[ कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2024 ] जानिए कृषि यंत्र अनुदान उत्तर प्रदेश | UP Krishi Yantra Subsidy

Last Updated on March 5, 2024 by krishisahara

कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2024 | UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Application | कृषि यंत्र अनुदान उत्तर प्रदेश | कृषि यंत्र अनुदान | कृषि यंत्रों पर सब्सिडी स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र | कृषि यंत्र छूट | फ्री कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

उत्तर प्रदेश के किसान टोकन सिस्टम से खरीद सकते है सस्ते, कई प्रकार के कृषि यंत्र | हर साल की भांति इस बार भी यूपी सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देगी, आवेदन हुए शुरू कृषि विभाग की और से टोकन जारी किये जायेंगे, जिसके लिए किसान को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा | आइये जानते है, किसान इस योजना का कैसे लाभ ले सकते है सम्पूर्ण जानकारी –

कृषि-यंत्र-सब्सिडी-उत्तर-प्रदेश

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 ?

योजना/पोर्टल का नामउत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना
लाभार्थीउत्तरप्रदेश के सभी किसान
वर्ष2024-25
अधिकारिक वेबसाइटकृषि विभाग, U.P. (Upagriculture.Com)
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
सब्सिडी की राशी25% से 50% तक

यूपी कृषि उपकरण अनुदान लिस्ट ?

कृषि उपकरण के नाम/प्रकारसब्सिडी/अनुदान राशि
स्प्रिंकल सेटमूल्य का 50% या अधिकतम 75 हजार रूपए
विनोइंग फैन, चेप कटर25% या अधिक मूल्य 25000 रूपये
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरलागत मूल्य का 25% या अधिकतम 4 हजार रुपये
पावर थ्रेशर25% या 12000 रूपये
पावर टिलरलागत का 40% या अधिकतम 45 हजार रूपए
रोटावेटरलागत का 50% या 30 हजार रूपए
जीरोटिल, सीडड्रिल, मल्टीक्राफ्ट थ्रेशर, फेरो प्लांटर, सीडड्रिलमूल्य का 50% या अधिकतम 15 हजार रूपए
40 HP तक का ट्रैक्टर25 प्रतिशत या अधिकतम 45 हजार रूपये
7.5 Hp का पम्पसेटमूल्य का 50% या 10,000 रू
एरो ब्लास्टर स्प्रेयर25% या अधिकतम 25 हजार रूपए
यूपी-ई-कृषि-यंत्र-अनुदान

यह भी पढ़ें –

कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश कैसे करें आवेदन ?

आवेदन के लिए किसान आसानी से अपने नजदीकी कृषि सेवा केंद्र या CSC केंद्र से यूपी कृषि विभाग की पारदर्शी सेवा portal पर आवेदन कर सकते है| या घर बैठे अपने मोबाईल से यूपी ई कृषि यंत्र अनुदान हेतु –

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल के गूगल से कृषि विभाग की ओफिसियल वेबसाइट पर जाना है – Upagriculture.Com
  2. साईट के मुख्य पृष्ट पर यंत्र हेतु टोकन वाले विकल्प पर क्लिक करना है |
  3. इसके बाद जनपद, पंजीकरण संख्या का चयन करके, आपको इसकी जानकारी भरनी है, बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करें |
  4. अगले विकल्प में यंत्र चुने के विकल्प में आपको जो भी यंत्र लेना है, उसका चुनाव करें |
  5. अंत में किसान की सामान्य जानकारी भरना है, कृषि योजना यंत्र के लिए टोकन जनरेट करने के लिए आवेदक किसान को अपना फ़ोन नंबर भी दर्ज़ करना है |
  6. किसान के पंजीयन मोबाइल नंबर पर प्री बुकिंग स्वीकार हो जाने का मैसेज आएगा, योजना में टोकन कन्फर्म हो जाने के बाद एक और SMS आवेदक के दिए नंबर पर आएगा |
  7. इस प्रकार आप आसानी से इस स्कीम में आवेदन कर सरकार की इस सफल योजना का लाभ ले सकते है |

पारदर्शी कृषि सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाईट – http://upagriculture.com/

UP-Krishi-Yantra-Subsidy-Yojana

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना हेल्प लाइन नम्बर ?

यूपी किसान पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नम्बर – 7235090578 (कार्य दिवस में), 18001801551, 18001806127
Email- dbt.validation@gmail.com

उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर पर कितनी सब्सिडी है?

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024 आवेदन करके अधिकतम 40 HP क्षमता वाले ट्रेक्टर को सब्सिडी पर खरीद सकते है| सब्सिडी की राशी ट्रेक्टर पर 25% या अधिकतम 45 हजार रूपये दोनों में से जो भी कम हो वो लागू होगी |

UP Krishi Yantra Subsidy list 2024?

इस योजना के तहत कई प्रकार के कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है, जो प्रदेश के किसानों की मुख्य जरूरत बनते जा रहे है- जिसमे हेरो, कल्टीवेटर, पावर टिलर, लेजर लैंड लेवलर, रोटावेपर, स्ट्रा रीपर, पैकिंग मशीन, आलू खुदाई मशीन, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर चैफ कटर, ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर, मिनी राइस मिल, डिस्क प्लाऊ, आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि |

उप एग्रीकल्चर की साइट कब खुलेगी?

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कृषि विभाग के पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है वर्तमान में उप एग्रीकल्चर की साइट खुली है – http://upagriculture.com/

उत्तर प्रदेश कृषि सब्सिडी टोकन कैसे जनरेट करें?

कृषि सब्सिडी टोकन जनरेट करने के लिए यूपी कृषि विभाग की पारदर्शी ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना है, जिसके लिए पोस्ट में ऊपर दिए स्टेप से आप इस प्रक्रिया को समझ सकते है |

यह भी जरुर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!