[ राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन 2024 ] मिलेगा 50 हजार किसानों को लाभ | Rajasthan Tarbandi Yojana

Last Updated on February 11, 2024 by krishisahara

तारबंदी के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए | तारबंदी योजना की लास्ट डेट क्या है | तारबंदी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | तारबंदी योजना का लाभ कैसे लें | राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म PDF, ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के किसान बजट 2024 में किसानों को मालामाल किया है| राज्य के किसानों के लिए इस बार इस योजना से 50 हजार किसानों को लाभ दिया जायेगा | देश का किसान काफी मेहनत से खेती-बाड़ी करता है और आवारा पशुओं से किसानों की फसले चोपट हो जाती है| इस योजना के तहत राजस्थान के किसानों को अपने खेतों के बाडेबन्दी यानि तारबंदी करने के लिए वित्तिय रूप में सब्सिडी सहायता दी जा रही है |

आइये जानते है, इस योजना से जुडी हर एक जानकारी और सब्सिडी लेने के बारे में –

Rajasthan tarbandi yojana 2024 highlights

योजना का नाम राजस्थान तारबंदी योजना 2023
लाभार्थी राज्य के लघु एव सीमान्त किसान
उद्देश्यलागत का 75% तक की सब्सिडी देना
वर्तमान आवेदन चालू है (सरकारी साइट)
Rajasthan tarbandi yojana official websiteराजस्थान तारबंदी योजना की आधिकारिक वेबसाइट

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन किसान ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से कर सकता है | लेकिन किसान भाइयों प्रारंभ में इस योजना के आवेदन लेना बंद कर दिए गये थे| कृषि विभाग का मानना है, की जल्द ही और आवेदन मांग कर योजना का कुल बजट पूरा किया जाएगा | इसलिए किसान को नजदीकी किसान विकास अधिकारी से संपर्क करते रहना चाहिए |

राजस्थान-तारबंदी-योजना | ऑनलाइन काटेदार तारबंदी कार्यक्रम | rajasthan yojana | tarbandi yojana rajasthan form pdf | राजस्थान तारबंदी सब्सिडी योजना | राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म | yojana rajasthan | राजस्थान किसान योजना | राजस्थान किसान योजना 2021

राजस्थान तारबंदी योजना का फॉर्म कैसे भरें ?

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म pdf

Offline :- इस फार्म को भरकर दिए गए दस्तावेजो को साथ में जोड़कर नजदीकी किसान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कराए इस योजना से संबधित ज्यादा जानकारी यहा संपर्क करें –

संपर्क विभागअधिकारी
ग्राम पंचायत स्तर पर –कृषि पर्यवेक्षक
पंचायत समिति स्तर पर –सहायक कृषि अधिकारी
उप जिला स्तर पर –उद्यान कृषि अधिकारी
जिला स्तर पर –जिला कृषि उद्यान

यह भी पढ़ें –

online:- किसानों को इस योजना में ऑनलाइन आवेदन नजदीकी ई-मित्र की दुकान से आवेदन कर सकते है | ई-मित्र पर किसान को दिए गए दस्तावेजों के साथ जाना होगा |

राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ कैसे लें?

  • खेत का मालिक राजस्थान का निवासी हो |
  • लघु एव सीमान्त किसान |
  • कम से कम 0.5 हेक्टेयर भूमि हो |
  • किसान अधिकतम 40,000 रुपये तक की सब्सिडी ले सकता है |
  • योजना के तहत खेत मे अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी कर सकता है |
  • सब्सिडी किसान को 50% सीधे खाते मे भेजी जाएगी |
  • किसान अधिकतम 40,000 रुपये तक की राजस्थान तारबंदी योजना सब्सिडी ले सकता है |

राजस्थान तारबंदी योजना 2024 का उद्देश्य ?

  • किसानों को तारबंदी योजना के तहत वित्तीय सहायता देना है |
  • आवारा जानवर किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुचते है, जिससे किसानों की ज्यादातर फसले बर्बाद हो जाती है | इस वजह से किसानों के खेतों की फसलों को सुरक्षा देना है |
  • राजस्थान सरकार का मानना है, की किसानों की फसल को अच्छी रहेगी तो उत्पादन भी ज्यादा होगा |
  • किसान आर्थिक द्रष्टि से काफी कमजोर होते है | इस वजह से वे बिना खेतों की आड़ में फसले उपजाते है |
  • किसानों को कुल लागत का आधा पैसा सब्सिडी के माध्यम से देना है |
  • मध्यम और सीमान्त किसानों को इस योजना में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास सरकार कर रही है |
  • योजना के तहत जरूरतमंद 50,000 किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना है |
  • आवारा पशुओ के प्रकोपों से खेती नुकसान से किसानों की निराशा को कम करना है |

तारबंदी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

– आधार कार्ड
– रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
– बैंक पास बुक
– मोबाइल नबर
– जमीन की जमाबंदी

राजस्थान में लघु और सीमांत किसान तारबंदी सब्सिडी ?

इस योजना से किसान को कुल तारबंदी की लागत का 50% दिया जाएगा, किसान अधिकतम 80,000 रुपये तक की तारबंदी का खर्चा कर सकता है, जिसमें उसको 40,000 सरकार वापस सब्सिडी दे देगी |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!