[ राजस्थान में टमाटर का भाव Today 2023 ] जानिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, राजसमंद की मंडियों मे टमाटर – Tamatar mandi ka bhav

Last Updated on March 25, 2023 by chanchal kumawat

जयपुर में टमाटर का क्या भाव है | राजस्थान में टमाटर का भाव | आज का टमाटर का रेट क्या है 2023 | टमाटर के दाम की ताज़ा ख़बर | टमाटर रेट राजस्थान आज का – राजसमंद, जयपुर, बिजयनगर, अजमेर, बीकानेर, सीकर

हर साल देश की सब्जी मंडियों मे प्याज, टमाटर, आलू, भिंडी, लहसुन जैसी फसले अपना नया रूप ले ही लेती है | पिछले दिनों टमाटर के भावों में आई तेजी ने किसानो और व्यापारियों में खुशी और खलबली मचा दी, आवक एव फसल कमजोर होने की वजह से देश में टमाटर 200 रु / किलो तक पहुँच गया | वर्तमान में टमाटर के भाव वापस पहले के जैसे सामान्य होते दिखाई दे रहे है –

राजस्थान-में-टमाटर-का-भाव
Tomato price in rajsathan

25 मार्च 2023 राजस्थान में टमाटर का भाव –

आइए जानते है, इन दिनों राजस्थान की प्रमुख मंडियों मे लाल टमाटर क्या भाव चल रहे है – राजस्थान की प्रमुख टमाटर आवक मंडियों मे रेट इस प्रकार निम्न है –

टमाटर आवक मंडियाँ भाव रु / क्विंटल में
बाड़मेर2190/-
राजसमंद1000/-
जोधपुर620/-
चौमु750/-
जयपुर2690/-
Rajasthan Fasal Bima schemeकामधेनु डेयरी योजना
उदयपुर830/-
बीकानेर2200/-
बिजयनगर मंडी600/-
सीकर टमाटर मंडी भाव1400/-
जालौर700/-
श्री गंगानगर1010/-
चितोड़गढ़3060/-
राजस्थान कृषक कल्याण कोषसबसे अच्छा ट्रेक्टर
अजमेर1000/-
झुंझुनू देसी टमाटर भाव1000/-

टमाटर के दाम आसमान पर क्यों हुए?

बता दे की देश मे टमाटर का सर्वोधिक उत्पादन महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश होता है, इन राज्यो मे अत्यधिक बारिश के चलते फसल काफी प्रभावित रही, जिससे भावों मे बढ़ोतरी हुई है | टमाटर की फसल का काफी हिस्सा कई राज्यो मे बाढ़ और अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई, इस कारण देश के बड़े-बड़े शहरों मे टमाटर के 200 रु/ किलों के भाव भी देखने को मिले |टमाटर फसल के ताजा समाचार

जयपुर में टमाटर का क्या भाव है?

प्रदेश की राजधानी जयपुर मे टमाटर की आवक सामान्य बताई जा रही है, इसलिए टमाटर के भाव भी चमक के साथ चल रहे है | मंडी भाव की बात करें तो 600 से 3000 रु / क्विंटल के बीच के भाव देखने को मिल रहे है |

दिल्ली में टमाटर का भाव क्या है?

देश की राजधानी दिल्ली मे टमाटर की आवक आस-पास के राज्यो से होती है जिसमे महाराष्ट, मध्यप्रदेश, राजस्थान हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश से सप्लाई होता है | फसल प्रभावित होने से उत्पादन और सप्लाई मे कमी आई है जससे वर्तमान मे दिल्ली के मंडी बाजार मे टमाटर के भाव कवाली अनुसार 1000 से 4000 रु / क्विंटल के भाव मे बिकते नजर आ रहे है |

ये भी जरूर पढे –

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!