हम जानते ही की वर्तमान समय में हमारा भारत देश तकनीकी क्षेत्र में कितना आगे बढ़ गया है, इसके चलते किसान भाईयो को भी खेती के कार्य मशीनों से करवाना चाहिए, इससे आपका कार्य जल्दी और कम समय में हो जाएगा |
![[ हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी 2023 ] स्कीम में आवश्यक दस्तावेज, आवेदन, सब्सिडी यंत्रों की लिस्ट | Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana 1 हरियाणा-कृषि-यंत्र-सब्सिडी](http://krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/09/%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A3%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A4%BF-%E0%A4%AF%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%A1%E0%A5%80.jpeg)
जो सीमान्त एव गरीब किसान है, वो खेती करने हेतु मशीन नही खरीद खरीद पा रहे, उनके लिए कृषि एवं कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के मध्यम से कृषि यंत्र ( मशीनों ) पर भी छूट दी जा रही है, ताकि गरीब ओर सीमान्त किसान भी इसे खरीद सके |
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे –
हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है ?
योजना का नाम | हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 |
आवेदन कैसे करें | योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सभी किसान |
सब्सिडी का प्रतिशत/राशि | 40% से 50% तक का सब्सिडी मिलेगी |
उधेशय | किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी देना |
आवेदन की तिथि | – |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.agriharyana.gov.in/ |
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान वाले सब्सिडी यंत्रों की सूची –
- रोटावेटर
- ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर
- राइस ड्रायर
- हे रैक
- रिप्पर बाइंडर
- मोबाइल श्रेडर
- फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर
- लेजर लैंड लेवलर
- पैडी ट्रांसप्लांटर
- स्ट्रा बलर
हरियाणा️ कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची ?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- खरीदी यंत्र की मान्य आरसी
- बैंक खाता
- पटवारी की रिपोर्ट
- जैसे आदि दस्तवेजो की जरूरत पड़ सकती है |
योजना के तहत कौन-कौन कर सकते है आवेदन पात्रता ?
- हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 का लाभ लेने के लिए या फिर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए |
- आवेदन हेतु आवेदक के पास अपनी निजी जमीन होनी चाहिए |
- आवेदक हरियाणा राज्य का किसान होना चाहिए |
- इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के किसानों को केवल एक बार मिलेगा, एक से अधिक बार नही मिलेगा |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अपने आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए |
हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
- हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- इस नए पेज में आपको योजना का चयन करना है और टू अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे, फिर अंत में आपको सबमिट कर देना है |
- इस प्रकार आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है |
- ध्यान रखे किसान भाइयों सर्वर डाउन ओर योजना की तारीख खत्म होने के बाद आवेदन पोर्टल नहीं से नहीं किया जा सकता है |
हरियाणा में ट्रैक्टर पर कितनी सब्सिडी है?
यदि किसान इस योजना के तहत आवेदन करता है, आवेदन मे पात्रता के अनुसार अधिकतम 50 hp तक के ट्रैक्टर पर लागत का 40 से 50 % सब्सिडी का लाभ ले सकता है |
हरियाणा कृषि यंत्र स्कीम हेतू टोल फ्री नंबर ?
विभाग द्वारा किसानों को योजना मे हो रही किसी भी प्रकार की दिक्कत/परेशानी को लेकर एक टोल फ्री संपर्क नंबर जारी किया है –
Toll Free :- 1800 180 2117
Farmers SMS number :- 09915862026
Phone number :- 0172-2571553, 0172-2571544
Email :- agriharyana2009@ gmail. com
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान वाले सब्सिडी यंत्रों की सूची?
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान वाले सब्सिडी यंत्रों की सूची यह है – रोटावेटर, ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर, राइस ड्रायर, हे रैक, रिप्पर बाइंडर, लेजर लैंड लेवलर, पैडी ट्रांसप्लांटर, स्ट्रा बलर जैसे आदि यंत्रों पर सब्सिडी स्कीम लागू है |
यह भी जरूर पढ़े….