[ पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी 2022 ] इस बार इन किसान को नहीं मिलेगा 2-2 हजार रुपये – PM kisan scheme update

Last Updated on September 28, 2022 by krishisahara

सबसे बड़ा सवाल, पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी- 12वी किस्त का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, केंद्र सरकार किसानों के खातों मे पैसें भेजने शुरू कर दिए है – नवरात्रि के शुरुआती दिनों में ही किसानों को 12वी किस्त का आना शुरू हो गया है|

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में यदि आपने ऑनलाइन पंजीयन नही किया है, तो पहले ऑनलाइन पंजीयन करवा ले| अन्यथा आप 12 वी किस्त का लाभ नही ले पाएंगे|

पीएम-किसान-की-12वीं-किस्त-कब-आएगी

आज के इस लेख हम आपको जानकारी देंगे की पीएम किसान की 12वीं किस्त को लेकर बड़े अपडेट को लेकर – पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? पीएम किसान सम्मान निधि का उद्देश्य क्या है? पीएम किसान सम्मान निधि योजना से क्या लाभ है? इसमें कुल कितनी किस्त आएगी? ऑनलाइन किस्त का स्टेटस कैसे देखे? इन सभी विषयों पर आज हम विस्तार से चर्चा करने वाले है|

PM Kisan Yojana क्या है ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है| इस योजना से सरकार का मुख्य उद्देश्य, किसानों को कृषि के क्षेत्रों में विकास के लिए, समय के साथ आर्थिक मदद करते हुए -हर 4 महीनों मे 2000रु की किस्त खाते मे सीधा डालती है |

इस योजना के तहत किसान परिवारों को सहायता राशि मिलेगी, परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6 हजार रुपए प्रति वर्ष आएंगे, 2 हजार प्रति 4 माह में मिलेंगे| यानी आपको 2-2 हजार की 3 किस्तों में 6 हजार रुपए मिलेंगे|

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022
संबधित विभागकेन्द्रीय कृषि मंत्रालय
वर्तमान प्रक्रियायोजना चालू है
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/
आवेदन करने का प्रकारऑनलाइन / ऑफलाइन
अभी तक कितनी किस्त आ चुकी हैअभी तक 11 किस्त(22000रु) आ चुकी है, 12 वी किस्त भी जल्द ही आने वाली है |

पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी 2022 ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 12 वी किस्त जल्द ही मिलेगी| अभी सरकार ने नवरात्रि के पहले दिन ही यानी 26 सितंबर को किसानों 12वी किस्त देना शुरू कर दिया है|

कुछ किसानों को 12वी किस्त मिल चुकी है परंतु कुछ को अभी तक 12 वी किस्त नही मिली है| 12 वी किस्त के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा|

सरकार की ओर से 12 वी किस्त का प्रोसेस चालू है| यदि आप किस्त चेक करना चाहते है तो आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|

किसान सम्मान निधि स्कीम की अब तक कुल जारी कुल किस्तें ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अभी तक कुल 11 किस्तों मे कुल 22,000 रु मिल चुके है, 12वी किस्त के 2000 रु भी जल्द ही आने वाली है|

इस योजना के तहत आपको एक वर्ष में 6000 रुपए की 3 किस्त 2-2 हजार रुपए की होगी| आपको किस्त आई है या नही, देखने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है |

इन किसानों के 12वी किस्त नहीं आएगी?

जिन किसानों ने सरकार की गाइडलाइन को फॉलो नही किया है, उन किसानों को 12 वी किस्त नही आएगी| क्योंकि सरकार ने सभी किसानों को ई केवाईसी करने की सूचना दी थी|

ई केवाईसी करना आवश्य ही हो गया है, क्योंकि इस योजना का लाभ कई फर्जी किसान बनकर भी स्कीम का फायदा ले रहे थे, इसलिए सरकार ने अपना तरीका बदला, जिसके लिए आपको ई केवाईसी करना अवश्य हुआ था|

पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस 2022 कैसे चेक करें ?

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत यदि आप अपना का स्टेटस देखने के लिए, आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको बैनिफिसियरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इस के बाद आपको अपना आधार नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है|
  • इसके बाद आपके सामने आपका स्टेटस दिखाई देगा|

पीएम किसान के अब तक कुल लाभार्थी ?

पिछली किस्तों के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में करीब 2.85 करोड़ किसान इस योजना के लाभार्थी है| परंतु वर्तमान समय में यह आंकड़ा और भी बढ़ा है|

पीएम स्कीम का लाभ और उधेशय ?

  • इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
  • इसमें पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के मध्य आएगी, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच आएगी और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के मध्य आती है |
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की किसानों को आर्थिक मदद करते हुए कृषि का विकास करना है |
  • इस योजना के मध्यम से किसानों के जीवन स्तर को सुधारने में भी अच्छा साबित होगा|
  • यह दी गई राशि किसान अपनी अगली फसल के लिए खर्च कर सकता है|
  • इसकी वजह से किसान को खेती करने के लिए कोई लोन नही लेना पड़ेगा|

आधार कार्ड से कैसे चेक करें पीएम किसान?

यदि आप आधार कार्ड से किस्त चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| फिर आपको बैनिफिसियरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है| इस के बाद आपको अपना आधार नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है| – आधार से आपकी पूरी लाभार्थी लिस्ट से आप पता लगा सकते है |

पीएम किसान योजना की सरकारी वेबसाइट क्या है ?

सरकार द्वारा देश की सबसे बड़ी किसान योजना के लिए पारदर्शी रूप से एक वेब पोर्टल जारी किया है, जहां किसान घर बैठे सभी प्रकार की प्रोसेस कर सकता है – पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!