[ टॉप मिनी पावर टिलर 2024 ] जानिए सब्सिडी, टिलर मशीन की कीमत, मॉडल, उपयोग | Agriculture Mini Power Tiller

Last Updated on February 27, 2024 by krishisahara

खेती करने के लिए किसानों को कई कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है, छोटे और सामान्य किसानों के लिए एक शानदार और कामगार नया कृषि यंत्र साबित हो रहा है – मिनी पावर टिलर | मिनी पावर टिलर आज के समय खेती के कई काम आसानी और कम समय में कर रहा है | इस यंत्र का उपयोग करके आप कम रकबे वाली खेती-बाड़ी और बागवानी के कार्यों में कर सकते है |

टॉप-मिनी-पावर-टिलर

इस लेख में हम आपको एक ऐसे कृषि यंत्र के बारे में जानकारी देंगे, जो की आपकी खेती को काफी आसान कर देगा | यह मशीन कम बजट में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा |

मिनी पावर टिलर कृषि मशीन क्या है ?

मिनी पावर टिलर कृषि मशीन एक छोटी पावर टिलर मशीन है, जिसकी सहायता से खेतों में पडलिंग, जुताई, खेत को समतल करना, बुआई, रोपाई, खेत में पानी पंप करना, फसल की बुआई और कटाई, फसलों की निंदई-गुड़ाई, खेतो में मैड का निर्माण करना आदि काम किया जा सकता है |

टॉप 10 मिनी पावर टिलर 2024 ?

बाजार में आज के समय खेत में आवश्यकतानुसार, फसलों के प्रकार, बागवानी खेती, HP क्षमता, कंपनी आदि के अनुसार किसान चयन करकें पावर टिलर को खरीद सकते है –

वीएसटी आरटी 65 पावर टिलर –

यह 7 एचपी इंप्लीमेंट पावर है, इसका वजन 109 किलोग्राम तक का होता है | इस मशीन की ईंधन टैंक की क्षमता 3 लीटर से अधिक होती है | इस मशीन की कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास आती है| किसानों में इस मशीन के प्रति बेहतर प्रदर्शन को लेकर काफी विश्वास बना हुआ है |

वीएसटी किसान पावर टिलर –

इस मशीन की जुताई की चौड़ाई 540 मिमी होती है, और यह 150 मिमी गहराई तक जुताई कर सकता है | इसके टैंक की क्षमता 11 लीटर तक की होती है, इस ब्रांड की पावर टिलर काफी अच्छे प्रदर्शन के कारण अच्छी संख्या में हर साल बिकती है |

कुबोटा पीेईएम 140 आईटीडी पावर टिलर –

यह मशीन बहुत ही शक्तिशाली है और उच्च आरपीएम पर लगातार काम करने में सक्षम है | इस मशीन की 80 सेंटीमीटर चौडी जुताई इसके चौड़े होने के कारण होती है | मशीन हेवी ड्यूटी के साथ उच्च पावर के साथ काम करने में सक्षम है – अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें |

केडब्ल्यूएम किर्लोस्कर मेगा टी 12 पावर टिलर –

किर्लोस्कर ब्रांड कृषि क्षेत्र में काफी लंबे समय से अपने बेहतर प्रदर्शन में कामगार है | यह मशीन 12 एचपी इंपीमेंट पावर का होता है | यह मशीन गीली और सूखे भूमि दोनों अनुप्रयोगों के लिए बहुत कामगार मशीन है |

यह भी पढ़ें –

केडब्ल्यूएम किर्लोस्कर मेगा टी 15 पावर टिलर –

उच्च क्षमता और हेवी ड्यूटी के लिए किसान इस मॉडल ब्रांड को चुन सकते है| 2 लाख की आस-पास की कीमत में के एम डब्लू (किर्लोस्कर) मेगा T 15 खरीद कर सकते हैं | 15 एचपी में यह एक सस्ती कीमत, अनेक लाभ/फीचर, सुविधाएँ, बेहतर प्रदर्शन में आती है |

वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर –

यह मशीन 13 एचपी और 2400 आरपीएम रेटेड इंजन के साथ आता है | इसमें 11 लीटर का डीजल टैंक की क्षमता होती है, खेती के हर काम में अच्छा प्रदर्शन है इस मॉडल की पावर 30 HP से भी ज्यादा क्षमता में आता है |

होंडा एफ 300 –

छोटे और सामान्य के लिए बेहतर और विश्वनीय मशीन साबित हो रही है | इस मशीन में दो फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर बॉक्स होता है और इसकी कीमत 70 हजार से 1 लाख रुपए की बीच होती है |

सम्यक एसटी 960 –

इस मशीन में चार स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन और सिंगल क्लच दिया गया है और इसकी अधिकतम स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा है |

पावर टिलर के फीचर्स क्या-क्या होते है ?

  • इस मशीन के साथ कुछ और टूल्स लगाकर इसे और भी उपयोगी बना सकते है |
  • इसका सबसे बेस्ट फीचर यह है, की एक मशीन ही आपके कई अनेक कार्य कर सकती है |
  • इस मशीन का अलग-अलग मॉडल आते है, जिसकी जैसे जरूरत हो वो उस अनुसार आई एस मशीन को ले सकता है |
  • यह मशीन अनेक प्रकार से कार्य करती है| यह खरपतवार, खेतो की जुताई, आदि कार्यों के लिए यह एक अच्छी मशीन है |

मिनी पावर टिलर उपयोग और काम क्या है ?

इस मशीन से हम कृषि के अनेक कार्य कर सकते है हमारे किसान भाईयो आमतौर पर सब्जी की खेती, बागवानी और पहाड़ी क्षेत्रों में खेती करते है ये मशीन इन किसानों के बहुत ही लाभकारी है |

इस मशीन से आप अपने खेत की बुआई, जुताई, रोपाई, खरपतवार जैसे कई कार्य आप इस मशीन के माध्यम से कर सकते है |

पावर टिलर कितने एचपी/HP में आता है ?

मिनी पावर टिलर की अलग-अलग मॉडल में आते है, जैसे की 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7 एचपी, 9 एचपी और 30 एचपी आदि मशीन आती है|

टॉप पावर टिलर बनाने वाली कंपनियां ?

टॉप पावर टिलर बनाने वाली कई कंपनियां है, जैसे की होंडा, वीएसटी, कुबोटा, केएमडब्ल्यू मेगा किलोस्कर, ग्रिव्स कॉटन आदि कंपनी के पावर टिलर बाजार में उपलब्ध है|

मिनी पावर टिलर प्राइस लिस्ट ?

पावर टिलरपावर टिलर की कीमत
महिंद्रा पावर टिलर प्राइस40 हजार से 60 हजार रुपए के आस-पास
7 HP Power Tiller Price75 हजार रुपए के आस-पास
5 HP Power Tiller Price50 हजार रुपए के आस-पास

सबसे सस्ता पावर टिलर है?

सस्ती दरों में कई पावर टीलर उपलब्ध है, आप अपनी आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा एचपी वाले मशीन ले सकते है| सबसे सस्ता पावर टिलर – 10,000 से शुरू होते है|

पावर टिलर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

पावर टिलर पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल सकती है, जिसमें सरकार द्वारा 40 हजार से 75 हजार रुपए तक की मदद की जाती है – टॉप पावर टिलर

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!