[ सिंगल सुपर फॉस्फेट 2023 ] SSP खाद price लिस्ट, फायदे-नुकसान, उपयोग कैसें करें, सिंगल सुपर फास्फेट 50 किलो की कीमत | Single Super Phosphate

Last Updated on April 22, 2023 by krishi sahara

फसलों की अच्छी बढ़वार और पैदावार के लिए मिट्टी मे सभी प्रकार के पोषक तत्वों का होना जरूरी होता है| परंतु कई बार लगातार एक ही फसल को बोते-बोते मिटटी में कुछ तत्वों की भारी कमी कर देता है, और फिर फसलों के उत्पादन मे साल-दर साल कमी देखने को मिलती है |

सिंगल-सुपर-फॉस्फेट

खेतों मे उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट का अधिक उपयोग देखा जा रहा है इसलिए आज बात करेंगे – रासायनिक खाद सिंगल सुपर फास्फेट क्या है, एव SSP खाद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी –

सिंगल सुपर फॉस्फेट क्या है ?

सिंगल सुपर फॉस्फेट मुख्यतः तीन पोषक तत्वों का मिश्रण है, जिसमे 16% फास्फोरस, 11% सल्फर, कैल्शियम 21%, शेष अन्य प्रकार के वृद्धि पोषक तत्व मोजूद होते है| सिंगल सुपर फॉस्फेट एक सस्ता और संतुलित पोषक उर्वरक है, जो फसलों, फलों और बीजों के विकास के लिए आवश्यक रूप से अनिवार्य होता है |

सिंगल सुपर फॉस्फेट का उपयोग करने से फसल की पैदावार अधिक होती है, यह तत्व खेत की मिट्टी के साथ अधिक समय तक संतुलित मे रहते है |

सिंगल सुपर फॉस्फेट उपयोग कैसें करें?

बता दे की SSP खाद का प्रयोग बुवाई हेतु खेत की तैयारी के समय किया जाता है –

  1. धान एव गेहूं की खेती वाले खेत तैयारी के समय 125 किलोग्राम SSP खाद/एकड़ की दर से डालना चाहिए |
  2. बात करने दलहन और तिलहन फसलों के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट 100 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से खेत तैयारी के समय डालना चाहिए |
  3. सिंगल सुपर फॉस्फेट उपयोग यदि आप तिलहन फसल में करते है तो आपको इसका लाभ अधिक होगा सिंगल सुपर फॉस्फेट में सल्फर तत्व, जो की तिलहन फसल (उदहारण : सरसो, सोयाबीन, तिल, मूंगफली) में तेल की मात्रा और दलहनी फसलों में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाता है |

सिंगल सुपर फॉस्फेट price लिस्ट?

पैकिंग भार के अनुसारसिंगल सुपर फॉस्फेट किमत
सिंगल सुपर फॉस्फेट 50 किलो किमत425/-
25Kg215/-
सिंगल सुपर फॉस्फेट 5Kg प्राइसऑनलाइन देखे

सिंगल सुपर फॉस्फेट 50 किलो किमत?

सरकार द्वारा हाल ही मे जारी नई उर्वरक रेट लिस्ट के अनुसार – सिंगल सुपर फॉस्फेट 50 किलो की कीमत 425 रुपए/बोरा तय किया गया है आज कल कई किसान भाई डीएपी खाद की जगह SSP और जैविक खाद का प्रयोग करने लग गए जिनका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है इस खाद को खरीदने के लिए नजदीकी कृषि सेवा केंद, सहकारी समिति, खाद-बीज की दुकान से आसानी से खरीद सकते है |

सिंगल सुपर फास्फेट में कौन से तत्व पाए जाते हैं?

इस उर्वरक को पौधे के सम्पूर्ण विकास लिए जरूरी माना गया है| सिंगल सुपर फास्फेट में 16% फास्फोरस, 11% सल्फर, 21% कैल्शियम एव अन्य कई फसल जरूरी पोषक कारक मिले हुए होते है |

सिंगल सुपर फास्फेट कैसे बनता है?

देश की कई खाद निर्माता कंपनियों द्वारा रसायनिक प्रक्रियों द्वारा तैयार किया जाता है मुख्यतः फॉस्फोरस, कैल्शियम, सल्फर आदि तत्त्वों मिश्रण होता है |

सिंगल सुपर फॉस्फेट से फायदे क्या-क्या है ?

  • मिट्टी मे मोजूद लगभग सभी पोषक तत्वों को संतुलन मे लाकर, फसलों/पौधों की वृद्धि मे तेजी लाता है |
  • इस उर्वरक मे मोजूद फॉस्फेट तत्व पौधे की जड़ों की संख्या को बढ़ाता है |
  • इसका उपयोग करने से पौधे में लगने वाले फूल और पौधे के फुटाव मे बढ़ोतरी होती है |
  • फल सब्जियों की फसल मे, फलों की बनावट और आकार वजन मे बढ़ोतरी कर
  • ता है |

सिंगल सुपर फास्फेट कौन-कौनसी फसल करते है?

किसान भाई इसका प्रयोग धान, गेहूं, सरसों, दलहन, गन्ना, मक्का, प्याज, लहसुन, सब्जियों, सभी प्रकार की तिलहन फसलों में कर सकते है यदि तिलहन फसल में तेल की मात्रा ज्यादा देखनी है, तो फिर सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग किया जाना चाहिए |

देश मे प्रमुख सिंगल सुपर फास्फेट निर्माता कंपनियां?

खेतान SSP खाद – खेतना केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी भारत में कई राज्यो में इसके प्लांट है, जैसे की – उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश (खरगोन), छत्तीसगढ़, राजस्थान (चित्तौड़गढ़), गुजरात आदि राज्यों में एसएसपी का सबसे बड़ा निर्माता है – खेतान एसएसपी खाद के बारे मे अधिक जाने

श्री राम SSP सिंगल सुपर फोफेट – इस कंपनी का सिंगल सुपर फास्फेट बहुत ही प्रचिलित है, पूरे भारत में इस ब्रांड का उर्वरक कृषि क्षेत्र की सेवा मे है |

नर्मदा SSP खाद – यह कंपनी सिंगल सुपर फास्फेट को पाउडर और दाने दार दोनों प्रकार में बनाती है यह कंपनी प्रति वर्ष लगभग 1,96000 मिट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का निर्माण करती है |

इफको का SSP उर्वरक – देश की सबसे बड़ी सहकारी सिमिटी संस्था है, जो कृषि के लिए सेवा मात्र मे अपने उत्पाद का विश्वास बना रखी है किसान इसकी क्वालिटी और प्रोडक्ट दोनो को अधिक पसंद करते है IFFCO ब्रांड का उर्वरक आपको देश के हर गाँव-शहर मे मिल जाता है |

1 एकड़ में कितना SSP डालें?

ध्यान रखे फसल और मिट्टी की जाँच के अनुसार खेत मे एसएसपी खाद को डालना चाहिए, लेकिन आम तौर पर 1 एकड़ में आप 100 किलोग्राम यानि 50-50kg के दो बोरे एसएसपी का प्रयोग कर सकते है |

सुपरफॉस्फेट और ट्रिपल सुपरफॉस्फेट में क्या अंतर है?

सिंगल सुपर फास्फेट फास्फेट रॉक और सुलफुरिक एसिड से उत्पन होता है और ट्रिपल सुपर फास्फेट रॉक और फॉस्फोरिक एसिड से उत्पन्न होता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!