Kisan Credit Card 2023 | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं सम्पूर्ण जानकारी –

Last Updated on February 17, 2023 by krishi sahara

kisan credit card apply online | kisan credit card status | kisan credit card helpline number | kcc loan interest rate 2023 | kisan credit card in hindi

KCC क्या है kisan credit card details in hindi किसान क्रेडिट कार्ड योजना kisan credit card yojana 2023-24 नाबार्ड व भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1998 मे शुरू की गई थी किसानों को बैंकों द्वारा एक आसान लोन लेने के लिए किसानों को उनकी भूमि के के आधार पर kcc जारी करने के लिए शुरू की गई थी ताकि किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक, जेसे कृषि समानों को आसानी से खरीद सके |

kisan-credit-card

सरकार बैंक से आसान लोन के रूप मे किसान को सहायता देने के लिए एक कार्ड बनवाती है, जिसे हमं किसान क्रेडिट कार्ड कहते है इस कार्ड के द्वारा किसान लोन लेकर खेत मे पानी, बुआई, खाद, बीज, कीटनाशक दवाईया आदि मे पेसो की जरूरत को पूरा करने के लिए भारत सरकार यह किसान क्रेडिट कार्ड बनवाती है |

Contents hide


किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का उद्देश्य (kisan credit card kyo jaruri hai) ?

  • भारत के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भारत सरकार जोर-शोर से प्रयास कर रही है, जिसमे किसान क्रेडिट कार्ड की महत्वपूण भूमिका है |
  • देश के अन्नदाता को समय पर आसान ऋण प्रदान करने के लिए सरकार अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना चाहती है |

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के प्रकार व लोन की रकम (kisan credit card loan type) ?

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिया जाने वाला लोन दो प्रकार के होते है –

  1. फ़सली ऋण-
  2. मियादी ऋण /टर्म लोन-
  • फ़सली ऋण – इसके तहत किसान 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकता है इसकी ब्याज दर 7% होती है
  • मियादी ऋण/टर्म ऋण – इसमे किसान 3 लाख से उपर तक ऋण ले सकता है और साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख से ऊपर दिया गया लोन मियादी लोन कहलाता हैं |
  • इस लोन की ऋण सीमा kisan credit card loan limit उस बैंक पर निर्भर करता है की वो आपको कितना दे सकता है |
  • टर्म लोन की ब्याज दर व कोई भी छूट बैंक पर निर्भर करती है, सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है

किसान क्रेडिट पर ब्याज दर क्या है (kisan credit card interest rate) ?

  • एक वर्ष के लिए या चुकाने की दिनाक तक जो भी पहले हो, उसमे कुल लोन का 7% वार्षिक साधारण ब्याज दर से वसूला जाएगा जिसमे लगभग 3% सरकार प्रदान करती है |
  • अतः आपको साल मे 4% ब्याज दर ही चुकाना पड़ता है |
  • यह ब्याज दर सभी बेंकों मे समान होता है |
  • यदि देय तिथियों के अंदर चुकोती नहीं किया जाता है तो इस मामले मे किसान को कार्ड दर [यानि 7%] ब्याज लागू किया जाता है, इसे चुकोती ब्याज दर कहते है |
  • देय तिथि के बाद छमाही अंतराल पर चुकोती ब्याज लगाया जाता है |

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (kisan credit card yojana documents) ?

किसान भाइयों अगर आपको किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना है तो आपको निम्न documents की आवश्यकता पड़ेगी जिनमे ये है –

  1. I d पूर्फ [आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटरकार्ड] कोई एक |
  2. किसान की खुद की फोंटो [पासपोर्ट साइज]
  3. खसरे की नकल [पटवारी से सत्यापित]
  4. B-I की नकल [पटवारी से सत्यापित]
  5. नक्से की नकल [पटवारी से सत्यापित]
  6. भू-स्वामी घोषणा पत्र [ पटवारी से सत्यापित]
  7. सिचाई प्रमाण पत्र [पटवारी से सत्यापित]
  8. लोन पुस्तिका [बैंक द्वारा]
  9. कागजात फाइल [स्टेसनरी दुकान]

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ (kisan credit card ke benefits) –

  • इस लोन की खास बात यह है की इस लोन को कोई भी किसान सरल व आसानी से लोन ले सकता है |
  • किसान चाहे वह पढ़ा लिखा या अशिक्षित हो लाभ ले सकता है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड के साथ किसान को दुर्घटना बीमा भी मिलता है |
  • खेत पर काम करते समय किसान की मृत्यु होने पर 50,000 व विकलांग होने पर 25,000 रुपये का कवर पेकेज मिलता है |
  • इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान को फसल बीमा भी दिया जाता है |
  • भारत के किसी भी हिस्से मे रहने वाला किसान इस योजना का लाभ ले सकता है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिकतम 3 लाख रुपये का मिल जाता है लोन |
  • 1 लाख 60,000 हजार तक कोई भी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं |
  • किसी कारणवश फसल खराब या अकाल की स्थिति मे लगने वाले ब्याज की दर घट जाती है |

किसान क्रेडिट कार्ड कहा से बनवाए (kisan credit card apply kese kre) ?

  • किसान भाई भारत के किसी भी सरकारी या निजी बेंक से बहुत ही आसानी से बनावा सकते है |
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकते हो |
  • बैंक से यह वर्ष मे कभी भी आप आवेदन कर सकते है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप online भी आवेदन कर सकते है |

किसान क्रेडिट कार्ड कितने दिनों मे बन जाता है (kisan credit card complete time period) ?


इस बात की जानकारी आपको 2 बातों पर निर्भर करती है की अपने आवेदन किस प्रकार से किया है -अनलाइन या ऑफलाइन इस बारे मे हम आप को दोनों तरीकों से बताते है kisan credit card full details –

1. offline (kisan credit card form)

  • आवेदन फार्म(फार्म डाउनलोड करे ) भरके आपको अपने नजदीकी बेंक शाखा मै जमा करावे |
  • किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म भरने के बाद बेंक आपके पूरी फाइल की जाँच करेगा |
  • यदि कोई कमी होगी तो 6-7 दिन मे आपसे कॉल करके कागज या जानकारी मग लेंगे |
  • बैंक एक बार पूर्ण रूप से दस्तावेजों को स्वीकार कर लेने के बाद 10-15 दिन मे आपका किसान क्रेडिट कार्ड लोन अप्रूव हो जाएगा |
  • अप्रूव होने पर आप अपने किसान क्रेडिट खाते मे जाकर जाँच कर ले |

2. kisan credit card apply online

  • आपने online आवेदन किया है तो किसान क्रेडिट कार्ड फार्म सबमिट होने के बाद बैंक आपकी योग्यता की जाँच करेगा |
  • अगर कमी होने पर कॉल के सूचित करेगा |
  • और यह जाँच सबमिट होने के अगले 7 दिन [कार्यकारी दिवस] मे होगी |
  • जाँच स्वीकार होने के के बाद बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रक्रिया स्टार्ट कर देगा |
  • और आवेदन करने के बाद आपको एक पावती [आवेदन का सम्पूर्ण डेटा] मिलेगी जिस पर आपका आवेदन नंबर [application number] लिखा होगा जिससे आप किसान क्रेडिट कार्ड side पर kisan credit card status चेक कर सकते है |
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के 10-15 दिन मे किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि आपके खाते मे भेज दी जाएगी |

किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता/किसान क्रेडिट कार्ड की समय सीमा (velidity of kisan credit card) ?

  • किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा अवधि 5 साल की होती है
  • आपको बेंक 5 साल तक ऋण दे सकते है बाद मे नविनिकरण (kisan credit card new update) करना होता है |
  • एक बार लोन लेकर 5 साल तक चुकता नहीं करने पर बेंक भूमि वसूली का आदेश दे सकता है |

किसान कार्ड कौन कौन बनावा सकता है (kisan credit card eligibility) ?

  • किसान क्रेडिट कार्ड वो आदमी बनवा सकता है जो खेती बाड़ी, कृषि गतिविधियों मे लगा हो |
  • आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष तक का किसान किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है |
  • यदि कोई किसान 60 वर्ष से अधिक की आयु मे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है |
  • 60 वर्ष के किसान है तो उसके उतरदिकारी को भी जोड़कर सह-आवेदक बनना पड़ेगा |

किसान क्रेडिट कार्ड मे हुए वर्तमान परिवर्तन (kisan credit card new update) –

  • सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्यों मे अब किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन एव मछलीपालन भी शामिल है |
  • पशुपालन और मछली पालन के लिए भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण प्रदान करेगी |
  • पशुपालन व मछली पालन के लिए 2-2 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • कृषि [खेती-बाड़ी] के लिए 3 लाख तक का ऋण ले सकते है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पारदर्शिता (kisan credit card check) ?

  • भारत सरकार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना को पारदर्शी बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है |
  • अगर आपको कोई बेंक से लोन लेने के लिए कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है हो तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर समाधान पा सकते है |
  • भारत सरकार किसानों को आसानी से अधिक से अधिक kcc लाभ पहुचाने का प्रयास कर रही है |
  • कृषि मंत्रालय देश के किसानों के लिए 2023 तक 14 करोड़ कार्ड का लक्ष्य रखा है |

किसान क्रेडिट कार्ड संबधित शिकायत टोलफ्री नंबर (kisan credit card helpline number) –

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अधिकारी से संपर्क करें
PM kisan helpline number– 155261/1800115526
Toll free no. : – – 011-23381092
किसान शिकायत नंबर : – -18001801551

Not:- तो आप इस लेख को पढ़कर जान गए होंगे की kisan credit card yojana kya hai, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन ,ब्याज दर ,नियम शर्ते ,लाभ आदि के बारे मे | यदि आपको इस योजना के बारे मे कोई जानकारी ,कमी ,या परेशानी हो तो कमेन्ट कर सकते है ,अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए सरकारी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बात कर सकते है |
जानकारी अच्छी लगी तो किसान भाइयों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे –

जय किसान ,जय हिन्द

एक एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?

यदि कोई किसान KCC लोन लेना चाहता है तो उसे एक एकड़ पर लगभग 30,000 रुपये दिए जाते है |

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?

एक वर्ष के लिए या चुकाने की दिनाक तक जो भी पहले हो, उसमे कुल लोन का 7% वार्षिक साधारण ब्याज दर से वसूला जाएगा जिसमे लगभग 3% सरकार प्रदान करती है अतः आपको साल मे 4% ब्याज दर ही चुकाना पड़ता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!