[ सुपारी भाव आज का 2023 ] जानिए केरल, कर्नाटक, नागपुर, इंदौर, असम में सुपारी का होलसेल भाव – Supari bhav in india

Last Updated on March 24, 2023 by chanchal kumawat

Supari bhav nagpur | इंदौर, नागपुर, असम में सुपारी भाव आज का | सुपारी का बाजार भाव | सुपारी का होलसेल भाव

देश में हर दिन प्रमुख मंडियों में सुपारी जैसे बागवानी उत्पाद का करोड़ो रूपये के कारोबार में सम्पन होता है | भारत में सुपारी की खेती अच्छे क्षेत्र में की जाती है, जिसकी पैदावार को देश की पूर्ति के अलावा विदेशों में भी निर्यात किया जाता है | सुपारी का व्यापार केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, नागपुर, इंदौर, असम में काफी चर्चित माना जाता है, जहाँ क्वालिटी के अनुसार किसान और व्यापारी अच्छी मात्रा में व्यापार चला रहे है –

सुपारी-भाव-आज-का

आइये जानते है, आज मंडियों में सुपारी का भाव क्या चल रहा है –

24 मार्च 2023 सुपारी भाव आज का –

प्रमुख सुपारी आवक मंडियाँअधिकतम भाव रु/क्विंटल
चित्रदुर्गा सुपारी राशी क्वालिटी43900/- Q
शिमोगा 44100/-
कुमाटा मंडी कच्ची सुपारी37600/-
चिन्नगिरी राशी44500/-
थ्रिशुर – केरल33000/-
प्य्यानुर मध्यम सुपारी36000/-
तलिपरामबा35000/-
हींग की खेती कैसे करेंचीन में खेती कैसे की जाती है
सागर राशी सुपारी 43500/-
बंटवाल कच्ची सुपारी 39400/-
नागपुर – महाराष्ट्र
मुम्बई45000/- Q
इंदौर सुपारी भाव
अंगमाली34000/- Q
असम में सुपारी का भाव
गुहावटी बाजार में सुपारी रेट
रासायनिक खेती के दुष्प्रभावगन्ने की नर्सरी कैसे तैयार
सुपारी-का-भाव

केरल में सुपारी का क्या भाव है?

देश में केरल का मार्केट भी सुपारी की अच्छी क्वालिटी के रूप में जाना है, इन दिनों केरल में सुपारी 28000 से लेकर अच्छी क्वालिटी की 48000 रु / क्विंटल तक के भाव देखने को मिल रहे है |

सुपारी सस्ती कहां मिलती है ?

अच्छी और व्यापार लायक सुपारी – असाम, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल के प्रमुख सुपारी मंडियों से खरीद सकते है, जहाँ आपको सस्ती और अच्छी क्वालिटी की सुपारी देखने को मिलती है |

यह भी जरूर पढ़ें –

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!