[ उत्तम बीज पोर्टल हरियाणा 2023 ] यहाँ जानिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन, मुफ़्त बीज सब्सिडी | Uttam Beej Portal Haryana

Last Updated on May 23, 2023 by krishi sahara

Uttam beej portal haryana | उत्तम बीज पोर्टल हरियाणा | उत्तम बीज पोर्टल रजिस्ट्रेशन | haryana seed portal | uttambeej.haryana.gov.in | uttambeej.haryana

यहाँ मिलेगा सबसे अच्छा बीज, पैदावार और होगी अच्छी आमदनी –

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने किसानों को एक बार ओर खुश कर दिया है | हाल ही में हरियाणा के किसानों के लिए उत्तम बीज पोर्टल की शुरुआत कर राज्य की कृषि को फलने-फूलने की बधाई दी है | फसलों के बुवाई के समय किसानों को कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है, जैसे उत्तम बीज, सबसे अच्छा उन्नतशील बीज कौन सा है, बीज का समय पर नहीं मिल पाना आदि जिससे बीज बुवाई मे देरी हो जाती है | अब यहाँ होगा सभी समस्या का समाधान –

उत्तम-बीज-पोर्टल-हरियाणा

उत्तम बीज पोर्टल हरियाणा 2023 –

क्र. म.योजना का नामउत्तम बीज पोर्टल
1.उधेशयफसलों का अच्छा बीज मुहया कराना
2.लाभार्थीहरियाणा के किसान
3.पोर्टल की शुरुआतअक्टूबर 2021 से
4.वेबसाइटHaryana seed portal

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल क्या है ?

इस पोर्टल के माध्यम से सभी फसलों के अच्छे से अच्छा बीज, जोकि कम कीमत पर मुहया कराया जाएगा | सरकार के इस पोर्टल पर सभी प्राइवेट और सरकारी बीज उत्पादक कम्पनीया जुड़ी रहेगी, जो सरकार के साथ पारदर्शिता के साथ किसानों को बीज प्रदान करेगी |

राज्य मे अच्छे बीज की मांग इतनी है, की हर साल लगभग 30.35 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज तैयार किया जाता है |

पोर्टल का मुख्य उधेशय राज्य के किसानों को उत्तम बीज प्रदान करना है, जिससे उपज/ पैदावार में बढ़ोतरी होगी व उनकी किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी | सरकार का यह एक महत्वपूर्ण काम किसानों के लिए वरदान साबित होगा |

उत्तम-बीज-पोर्टल

बीज पोर्टल कैसे काम करेगा ?

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीयन करना होगा, उसके बाद https://uttambeej.haryana.gov.in/ पोर्टल पर लॉगइन करके उत्तम बीज सुविधा का लाभ ले सकते है | किसी भी फसल के बुवाई के समय पंजीकृत किसानों को फोन और एसएमएस के मध्ययम से बीज की सम्पूर्ण जानकारी मिलती रहेगी |

  • बीज कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |
  • प्रमाणित बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी |
  • अच्छे बीज की उपलब्धता की जानकारी रहेगी |
  • किसान पारदर्शिता के साथ सस्ती कीमतों पर बीज प्राप्त हो सकेगा |
  • सरकारी और प्राइवेट बीज एजेंसीया का सबसे अच्छा बीज प्राप्त कर सकेंगे |

उत्तम बीज पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट ?

किसान भाई आज ही अपनी अगली फसल बुवाई का बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन या बीज आवेदन की स्थति जानने के लिए क्लिक करें – UTTAM BEEJ HARYANA – Government of Haryana

बीज पोर्टल- अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें –

राज्य के किसान भाई खाद्य, बीज, ऋण व कृषि उपकरणों की सब्सिडी आदि से संबधित जानकारी या पूछताछ के लिए सरकार द्वारा जारी – Toll Free Number
– 1800 180 2117
– 1800 180 2060

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment