[ कपिला पशु आहार 2023 ] यहाँ जानिए कपिला पशु आहार की कीमत, प्राइस, फायदे, कांटेक्ट नंबर, एजेंसी के बारे मे पूरी जानकारी – Kapila Pashu Aahar

Last Updated on December 25, 2022 by krishi sahara

देश मे शीर्ष पशु खल/आहार निर्माता कंपनीयो मे शामिल- कपिला पशु आहार भी है, जो हर रोज लगभग 1600 मैट्रिक टन पशु आहार का निर्माण करती है| देशभर मे पशुपालन किसानों का भरोसेमंद ब्रांड जिसकी देशभर में 800 से अधिक कपिला पशु आहार डिलरशीप/डिस्ट्रीब्यूशन – एजेंसीया है |

कपिला-पशु-आहार

कपिला कंपनी के पंजाब और उत्तर प्रदेश राज्यो में 3-3 बड़े-बड़े स्वचालित निर्माण के प्लांट है आइए जानते है कपिला पशु आहार से जुड़ी पूरी जानकारी –

कपिला पशु आहार company क्या है/कपिला पशु आहार की जानकारी ?

मुख्य कार्यालय कानपुर में स्थित है कपिला company का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता मे दुधारू जानवरों के लिए क्वालिटी आहार/खल बनाना है| इन पशु आहार मे खनिज, विटामिन और फास्फोरस,कैल्शियम, प्रोटीन, द्वारा उच्च गुणवत्ता मे शामिल है |

पशुओं के अच्छे पोषण विकास के लिए कपिला पशु आहार को बनाया और बेचा जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है यह प्रमुख रूप से गाय, भैंस, बकरी, भेड़, आदि दुधारू पशुओं में दुध की क्षमता (मात्रा) को बढाने के साथ पशुओं की प्रतिवर्ष प्रजनन और उम्र भी बढती है |

कपिला पशु आहार प्राइस 2023 ?

वर्तमान समय मे कपिला के अनेक पशु आहार के ब्रांड है जो बाजार मे उपलब्ध है जिनकी क्वालिटी और भाव अलग-अलग मे इस प्रकार है – kapila cattle feed price list

Kapila Buffalo Special – बफेलो स्पेशल
Kapila dairy special -by pass
Uttam pallet- super brand 850/bag
kapila pashu aahar price 1010 kg250/bag
kapila pashu aahar price 50 kg1000/bag
Santulit pallet-balance या Uttam pallet -balance
Kapila hi pro
kapila milkomore pashu aahar

कपिला पशु आहार के टॉप ब्राण्ड की पूरी जानकारी –

कपिल के सभी ब्रांड स्वाद बेहतर, दुग्ध क्षमता और वसा (fett) को बढ़ता है यह अलग-अलग पेकिंग में उपलब्ध हैं जिन्हें विशेष आवश्यकता की पूर्ति के अनुसार तैयार किया गया है जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद कर उपयोग में ले सकते हैं |

Kapila Buffalo Special

  • वजन – 25 किग्रा बैग और 50 किग्रा बैग, बाजार मे उपलब्ध है |
  • बफेलो स्पेशल एक ऐसा पशु आहार है जिसमें प्राकृतिक दूध के लिए मूल रूप से वसा और प्रोटीन के स्त्रोत को संग्रहित किया जाता है |
  • Buffalo special में पशुओ मे जरूरी पोषक तत्वो की भरपूर मात्रा है |
  • बफेलो स्पेशल आहार उत्पाद की किमत भी बहुत कम है, मार्केट में उपलब्ध अन्य पशु पोषण के मुकाबले में जो सभी किसानों को उचित रेट में मिल जाता है |

Kapila dairy special -by pass

  • वसा और प्रोटीन को बढाने के लिए इस पशु पोषण में प्रोटीन और वसा की मात्रा को खनिज और प्राकृतिक रूप में लिया गया है |
  • dairy special में फेट की मात्रा 3.5 प्रतिशत और क्रूड-प्रोटीन और अन्य खनिजों की मात्रा 22 से 25 प्रतिशत आती है |
  • विदेशी नस्ल की सभी तरह की गायो के लिए कपिला पशु आहार का dairy special ब्रांड बहुत ही अच्छा माना गया है |
  • कपिल डेयरी स्पेशल आहार, दूध की अधिक मात्रा लेने के लिए पशु आहार को डेयरी वालो के लिए बहुत ही अच्छा उत्पाद है |

Uttam pallet- super brand

  • यह पशु आहार 10 किग्रा दूध देने वाले पशुओ के लिए बनाया गया है इसमें फेट की मात्रा – 2.5 प्रतिशत और क्रूड प्रोटीन की मात्रा 18 से 20 प्रतिशत के साथ 75 प्रतिशत पाचन आहार होता है |
  • Uttam pallet-super ब्रांड भारतीय देशी पशुओं के लिए बहुत ही अच्छा है |
  • इसे भारतीय पशुपालक और डेयरी पालन करने वाले के लिए विशेष तैयार किया गया है जिससे भारतीय किसानों को अधिक लाभ मिल सके|
कपिला-पशु-आहार

Santulit pallet-balance या Uttam pallet -balance –

  • यह पशु उत्पाद ISI मानक के अनुसार बनाया गया है जिसमें क्रूड प्रोटीन -16 से 18 %, फेट 2 %, कैल्शियम -8 %, फास्फोरस – 5 %, और पाचन तत्व – 70 %, बाकि में अन्य खनिज और विटामिन तत्व भी शामिल है |

Kapila hi pro –

  • यह उत्पाद पूरी तरह natural उत्पाद से बना होता है इस आहार में अच्छी मात्रा में प्रोटीन और वसा होती है जिसकी मात्रा (24% और 4%) जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मनको के अनुरूप है |
  • यह आहार सभी तरह के पशुओं की दूध की मात्रा बढाने में और पशुओ को स्वास्थ्य रखने में सहायक है |

कपिला पशु आहार के फायदे ?

  • कपिला पशु आहार से पशुओ की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है |
  • पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होने से समय पर पशु गाभिण होता है और हर साल एक बच्चे की प्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त होता है |
  • पशुओ मे रोगप्रतिरोधक क्षमता मे वृद्धि और पशु सालभर बीमारियों से दुर रहता है |
  • पशुओ को इस आहार के खिलाने से दुध उत्पादन, फैट व SNF मान में बढोतरी होती है |
  • कपिल के सभी उत्पाद उचित मानकों के अनुरूप होने के कारण इसका कोई दुष्प्र्भाव भी नहीं है |

कपिला पशु आहार डिलरशीप/डिस्ट्रीब्यूशन कैसे लेवे ?

व्यापार की दृष्टि से देखे तो कपिला पशु आहार की डीलरशिप लेकर आप गांव या नजदीकी शहर में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं| डिलरशीप/डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कपिल कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन/अप्लाई या फिर नीचे दिए गए नंबरों से आप संपर्क कर कंपनी कई प्रकार के प्रोडेक्ट की डिलरशीप ले सकते है |

वर्तमान मे 800 से ज्यादा कपिला पशु आहार एजेंसी/डिस्ट्रीब्यूटर है जो कपिल के प्रोडेक्ट पशुपालकों और ग्रामीण एव शहरी उपभोक्ताओ को उत्पाद पहुँचाने का काम करते है, अच्छी कामई कर रहे है |

कपिला पशु आहार कहाँ मिलेगा ?

न्यूनतम मूल्य पर समस्त कपिला पशु आहार केन्द्रो पर कपिला के सभी ब्रांड मिल जाते हैं या फिर अपने नजदीकी पशु आहार की दुकान से संपर्क/खरीद सकते हैं |

ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आजकल बहुत सारे पोर्टल साइट है जहा से आप उचित कीमत पर कपिला पशु आहार के प्रोडेक्ट खरीद सकते हैं जैसे indiamart

कपिला पशु आहार कांटेक्ट नंबर ?

Kapila Krishi Udhyog LtdRk Nagar, Gt Road, Kanpur (U.P.) India
-mo. no : +91-5122540021
-Enquiry Number : 8009906915 / 16
Email id :

[email protected],

[email protected]
kapila pashu aahar official website –https://www.kapilacattlefeed.com/
कांटेक्ट नंबर –76698-80880

कपिला पशु आहार की कीमत 50 kg?

कपिला पशु आहार कीमत की बात करें तो 50 kg का बैग ऑनलाइन लगभग 1000 रुपये के आस-पास मिलता है |

कपिला पशु आहार हेल्पलाइन नंबर?

कपिला पशु आहार की डीलरशिप या कोई शिकायत को लेकर आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप 76698-80880 इन नंबरों पर बात करें |

यह भी जरुर पढ़े…

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!