[ बैतूल मंडी भाव आज का 2023 ] जानिए बाजरा, सोयाबीन, मक्का, मूंग, गेहूं, चना, सरसों, उपज मंडी में रेट | Betul Mandi Bhav

मध्यप्रदेश की बैतूल उपज मंडी में फसलों को अच्छे भाव के साथ आवक भी तेज देखने को मिल रही है | बता दे की बैतूल कृषि उपज मंडी में मुख्यतः मूंग, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, गेहूं, चना, तुअर, जैसी कई फसलों की आवक रहती है | आइये जानते है, आज बैतूल में अनाज फसलों के भाव क्या रहे है –

बैतूल-मंडी-भाव

बैतूल मंडी भाव आज का क्या है ?

आवक फसलेंअधिकतम भाव रु/ क्विंटल में
गेहूं2550/-
बाजरा2300/-
बैतूल मक्का भाव2070/-
चना5100/-
सरसों4910/-
मूंग7460/-
अरहर7600/-
ज्वार
पूसा तेजस गेहूं की वैरायटीहाइब्रिड बीज क्या होता है
उड़द7910/-
मसूर6100/-
बैतूल मंडी भाव सोयाबीन4640/-
अलसी4290/-
लहसुन15000/-
भाव 28 नवम्बर 2023 को अपडेट हुए है |

बैतूल मंडी चने का भाव चल रहा है ?

मंडी में चने की नई फसल की आवक का इंतजार है, इस बार चने, गेहूँ, सरसों की फसल अच्छी बताई जा रही है | बैतूल मंडी चने का भाव की बात करें, तो 3800 से लेकर अच्छी क्वालिटी का चना 4800 रु/क्विंटल के आस-पास के भावों में बिकता नजर आ रहा है |

बैतूल में सोयाबीन का रेट क्या है?

प्रदेश में इस बार सोयाबीन फसल अच्छी मानी गई, इसलिए इस बार मंडी में सोयाबीन की आवक अच्छी देखी जा रही है | भावों की बात करें, तो इन दिनों न्यूनतम भावों में 3800 से लेकर अच्छी क्वालिटी का पिला सोयाबीन 5100रु / क्विंटल के आस-पास भावों में बिकता दिखाई दे रहा है |

बैतूल मंडी में गेहूं का रेट क्या चल रहा है?

किसानो को मंडियों में गेहूं के भाव अच्छे-खासे मिल रहे है, पिछली बार गेहूं की बढती मांग ने किसानों को इस साल 4000रु/क्विंटल तक के भाव दिलाये – वर्तमान में गेहूं 1900 से लेकर 2550 रु/क्विंटल के थोक भावों में बिक रहा है |

यह भी जरुर पढ़े…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!