[ पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर 2024 ] समाधान हुआ – आसान | PM Kisan New Helpline Number

Last Updated on January 28, 2024 by krishisahara

भारत सरकार द्वारा देश की सभी किसान भाइयों के सालाना 6000 रूपये की सहायता राशि सीधा खाते में डाली जाती है | यह योजना किसान के लिए अब तक की सभी किसान योजनाओं में से सबसे बड़ी आर्थिक सहारा बनी है | आज बात करेंगे पीएम किसान योजना से जुडी सभी प्रकार की समस्याए एव पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर के बारें में –

पीएम-किसान-योजना-हेल्पलाइन-नंबर

सरकार योजना में प्रदर्शिता एव धोखादडी से बचने के लिए योजना में कई उपडेट एव सुविधाए बड़ा रही है जैसें – ई केवाईसी, मोबाईल नम्बर लिंक, किसान का विवरण, बैंक खाता लिंक, OTP, आदि |

पीएम किसान योजना में किसानों को आने वाली प्रमुख समस्याए ?

किसान योजना से वंचित एव पात्र होते हुए भी समय पर लाभ नही ले पा रहे है | भारतीय कृषि व्यवस्था में सबसे बड़ी लाभकारी योजना होने के नाते किसानों को इसमें कई समस्याए देखने को मिल रही है जैसें –

किसान सम्मान निधि की किस्त क्यों नहीं आ रही है?

हाल ही में इस योजना के लाभ से कई किसानों को बहार किया है, जिनकी जानकारी एव आवेदन गलत तरीको से भरा गया था | यदि आप इस योजना के पात्र हो और आपकी 2000 रु क़िस्त आना रुक गई है, तो निचे दिए गए कारण हो सकते है –

  • पीएम किसान खाते का ईकेवाईसी का नही हुआ होना |
  • रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त एड्रेस गलत होना |
  • बैंक अकाउंट का विवरण गलत देना |
  • एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने / मोबाईल नम्बर लिंक नही होना |
  • किसान पात्रता में नही आने पर भी लाभ मिला हो |

क्या हम पीएम किसान सम्मान निधि में बैंक खाता नंबर बदल सकते हैं?

लाभार्थी किसान अपनी क़िस्त का पैसा अपने दुसरे बैंक खाते या खाते की सही जानकारी के साथ अपडेट करवाना चाहते है, तो ऐसा हो सकता है | किसान सम्मान निधि में बैंक खाता नंबर बदने के लिए आप घर बैठे मोबाईल या नजदीकी कृषि सेवा केंद्र, CSC केंद पर जाकर बदलवा सकते है |

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

किसान भाई अपना नया मोबाईल नम्बर लिंक करवाने के लिए, सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाईट(pmkisan.gov.in) पर जाए | फार्मर कोर्नर(Farmers Corner) विकल्प पर क्लिक करें | e-KYC विकल्प पर क्लिक करें, आधार कार्ड नम्बर डाले आगे बढ़े, अब आप मोबाईल नम्बर उपडेट ऑप्शन पर क्लिक करे, नए मोबाईल नम्बर पर आने वाले otp डालकर वेरीफाई करें | आपका सुरक्षित मोबाईल नम्बर जुड़ जायेगा |

यह भी पढ़ें –

पीएम किसान की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

योजना की लाभार्थी सुंची में किसान अपना नाम देखने के लिए, योजना की ओफिसियल वेबसाईट पर जाए, मुख्य पेज पर आपको योजना के कई विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से Beneficiary Status/list पर क्लिक करना है | अब आपको अपना स्टेट, जिला, तहसील, ब्लॉक, गाँव भरकर लिस्ट देख सकते है |

किसान सम्मान निधि योजना के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

इस स्कीम का फायदा केवल छोटे एव मध्यम वर्ग के किसानों को दिया जाता है | योजना की पात्रता में अधिकतम 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि भूमि वाले किसानों को लाभ दिया जाता है |

क्या हम पीएम किसान ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?

हा यदि आप एक किसान है, और आपके नाम खेतिहर भूमि है, तो आप इस स्कीम का फायदा ले सकते है | किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि एव भूमि का खसरा-खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए | पीएम किसान ऑनलाइन अप्लाई के लिए आप घर बैठे या नजदीकी CSC केंद्र से निशुल्क आवेदन कर सकते है |

किसान सम्मान निधि योजना शिकायत?

किसान भाई को इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी, सुझाव, शिकायत के लिए योजना के सम्पर्क नम्बर मेल id या टोल फ्री नम्बर से साझा कर सकते है |

पीएम हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री

Pm kisan helpline / पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर ?

इन टोल फ्री नम्बर पर बात ककरके योजना से सम्बधित किसी भी प्रकार की समस्या या योजना की जानकारी ले सकते है –

  • पीएम किसान 2024 का हेल्पलाइन नंबर – 155261 / 011-24300606

पीएम हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री ?

यदि आपके भी 2000 रूपये की किसान क़िस्त खाते में नही आ रही है या लिस्ट में नाम नही है तो, आप जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराए और यदि रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद समस्या है तो – किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर – 155261 / 011-24300606 से बात करें |

पीएम किसान योजना मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें? 

सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाईट(pmkisan.gov.in) पर जाए | फार्मर कोर्नर(Farmers Corner) विकल्प पर क्लिक करें | Updation of Self Registered Farmer विकल्प पर क्लिक करें, आधार कार्ड नम्बर डाले आगे बढ़े, आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर otp जायेगा, नये नम्बर उपडेट के लिए, आप मोबाईल नम्बर उपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें, नए मोबाईल नम्बर पर आने वाले otp डालकर वेरीफाई करें |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!