[ डीएपी नैनो उर्वरक 2024 ] तरल डीएपी खाद मिलेगा 600 रु प्राइस में, नैनो डीएपी का उपयोग कैसे करें | IFFCO Liquid DAP Fertilizer

Last Updated on January 28, 2024 by krishisahara

प्रिय किसान भाईयो, आप सभी किसान भाईयो के लिए एक अच्छी खबर है, की भारत सरकार ने अब नैनो डीएपी के खेती/फसलों में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है| नैनो डीएपी भूमि / कृषि के लिए सामान्य डीएपी की तुलना में दोगुनी कारगर साबित है, डीएपी नैनो उर्वरक पूरी तरह से देसी तरीके से तैयार की गई है | तरल डीएपी उर्वरक का उपयोग अब हम सभी किसान भाईयो करना है, क्योंकि इसके उपयोग से फसल का उत्पादन बढ़ेगा और कम लागत के साथ बाजार में DAP की बढ़ती किल्लत से निजात मिलेगी |

आइए जानते है, Liquid DAP fertilizer से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के बारें में –

डीएपी-नैनो-उर्वरक

डीएपी नैनो उर्वरक क्या है ?

पहले DAP बोरे में आती थी, लेकिन अब iffco की नई कृषि तकनीकी ने 50 kg बोरी जितने पावर वाली डीएपी को एक छोटी बोतल में तैयार किया जा सकता है | नैनो डीएपी को तरल डीएपी के नाम से भी जाना जाता है| अब यह उर्वरक 500 ML की बोतल में बाजार में उपलब्ध होने लग गया है | इस तरल डीएपी उर्वरक के रसायन खाद से पौधे के अंदर नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और अन्य आवश्यक रसायन की कमी को पूरा करता है | नैनो डीएपी उर्वरक में 18% नाइट्रोजन और 46% फास्फोरस होता है|

नैनो डीएपी का उपयोग कैसे करें?

आपको इसके उपयोग की विधि मालूम होना चाहिए, आपकी जानकारी के लिए बता दे की नैनो लिक्विड डीएपी का उपयोग सिंचाई के साथ या 2ml से 4ml प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर खड़ी फसलों पर स्प्रे/छिड़काव कर सकते हैं| 500 ML की डीएपी नैनो उर्वरक की बोतल एक एकड़ के लिए काफी मानी जाती है |

नैनो डीएपी प्राइस क्या होगी ?

यदि आप बोतल वाला तरल डीएपी खाद खरीदना चाहते है तो, यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा | इसके उपयोग से किसानों को कई फायदे हो सकते है तथा नैनो डीएपी बाजार में 500 ml का बोतल 600 रुपए मिलता है| जबकि इसी क्षमता का 50 kg बोरा 1350 रुपये/ बैग मिलता है, जो काफी महंगा पड़ रहा है |

DAP तरल खाद को मंजूरी ?

आप सभी किसान भाईयो की जानकारी के लिए बता की, केंद्रीय रसायन एव उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने 4 मार्च 2023 को नैनो डीएपी तरल खाद को मंजूरी दे दी है|

DAP Liquid fertilizer IFFCO की प्रमुख विशेषताए ?

  • नैनो डीएपी तरल यूरिया की 500 एमएल, जो एक बोरी यूरिया से ज्यादा काम करती है|
  • नैनो डीएपी बोरी की तुलना में काफी सस्ती रेट में उपलब्ध है |
  • हर साल फसल बुवाई के सीजन में बढ़ती डिएपी खाद की कमी/किल्लत की कमी को दूर करेगी, किसानों को बाजार में डीएपी की भरपूर उपलब्धता रहेगी |
  • देश में सालाना 384 लाख मीट्रिक टन पाउडर वाली डीएपी उर्वरक का उत्पादन होता है, लेकिन अब तरल DAP से यातायात एव मालभाड़ा की लागत में कमी आएगी |
  • नैनो डीएपी भूमि / कृषि के लिए दानेदार, पावडर वाली डीएपी की तुलना में दोगुनी प्रभावकारी है|

यह भी पढ़ें –

इफको नैनो डीएपी खाद की किल्लत और खेती को बढ़ावा कैसें देगा ?

नैनो डीएपी एक तरल सूत्रीकरण है जो, संयंत्र को उच्च फास्फोरस तथा नाइट्रोजन की उपलब्धता को सक्षम बनाता है| इसका उपयोग कई फसलों में किया जाता है, जैसे की – फल, सब्जियां, तिलहन, दाले, प्याज, कपास, गन्ना, अनाज आदि फसलों में आप इस नैनो डीएपी का उपयोग कर सकते है | आज डीएपी बोरे की जगह किसान नैनो डीएपी खाद का उपयोग ज्यादा कर रहे है तथा यह कम लागत वाली खेती को काफी बढ़ावा देगा |

Liquid DAP की खोज/रिसर्च कहाँ हुई ?

IFFCO ने की Nano Liquid DAP की खोज, बता दे की विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था “इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड” ने हाल ही में लिकविड यूरिया के बाद Liquid DAP की रिसर्च कर खोज की आधुनिक कृषि में मिल का पत्थर साबित हो रहा है |

500ml नैनो डीएपी प्राइस?

नैनो डीएपी बाजार में 500ml का बोतल 600 रुपए मिलता है, आपके क्षेत्र के अनुसार इसके कीमत कम ज्यादा हो सकती है|

Nano DAP Fertilizer कहाँ मिलेगा?

नैनो डीएपी खाद आपको नजदीकी कृषि दुकान, खाद-बीज बाजार में आसानी से मिल जाएगी, इसे आप कृषि स्टोर, कृषि बीज भंडार या फिर ऑनलाइन माध्यम से इसे ऑर्डर कर सकता है| यदि आप ऑनलाइन माध्यम से मंगवाते है, यह 2 से 3 दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा| अभी देखे ओर खरीदे – Buy IFFCO Nano DAP Liquid – 500ml

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!