[ उतरप्रदेश किसान उदय योजना 2024 ] खेतों पर लगेंगे 10 लाख सोलर पंप | UP Kisan Uday Solar Pump

Last Updated on February 16, 2024 by krishisahara

UP kisan uday solar pump Yojana 2024 | उतरप्रदेश फ्री सोलर पंप सेट | यूपी में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है | उतरप्रदेश किसान उदय योजना

उत्तरप्रदेश देश के प्रमुख कृषि प्रधान राज्यों की श्रेणी में आता है, उत्तर प्रदेश सबसे अधिक किसान संख्या वाला राज्य हैं | केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों के लिए समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं आती रहती है, इसके लिए किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए |

किसी भी प्रकार की योजना हो सरकार की यही कोशिश रहती है, कि किसानों को इन योजनाओं का पूरा और सही लाभ मिले | इन योजनाओं में एक उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना जिसको पूरा करने का लक्ष्य था, जो अभी भी चल रहा है –

उतरप्रदेश-किसान-उदय-योजना
उतरप्रदेश किसान उदय योजना

किसान उदय योजना 2024 का उद्देश्य है, कि किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध हो, आय में वृद्धि के साथ राज्य के कृषि उत्पादों की मात्रा में वृद्धि को देखना है |

किसान उदय योजना उत्तर प्रदेश के मुख्य बिन्दु –

क्र. म.मुख्य बिन्दुविवरण
1 .योजना का नाम उतरप्रदेश किसान उदय योजना
2 .लाभार्थी उतरप्रदेश के सभी आवेदक किसान
3 .शुरुआत2017 से
4 .ऑफिसियाल वेबसाइट https://upagriculture.com/Default.aspx
5 .वर्तमान प्रक्रियाचालू है (देखे)
6 .लक्ष्ययोजना के तहत 10 लाख सोलर पंप देना
7 .सम्पर्क / जानकारीजनपद के उप कृषि निर्देशक

सोलर पंप के प्रकार और सब्सिडी की सीमा ?

इस योजना के तहत किसानो को दो प्रकार के सोलर पंप सेट मिलेंगे, जिनमें सब्सिडी का अलग-अलग प्रावधान है |

  • 2 और 3 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 70%तक का अनुदान |
  • 5 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 40 % अनुदान |
उतरप्रदेश-किसान-उदय-योजना
उतरप्रदेश किसान उदय योजना

उतरप्रदेश किसान उदय योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ?

  • भूमि के जरूरी कागज (सिंचित भूमि हो )
  • किसान की फोटो
  • मोबाइल नबर
  • आधार कार्ड

कौन-कौन ले सकता है योजना का लाभ अथवा पात्रता ?

  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी भी सोलर योजना से लगे सोलर पंप वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं दे सकते हैं |
  •  किसान के पास कृषि योग्य भूमि हो तथा  सिंचाई के साथ सिंचित भूमि हो |

Kisan uday yojana registration किसान उदय योजना में ऐसे करें पंजीयन-

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही किसानों को kisan uday yojana official website पर लॉगइन करना होगा | उदय योजना रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा तथा मांगी गई जानकारी ऑप्शन में भरकर सबमिट करना होगा |

उतरप्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

पंजीयन सबमिट होने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिए जाएंगे तथा इस योजना के तहत आपको जल्द ही संपर्क या सूचना दी जाएगी |

यह भी पढ़ें –

किसानों के लिए सरकारी योजना up

Kisan uday yojana का लक्ष्य ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस योजना के तहत राज्य में 2024 तक 10 लाख सोलर पंप सेट बांटने का लक्ष्य रखा था | इसके तहत सरकार हर साल इस योजना के लिए आवेदन मांग कर इस लक्ष्य को पूरा कर रही है |

UP-kisan-uday-solar-pump-Yojana

उतरप्रदेश किसान उदय योजना के अंतर्गत बांटे गए सोलर पंप उत्तर प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होंगे |

उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना की प्रमुख विशेषताएं –

  • योजना के तहत वितरित होने वाले पंप इस तरह से तैयार किए गए हैं, कि कम बिजली उपयोग करके अधिक से अधिक फायदा पहुंचाए |
  •  बांटे गए सोलर पंप का किसी भी प्रकार का खराबी या तकनीकी पर सारा खर्चा वितरण होने वाली कंपनियां उठाएगी यानी पंप लगने के बाद सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी |
  • योजना से सरकार उम्मीद लगा रही है कि राज्य की फसल के उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों को भी लाभ प्रदान होगा |
  • 2017 से हर साल इस योजना में राज्य सरकार ने ₹70करोड़ रुपये का बजट पास किया जा रहा है |
  • इन सोलर पंपों में यह भी विशेषता दी गई है, कि किसान अपने मोबाइल से इनको कहीं पर भी बेठकर ऑपरेट कर सकते हैं |

Kisan uday yojana up के बारें में अधिक जानकारी ?

अपने क्षेत्र  के लगने वाले जनपद के उप कृषि निर्देशक से संपर्क कर सकते है | और साथ ही सरकार द्वारा इस योजना से संबधित प्रदर्शिता बनाए रखने के लिए यह पोर्टल जारी किया है –  उदय पंप वितरण योजना

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें –  7235090578, 7235090574 (1800-180-1551)

यूपी में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है?

किसान भाई इस सोलर पंप स्कीम से अपनी पात्रता के अनुसार न्यूनतम 40% से लेकर अधिकतम 70% तक की लागत सब्सिडी का लाभ ले सकते है |

कुसुम सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश ऑफिसियल वेबसाइट ?

प्रदेश सरकार ने किसानों को पारदर्शी रूप से सुविधा मिले, इसके लिए सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें घर बैठे आवेदन और हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!