[ मध्यप्रदेश में गेहूं का भाव 2023 ] जानिए आज का मध्य प्रदेश की मंडी भाव-दैनिक | Madhya Pradesh Wheat Rate Today

Gehu price today mp | एमपी गेहूं का रेट | MP Gehu Rate मध्यप्रदेश में गेहूं का भाव | Madhya Pradesh Wheat Rate Today

नमस्कार किसान और व्यापारी भाइयों बात करेंगे, मध्य प्रदेश की अनाज मंडियों में इन दिनों गेहूं के क्या भाव चल रहे है और आगे क्या तेजी- मंदी रहने वाली है | विदेश में गेहूं के निर्यात पर रोक के कारण किसानों और व्यापारियों को एक झटका लगा है, जिससे गेहूं के भाव बढने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है| वर्तमान में राज्य की सभी मंडियों में गेहूं के भाव पिछले साल के मुकाबले कम होते नजर आ रहे है, जो आस-पास के राज्य के व्यापारी, विदेश में गेहूं निर्यात पर रोक और केवल घरेलू मांग के चलते बताया जा रहा है |

मध्यप्रदेश-में-गेहूं-का-भाव

इस बार मध्यप्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य (MSP) सरकार ने फसली वर्ष 2023-24 के लिए 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, लेकिन लोकल बाजार में मांग कमजोर होने से 1700 से लेकर 2500 रु / क्विंटल तक के भावों में खरीदी नजर आ रही है –

आइए जानते है, विदिशा, इन्दौर, खरगोन, उज्जैन, धार जैसी सभी मंडियों में आज गेहूं का ताजा भाव –

गेहूं का भाव mp –

प्रमुख मंडियाँभाव रुपये / क्विंटल में
इन्दौर-Indore मंडी गेहूं भाव2510/-
खण्डवा-Khandwa2670/-
सिंगरौली-Singrauli गेहूं मंडी 2660/-
रेवा-Rewa मंडी गेहूं रेट2730/-
झाबुआ मंडी2680/-
खरगोन 2590/-
बंसी गेहूँ की जैविक खेतीगेहूं की फसल में लगने वाले रोग
धार-Dhar मंडी गेहूं भाव2640/-
विदिशा-Vidisha2520/-
जबलपुर / Jabalpur गेहूं रेट2640/-
राजनगर2640/-
गुना-Guna2530/-
नरसिंगपुर 2590/-
शाजापुर2530/-
कटनी-Katni2660/-
हाइब्रिड बीज कैसे बनाएचारा/भूसा भरने वाली मशीन
नीमच गेहूं मंडी2480/-
सागर- देवेन्द्रनगर2640/-
भोपाल2610/-
उज्जैन अनाज मंडी2500/-
अशोकनगर मंडी गेहूं रेट2610/-
भाव 28 नवम्बर 2023 को अपडेट हुए है |

मध्यप्रदेश में गेहूं का भाव कब बढ़ेंगे ?

प्रदेश की लगभग सभी मंडियों में रबी सीजन 2023 की उपज की आवक शुरू हो चुकी है, ओर भाव भी अच्छे बने रहने की उम्मीद है | पिच्छले साल गेहूँ में अच्छी तेजी ओर कमाई देखने को मिली थी, लेकिन गेहूं निर्यात पर रोक के कारण अभी तक भी भाव 1700 से 2500 रु / क्विंटल के बीच बने हुए है |

मध्य प्रदेश में गेहूं का उत्पादन ?

राज्य में हर साल लगभग 55 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गेहूं बोया जाता है | पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन कर 1,29,28000 मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी खरीदी की गई |
एमपी गेहूं समाचार

मध्यप्रदेश में शरबती गेहूं का क्या भाव है ?

शरबती गेहूं की आवक मुख्य रूप से इंदौर, सिरोह, आष्टा, अशोकनगर, विदिसा, गुना, भोपाल, सागर मंडियों में देखी जा रही है, जहां भाव की बात करें तो 2500 से लेकर अधिकतम 3350 रु / क्विंटल के भाव देखने को मिल रहे है |

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!