[ बाराबंकी मंडी भाव 2024 ] जानिए Barabanki Mandi Bhav Today – बाराबंकी आलू मंडी का भाव | बाराबंकी गेहूं का रेट

Last Updated on March 2, 2024 by krishisahara

बाराबंकी आलू मंडी का भाव | barabanki mandi bajar bhav | बाराबंकी मंडी भाव | Barabanki Mandi Bhav Today

प्रदेश की प्रमुख अनाज मंडियों में इन दिनों फसलों की आवक अच्छी मानी जा रही है | आज आप जानोगे की बाराबंकी मंडी में आवक फसलों भाव जहां रोजाना कई कृषि जिसों की आवक बनी रहती है |

बाराबंकी-मंडी-भाव

बाराबंकी मंडी में नरमा/कॉटन, देशी कपास, चना, ग्वार, सरसों, तिलहन, दलहन, सोयाबीन, धनिया, मसूर, मुंग, मोठ, मूंगफली, आलू, लहसुन, प्याज, गेहूं, जौ, तुवर, मक्का, अरण्डी, जीरा आदि फसलों के ताजा भाव देख सकते है, तो आइए जानते है आज का बाराबंकी मंडी भाव क्या रहा है –

आज बाराबंकी मंडी भाव – सभी भाव रु / क्विंटल में –

बाराबंकी गेहूं का रेट2460/-
मक्का पीली
बाजरा संकर2210/- के आस-पास
जौ (दड़ा)
चावल (तृतीय)2870/-
चावल प्रथम
धान (तृतीय)
बाराबंकी मंडी भाव अनाज

Barabanki sabji mandi rate today –

कटहल कच्चा1050/-
टमाटर पक्का2820/-
फूल गोभी2650/-
बाराबंकी आलू मंडी का भाव1120/-
बंदगोभी1300/-
खीरा2470/-
गर्मी में बाजरा की खेतीभारत में सिंचाई की स्थिति
प्याज (लाल)1130/-
हरी (मिर्च)2910/-
लहसुन5500/-
अदरक12480/-
बैंगन1940/-
सभी भाव रु / क्विंटल

यह भी पढ़ें –

बाराबंकी दलहन फसलों के भाव –

मटर सफेद4900/-
चने की दाल6270/-
उरद (काली)8600/-
अरहर दाल13290/-
चना छोटा5700/-
भाव 02 मार्च 2024 को अपडेट हुए है |

बाराबंकी मंडी फल-फ्रूट्स ऑनलाइन रेट्स –

मुसम्मी / नारंगी4100/-
अनार6430/-
खरबूजा1840/-
बाराबंकी मंडी पपीता का भाव2750/-
केला कच्चा1860/-
केला पक्का3730/-
सेब9790/-
नींबू4820/-

बाराबंकी में गेहूं का क्या रेट है?

पिछली बार गेहूं के निर्यात और उत्पादन आकडा अच्छा देखा गया, जिससे सामान्य गेहूं का भी 3000 रु / क्विंटल का भाव देखा गया, वर्तमान में गेहूं नार्मल रेट पर बिक रहा है – जो 1800 रु / क्विंटल से लेकर अच्छी क्वालिटी का 2650 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास भावों में बिक रहा है |

बाराबंकी में आलू का रेट क्या है?

उत्तरप्रदेश के सभी क्षेत्रों में इस बार आलू की फसल अच्छी देखि गई, लेकिन कोल्ड स्टोरेज और निजी भंडारण की व्यवस्था फुल होने के कारण किसानों को कम भावों में आलू बेचना पड़ा था | वर्तमान में आलू 600 रु/Q से लेकर 1600 रु / क्विंटल के भावों में बिकता नजर आ रहा है – देश की मंडियों में आज आलू भाव

यह भी पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!