[ टॉप 10 छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं 2023 ] सब्सिडी, कृषि यंत्र, किसान पेंशन, आर्थिक किस्त, कृषि लोन, मुआवजा स्कीम | Top CG Farmers Schemes

Last Updated on June 8, 2023 by krishisahara

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं – प्रिय किसान भाइयों, यदि भी आप छत्तीसगढ़ राज्य के किसान है, तो फिर यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है | इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली टॉप किसान योजनाओ क बारें में विस्तृत बात करेंगे, जो प्रदेश की कृषि को मजबूत और गति प्रदान कर रही है |

राज्य और केंद्र सरकार किसान को आर्थिक और सामाजिक ससक्त करने हेतु, सब्सिडी/अनुदान योजनाए, कृषि यंत्र, किसान पेंशन, आर्थिक किस्त, कृषि लोन, मुआवजा स्कीम का संचालन करती है, जिनका फायदा किसान को लेना चाहिए –

छत्तीसगढ़-में-किसानों-के-लिए-योजनाएं

इस लेख में आप जानोगे, छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना | छत्तीसगढ़ ट्रैक्टर सब्सिडी | कृषि विभाग योजना छत्तीसगढ़ | किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online | कृषि यंत्र सब्सिडी Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ किसानों के लिए सब्सिडी –

छत्तीसगढ़ किसान और कृषि आकड़े और कृषि विकास –

प्रदेश की लगभग 70% जनसंख्या कृषि क्षेत्र पर निर्भर, जिसमें 37.46 लाख कृषक परिवार खेती कार्यों में लगे हुए है | छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख फसलों में धान, उड़द, मक्का, मूंगफली, मूंग और गेहूं, गन्ना और सोयाबीन का अच्छा रकबा माना जाता है | छत्तीसगढ़ प्रदेश के मैदानी क्षेत्र को मध्य भारत का धान का कटोरा भी कहा जाता है |

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि के क्षेत्र में मशीनरी से लेकर उन्नत फसल, कृषि उत्पाद के भाव, पर काम कर रही है, जिससे तेजी से विकास हो सके |

टॉप 10 छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं 2023 –

नीचे दी गई कई किसान योजनाए है, जो कृषि और किसान के लिए नया जीवनदान साबित हो रही है –

छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम –

इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है की छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को आर्थिक सुविधा प्रदान करना है| इस योजना के तहत राज्य किसान एक लाख से लेकर तीन लाख रुपए तक का कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है |

समय पर लोन चुकता करने वाले किसानों को, 4 से 6% तक की सब्सिडी दी जाती है| जिस किसान भाई के खेती की जमीन नाम है, वो किसान भाई इस स्कीम का लाभ ले सकते है, इसके लिए नजदीकी बैंक या कृषि कार्यालय में संपर्क कर आवेदन करें |

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं

पीएम किसान सम्मान निधि छत्तीसगढ़ योजना

यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा संचालित है, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिल रहा है | पीएम किसान सम्मान निधि योजना से प्रत्येक भूमिधारक किसान को सालाना 6 हजार रुपए, 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिया जाता है | छत्तीसगढ़ के किसान भाई जो अभी भी इस योजना का लाभ नहीं लिए- वो PM-Kisan Samman Nidhi की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पंजीयन करा सकते है |

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी 2023

इस योजना को मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र बघेल जी ने किसानों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए इस योजना को लॉन्च किया है| इस योजना के तहत किसानों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ किया जा सकता है | सरकार 16 लाख 70 हजार से अधिक किसानों पर बकाया 6100 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जाएगा |

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं

छत्तीसगढ़ किसान बोनस

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी पर बोनस की घोषणा भी करती है, जिसमें MSP रेट के अलावा बोनस राशी भी किसान के खाते में डाली जाती है | राज्य सरकार ने हाल ही में अब धान के अलावा गन्ने की फसल पर भी किस्तों में बोनस राशि देने की घोषणा की है |

छत्तीसगढ़ किसान पेंशन स्कीम

इस योजना का लाभ के लिए किसान की आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए, और पेंशन 60 वर्ष की उम्र होने पर किसान मानधन योजना के तहत मिलेगी | किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान मानधन पोर्टल कर पंजीयन करा सकता है |

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना –

छत्तीसगढ़ में बागवानी खेती करने वाले किसानों को अब जीरो ब्याज दर पर अधिकतम 3 लाभ रुपये तक का लोन दिया जा रहा है | मत्स्य पालको, मत्स्य समूह या फिर मत्स्य समितियों को भी इस स्कीम मे शामिल कर अल्पकालीन ऋण पर ब्याज दिया जाता है |

तारबंदी योजना छत्तीसगढ़

इस योजना का मुख्य उद्देश्य, किसानों को वित्तीय सहायता के साथ फसलों की सुरक्षा करना है | तारबंदी स्कीम में किसान 400 मीटर तक अपने खेतों में लगवाकर सब्सिडी योजना का फायदा ले सकता है | आवारा पशुओ से अपनी फसलों को बचाने के लिए लागत का 50 % अनुदान देने का प्रावधान इस स्कीम में दिया गया है |

किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online –

इस योजना से किसान भाई सरकारी सहयोग से अपने खेतों में नलकूप/बोरवेल करा सकते है | किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ का मुख्य उद्देश्य, खेत के लिए सिंचाई क्षेत्र के रकबे में वृद्धि करना है| योजना के अंतर्गत किसानों को वर्ग अनुसार अनुदान/सब्सिडी राशी दी जाती है –

किसान वर्गअनुदान राशी सहायता
अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग43000 रु
पिछड़ा वर्ग के किसान को35000 रु
सामान्य वर्ग25000रुअनुदान राशि
छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं

कृषि यंत्र सब्सिडी Chhattisgarh 2023 –

प्रदेश के खेती कार्यों में कृषि यंत्रों की तकनीक को बढ़ावा देने के लिए, हर साल छतीसगढ़ सरकार सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने का मोका देती है | किसान भी अपनी खेती के लिए जरूरी कृषि यंत्र/औजार खरीद सके, इसके लिए आवेदनकर्ता किसान को, उपकरण खरीदने पर 40% से 70% तक की सब्सिडी सरकार की और से दी जाएगी | इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर जानकारी लेकर आवेदन कर सकते है |

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं

छत्तीसगढ़ राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था

प्रदेश का ज्यादातर श्रमक्षेत्र कृषि के क्षेत्र में काफी निर्भर है, जो अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान देता है | कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है | सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के माध्यम से भविष्य में कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों का विकास संभव है |

कृषि विभाग छत्तीसगढ़ ऑफिसियल वेबसाइट ?

कृषि विभाग छत्तीसगढ़ ऑफिसियल वेबसाइट यह है – छत्तीसगढ़ कृषि पोर्टल

छत्तीसगढ़ में कौन कौन सी योजना चल रही है?

वर्तमान मे राज्य में कई किसान योजनाए चल रही है, जिनका लाभ/जानकारी लेकर लाभ लेना चाहिए – छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, छत्तीसगढ़ किसान पेंशन स्कीम, तारबंदी योजना छत्तीसगढ़ और कृषि यंत्र सब्सिडी, नलकूप समृद्धि स्कीम, पीएम निधि योजना, आदि शीर्ष योजनाए है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!