[ पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 ] मिलेंगे 9 लाख रुपये, मुर्गी फार्म अनुदान स्कीम | Poultry Farming Loan Scheme

Last Updated on January 6, 2024 by krishisahara

देश की कृषि कई उद्धोग और रोजगार की जननी बनती जा रही है, यदि आप भी पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो यह एक कमाई का अच्छा तरीका है | इसके लिए सरकार आपको पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना के तहत 30% से लेकर अधिकतम 75% अनुदान दे रही है | पोल्ट्री फॉर्म एक ऐसा व्यवसाय है, जिसके उत्पादों की पूरे वर्षभर देश में माग रहती है | पोल्ट्री उत्पादों की ठंड के समय में अच्छी रेट के साथ मांग अधिक बढ़ जाती है |

पोल्ट्री-फार्म-लोन-सब्सिडी
Contents

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी स्कीम क्या है ?

सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है | इन योजना के तहत युवाओं को पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय शुरू करने पर लोन सब्सिडी उपलब्ध कराया जा रहा है| यदि आप पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय शुरू करेंगे तो सरकार आपको 100% खर्च में से 75% रुपए आपको सरकार सब्सिडी देगी और 25% राशि अपनी स्वय जेब से लगानी होती है|

Poultry Farming Loan Scheme –

योजना का नामपोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी स्कीम
उद्देश्यपॉल्ट्री व्यवसाय को बढ़ावा, आय सुधार हेतु
योजना का स्टेटसआवेदन चालू है
योजना के तहत सब्सिडी कितनी मिलेगी30% से लेकर अधिकतम 75% अनुदान
आवेदन कहाँ करेंनजदीकी बैंक
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी

मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा ?

मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित हेतु ब्रायलर प्लस स्कीम के तहत बैंक ऋण प्रदान करती है | कोई भी आम नागरिक/किसान/युवा अपनी पात्रता सुनिश्चित करके किसी भी नजदीकी बैंक में आवेदन कर सकता है बैंक से यह लोन लेने पर, लोन चुकाने की अवधि अधिकतम पाच साल तक होती है |

पोल्ट्री फार्म के लिए पात्रता?

  • लाभार्थी के पास मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक के पास स्वयं की 1 से 3 एकड़ जमीन होना चाहिए |
  • लाभार्थी के पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए |
  • आधार कार्ड होना चाहिए |
  • स्वयं की जमीन के दस्तावेज |

मुर्गीफॉर्म खोलने पर कितना मिलेगा सब्सिडी?

मुर्गीफॉर्म के लिए आवेदनकर्ता को सरकार 75% तक की सब्सिडी देगी और 25% राशि आवेदक को खुद लगानी होगी | इस व्यवसाय को शुरू करने पर बैंक से लागत का 75% जो अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन होगा |

यह भी पढ़े –

मुर्गी फॉर्म खोलने के लाभ ?

  • इस व्यवसाय के द्वारा आप धन कमा कर, आसानी से लोन का भुगतान कर सकते है |
  • घर/खेत पर इस शुरुआती व्यवसाय को शुरू कर बाजार में बढ़ती पॉल्ट्री उत्पादों की मांग की पूर्ति कर सकते है |
  • मुर्गी पालन व्यवसाय की स्थापना से कई रोजगार ओर महगाई को कम किया जा सकता है |
  • पोल्ट्री फॉर्म खोलेने पर आपको सब्सिडी अनुदान मिलेगा, जो आपको आर्थिक रूप से ससक्त करेगा |

पोल्ट्री फार्म कितने प्रकार के होते है?

पोल्ट्री फार्म में आप 3 प्रकार की मुर्गियों का पालन कर सकते है, जिसमे देशी मुर्गी, ब्रायलर मुर्गी और लेयर मुर्गी शामिल है –

देशी मुर्गी :-

देशी मुर्गी अन्य मुर्गियों की तुलना में सबसे सर्वश्रेष्ठ है, इसके अण्डे और मांस दोनों ही गुणकारी होते है और इसका भाव भी अधिक रहता है |

लेयर मुर्गी :-

इस तरह की मुर्गी को अण्डे का उत्पादन देने के लिए तैयार किया जाता है, जो 5 महीने में अण्डे देने शुरू कर देती है| लेयर मुर्गी की आयु केवल 16 माह की ही होती है |

ब्रायलर मुर्गी :-

इस मुर्गी को केवल मांस के लिए पाला जाता है, अन्य मुर्गियों की तुलना में यह कम समय में ही बड़ी हो जाती है इस वजह से यह मुख्य रूप से मांस के लिए इस्तेमाल की जाती है |

पोल्ट्री फार्म पर कुल खर्च और सब्सिडी राशि?

यदि आप नया पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास 4 लाख से 5 लाख रुपए होने चाहिए यदि आपके पास इतने पैसे नही है, तो इसके लिए बैंक से लोन भी ले सकते है | आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन ले सकते है | सरकार की और से आपको कुल खर्च का 75% सब्सिडी मिल जाएगी |

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी

पोल्ट्री फार्म लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज –

1. आवेदन करने के लिए योजना का फॉर्म आवश्यक होना चाहिए|
2.भूमि के दस्तावेज
3.आवेदक आधार कार्ड
4.2 पासपोर्ट साइज फोटो
5.वोटर आईडी
6.पैन कार्ड

पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन आवेदन कैसें करें ?

पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको किसी प्राइवेट या सरकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | बैंक से आप पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो आपको अपके नजदीकी बैंक में जाना होगा और फिर वहा से आप पोल्ट्री फार्म लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

मुर्गी पालन लोन किन बैंको से ले सकते है?

मुर्गी पालन लोन आप प्राइवेट या सरकारी बैंक से ले सकते है यह निम्न है –

  • एचडीएफसी बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • एसबीआई
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • फेडरल बैंक

पोल्ट्री फार्म खोलने और मेनेजमेंट की ट्रेनिंग कहाँ मिलेगी ?

पोल्ट्री फॉर्म कोई भी आम आदमी खोल सकता है, बस उसको थोड़ा सा पोल्ट्री फॉर्म की जानकारी होना चाहिए | फार्म खोलने और मेनेजमेंट की ट्रेनिंग आप नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से भी ले सकते है | आप उस व्यक्ति से भी आइडिया ले सकते है, जिसने आपके क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म खोल रखा है| इसको खेलने के लिए कुछ खास एक्सपीरियंस की आवश्यकता नही होती है |

पोल्ट्री फॉर्म लोन के लिए प्रमुख दस्तावेज ?

पोल्ट्री फॉर्म लोन के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक के पास जमीन के कागजात होना चाहिए|

मुर्गी फार्म अनुदान स्कीम में आवेदन कहाँ कराए ?

ऑनलाइन माध्यम के लिए मुर्गी फार्म अनुदान स्कीम में आवेदन आप किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है या फिर अपने नजदीकी बैंक में जानकर आप ऑफलाइन आवेदन भी कर कर सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!