[ राजस्थान जिप्सम वितरण कार्यक्रम 2024 ] जानिए सब्सिडी पर जिप्सम कहां मिलेगा, किसान साथी पोर्टल पर करें आवेदन | Rajasthan Gypsum Distribution Scheme

Last Updated on March 17, 2024 by krishisahara

प्रदेश में पिछले कई वर्षो से कृषि विकास हेतु क्षारीय भूमि सुधार एवं तिलहनी, दलहनी एवं गेहूं फसलों के उत्पादन में बढ़ावा देने को लेकर सरकार जिप्सम वितरण योजना चला रही है | हर साल की भांति “राजस्थान जिप्सम वितरण कार्यक्रम” जिलेवार किया जा रहा है, जिसमें मिटटी में PH मान के अनुसार जिप्‍सम की खरीद पर 50 % अनुदान पर दिया जा रहा है –

राजस्थान-जिप्सम-वितरण-योजना

राजस्थान जिप्सम वितरण योजना क्या है ?

राजस्थान जिप्सम वितरण योजना एक सरकारी योजना है, जो राजस्थान राज्य के कुछ जिलों, जिनके कृषि क्षेत्रों में जिप्सम पोषक तत्व की कमी पाई जा रही है | यह योजना जिप्सम के उत्पादन को बढ़ावा देने, कम उपजाऊ कृषि भूमि में उपज बढ़ाने और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने का उद्देश्य रखती है |

इस योजना के अंतर्गत, राजस्थान सरकार जिप्सम के उत्पादन और कृषि उपयोग हेतु खरीद के लिए किसानों को विभिन्न तरह की वित्तीय सहायता प्रदान करती है|

राजस्थान जिप्सम वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य ?

  • प्रदेश में कृषि भूमि की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाना है, रसायनिक खादों के प्रयोग से बढ़ते पोषक तत्वों के असंतुलन को बराबर करना है |
  • किसानों को जिप्सम खरीद पर 50% तक की सब्सिडी अनुदान देकर, कृषि लागत कम करना और उर्वरक सुविधा देना है |
  • प्रदेश में जिप्सम खाद के कई भंडार है, जिनका सदुपयोग और विशेष क्षेत्रों में जिप्सम अधिकता को कम करना है |
  • राज्य के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जिप्सम के उत्पादन और वितरण को बढ़ावा देना है |

प्रति एकड़ कितना जिप्सम सब्सिडी अनुदान ?

राजस्थान सरकार द्वारा प्रति हैक्टेर क्षेत्र के हिसाब से हर एक किसान को सब्सिडी दी जाती है | जिप्सम पर जिलेवार निर्धारित कुल दर का 50% अनुदान, अधिकतम 2 हैक्टेर क्षेत्र प्रति कृषक को देय है| एक हैक्टेर क्षेत्र में अधिकतम 250 किलोग्राम जिप्सम, इस योजना के तहत देय होगा |

Rajasthan’s Gypsum Distribution Scheme पात्रता एव दस्तावेज ?

राजस्थान जिप्सम वितरण योजना के अंतर्गत पात्रता एवं दस्तावेज निम्नलिखित है –

किसान का पंजीकरण :- योजना के लाभार्थी बनने के लिए किसान का राज किसान साथी पोर्टल या https://agriculture.rajasthan.gov.in/ पर पंजीकरण आवश्यक है| किसान पंजीकरण की प्रक्रिया आसान होती है और उसमें किसान की जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नंबर, आधार नंबर, जमीन का विवरण आदि दर्ज कराना होता है|

जिप्सम की कमी वाली कृषि भूमि :- जिप्सम वितरण योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिनके खेतों की मिट्टी का pH मान में जिप्सम की कमी पाई जाती हो, या जिलें में इस योजना का लाभ दिया जा रहा हो |

जिप्सम उत्पादन के लिए पंजीकृत: योजना के लाभ के लिए, किसान को जिप्सम उत्पादन के लिए पंजीकृत होना आवश्यक होता है|

बैंक खाता :- योजना के लाभार्थी किसान को एक बैंक खाता होना आवश्यक होता है | जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी राशि का भुगतान किया जाएगा |

राजस्थान में जिप्सम खाद हेतु आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान में जिप्सम खाद हेतु निम्नलिखित चरणों को अनुसरण करके आवेदन किया जा सकता है –

  • कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाएं। https://agriculture.rajasthan.gov.in/
  • पहले, “योजनाएं” में से “जिप्सम वितरण योजना” का चयन करें|
  • अब, “आवेदन पत्र” पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें|
  • फिर उस फार्म को भरें और उचित दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करें|
  • यदि आप पात्र होंगे, तो कृषि विभाग आपके बैंक खाते में अनुदान राशि के लिए सीधे भुगतान करेगा|
  • आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन स्थिति का भी जांच कर सकते हैं|

इसके अलावा, आप अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र ले सकते हैं, और वहां आपको पूरी जानकारी भी मिल सकती है |

सब्सिडी पर जिप्सम कहां मिलेगा?

राजस्थान सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाने वाली जिप्सम खाद को जिला कृषि अधिकारी के अधीन खाद संचालन केंद्र (Fertilizer Control Center) या स्थानीय डीलर/ रीटेलर/ केवीएसएस/ जीएसएस से खरीदा जा सकता है |

सब्सिडी दी जाने वाली जिप्सम खाद के लिए आवेदन करने के बाद, आपके खाद संचालन केंद्र या फसल सुधार यंत्र संचालन केंद्र से खरीद के लिए ऑर्डर दिया जाएगा | आपको अपने ऑर्डर के समय अपने अधिकारित खाद संचालन केंद्र या फसल सुधार संचालन केंद्र पर जाना होगा और वहां आपको जिप्सम खाद उपलब्ध कराई जाएगी |

जिप्सम खाद का रेट राजस्थान?

जिप्सम खाद के रेट में सब्सिडी और बिना सब्सिडी के अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं|
जिप्सम खाद के रेट को जानने के लिए, आप अपने जिले के खाद संचालन केंद्र या फसल सुधार यंत्र संचालन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं| सामान्य तौर पर जिप्सम का रेट खुले बाजार में 500 रूपये प्रति कुंतल के आस-पास रहता है | सब्सिडी अनुदान पर यह आपको आदि कीमत पर मिल सकता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!