिलर काफी मशीन हल्की होने के कारण इसको आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं |
मिनी-रोटावेटर
मिनी रोटावेटर प्राइस लिस्ट

सबसे अच्छा रोटावेटर ?

किर्लोस्कर मिनी रोटावेटर
राजा मिनी रोटावेटर
Mahindra mini rotavator
Sonalika mini rotavator
Honda mini rotavator
Shaktiman mini rotavator
Mini hand rotavator
Mini tractor rotavator
छोटा रोटावेटर + मिनी ट्रैक्टर

मिनी रोटावेटर की कीमत और प्राइस लिस्ट ?

मशीन की पावर क्षमता एवं फीचर के अनुसार मिनी रोटावेटर की कीमत न्यूनतम 10 हजार से लेकर 8 एचपी हाथ से चलने वाला मिनी रोटावेटर की कीमत अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक होती है, जो बिना सब्सिडी की है, यदि इन मशीनों में सब्सिडी की सुविधा मिल जाती है तो यह मशीनें और भी सस्ती आ सकती हैं |

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment