[ उतरप्रदेश गन्ना पर्ची कैसे देखें 2024 ] जानिए ई गन्ना एप पर पर्ची कैसे देखें | E-Ganna Parchi Calendar

Last Updated on February 21, 2024 by krishisahara

यूपी सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया – ई गन्ना ऐप यह किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है | किसान साथियों इस लेख के माध्यम से आप जानोगे – गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 की कितनी प्रतियां है, कितना भुगतान हो चुका है, गन्ने का कितना मात्रा है, सब तरह से आप गन्ना कैलेंडर देख सकते हैं | आइये जानते है, उतरप्रदेश गन्ना पर्ची कैसे देखें और एप्प को लेकर सम्पूर्ण जानकारी के बारें में –

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर मुख्य बिंदु –

क्र. म.महत्वपूर्ण बिंदुविवरण
1 .गन्ना पर्ची कैसे देखें सरकारी वेबसाइटwww.caneup.in
2 .ई गन्ना एप यूपी गन्ना पर्ची एप्स
3 .पिछला गन्ना भुगतान UPबकाया भुगतान UP
4 .अब तक कुल गन्ना भुगतानराज्य के 58% किसानों का

कैलेंडर 2024 गन्ना पर्ची कैसे देखें ?

किसान को अपना गन्ना पर्ची कलेंडर देखने के लिए निम्न स्टेप पूरे करने होंगे, जो एक-एक करके है –

  • सर्वप्रथम किसान को अपने क्रोम ब्राउजर में caneup.in या अभी इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • ब्राउज़र के प्रथम पेज इस प्रकार खुलेगा, जिसमें किसान को – “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें” इस ऑप्शन पर किसान को क्लिक करना होगा |
गन्ना-पर्ची-कैसे-देखें
  • क्लिक करने के बाद अब किसान के पास नीचे दिए प्रकार का पेज खुल जाएगा, जिसमें कैप्चर दिए होंगे वह कैप्टन डालना होगा |
गन्ना-पर्ची-कैसे-देखें
गन्ना पर्ची कैसे देखें
  • कैप्चर डालने के बाद किसान को अपनी जानकारी भरनी होगी | जानकारी में सर्वप्रथम किसान को अपना जिला /डिस्टिक चयन करना होगा, 2 फैक्ट्री सेलेक्ट करना है, 3 अब अपना गांव/ विलेज सेलेक्ट करना है, 4 अपना नाम सेलेक्ट करना होगा |

यह भी पढ़ें –

गन्ना-पर्ची-कैसे-देखें
गन्ना पर्ची कैसे देखें
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब किसान के पास एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें किसान के सभी प्रकार की जानकारी होगी | जिसमें नाम पिता का नाम, विलेज, सेंटर नेम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, टोटल गन्ना अपना चेक, मेंबरशिप आदि | 
गन्ना-पर्ची-कैसे-देखें
  • नीचे ऑप्शन दिया हुआ रहेगा – जिसमें डेटा सर्वे, पहले का कैलेंडर, गन्ना कैलेंडर, गन्ना तोल, गत वर्ष गन्ना तौल आदि की जानकारी किसान देख सकता है, जो जानकारी लेनी है उसे ऑप्शन पर क्लिक करें और उसमें पूरी जानकारी खोल कर आ जाएगी |
  • उतरप्रदेश गन्ना पर्ची कैसे देखें 2024 यह बताया गया था, यदि आपको वीडियो मे देखना है तो नीचे वीडियो देखे –

गन्ना पर्ची एप्स कौनसा है और कैसे डाउनलोड करें ?

किसानों को गन्ना भुगतान, गन्ना रेट, गन्ना मंडियों, गन्ना का आयात-निर्यात भाव आदि के बारे में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार ने हाल ही में ई-गन्ना नाम से ऐप लॉन्च किया है | किसान अपने मोबाइल पर नवीनतम जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर से ई गन्ना मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं |

गन्ना पर्ची एप्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- एप्स डाउनलोड करें

गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से संबधित टोल फ्री नंबर ?

उतरप्रदेश के किसान भाई गन्ना पर्ची कलेंडर से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत/ पूछताछ के लिए सरकार ने पोर्टल के साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किए है, जिन पर किसान संपर्क कर सकता है |

  • 1800-121-3203
  • 1800-103-5823

यूपी में गन्ना का भुगतान कैसे होता है?

प्रदेश के गन्ना विभाग ने गन्ना किसानों की कई प्रकार की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए, DBT भुगतान, गन्ना खरीदी स्टेटस, फसल का पूरा विवरण, गन्ना भुगतान की 15 दिन की समयावधि आदि, लेकिन चीनी मिलों की लापरवाही और चीनी उद्धोग में तेजी-मंदी के चलते DBT में देरी देखने को मिलती है |

गन्ना पर्ची कैसे देखें app?

गन्ना पर्ची एप्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- एप्स डाउनलोड करें App

यह भी जरुर पढ़ें –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!