[ गोबर धन योजना सम्पूर्ण जानकारी 2024 ] जानिए पोर्टल की शुरुआत, एप्लीकेशन फॉर्म, गोबर धन प्लांट | Gobar dhan scheme

Last Updated on January 4, 2024 by krishisahara

Gobar Dhan Yojana 2024 | गोबर धन योजना Full Form, एप्लीकेशन फॉर्म | Gobar Dhan Yojana online Application | गोबर धन योजना की शुरुआत, वर्तमान में किस राज्य में चल रही है | GOBAR-DHAN Scheme

भारत सरकार ने ग्रामीण निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास हेतु, गोबर धन योजना को लॉन्च की है| इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से गोबर तथा फसल अवशेषों को खरीदा जाएगा, जिसका उपयोग कंपोजिशन के माध्यम से बायोगैस या Bio-CNG गैस बनाई जाएगी| देश के जो किसान, गोबर धन योजना का हिस्सा बनना, योजना का लाभ, अपनी आर्थिक स्थति को सुधारना चाहते है, तो उन्हें इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

गोबर-धन-योजना

गोबर धन योजना क्या है ?

गोबर धन योजना को “गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज धन योजना” के नाम से भी जाना जाता है| इस योजना का लाभ देश के सभी किसान ले सकते है, लाभ लेने के लिए आपको केवल आवेदन ही करना है, जो की एक सरल विधि है| गोबर धन योजना से सरकार का मुख्य उद्देश्य है, की अपशिष्ट पदार्थो के माध्यम से किसानों को धन प्रधान कराना है | Gobardhan Scheme से देश के किसानों तथा उनके परिवारों को आर्थिक और संसाधन लाभ भी प्रदान किया जाएगा |

गोबर धन योजना के माध्यम से भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक जिले से एक गांव को चुना जाएगा और प्रत्येक जिले में एक काल्स्टर का निर्माण करते हुए, लगभग 700 क्लास्टर्स स्थापित किए जाएंगे योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो 60 व 40 के अनुपात से फंड उपलब्ध कराएगी |

गोबर धन योजना सम्पूर्ण जानकारी 2024 –

योजना का नामगोबर धन योजना
विभागपेयजल तथा स्वच्छता विभाग (केंद्र सरकार )
लाभार्थीभारत देश के ग्रामीण क्षेत्र के किसान
मुख्य उद्देश्यदेश के किसानों को अतरिक्त आय उपलब्ध कराना (गौ धन का उपयोग करना)
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://swachhbharatmission.gov.in/

गोबर धन योजना की शुरुआत कब हुई ?

गोबर धन को शुरू करने की घोषणा सबसे पहले अरुण जेटली ने 01 फरवरी 2018 को की थी, जो अब भारत सरकार के सहयोग से सुचारू रूप से चल रही है |

गोबर धन स्कीम का लाभ कैसें मिलेगा ?

गोबर धन स्कीम का लाभ भारत के सभी किसान ले सकते है, लाभ लेने के लिए केवल आपको आवेदन करना पड़ेगा| आवेदन के लिए भी आपके पास दो विकल्प है, पहला ऑनलाइन आवेदन करने का और दूसरा ऑफलाइन | आवेदन करने का आपकी जानकारी के लिए बता दे, की यदि आप ऑनलाइन आवेदन ही करना है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन कारण बड़ा ही आसान है| आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा| ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एक बार अपने फॉर्म को अच्छे से चेक कर लेने है |

गोबर-धन योजना किस-किस राज्य में चल रही है ?

गोबर धन योजना भारत सरकार की योजना है, इसलिए इस योजना का लाभ सभी भारतीय किसान ले सकते है| कई राज्य सरकारो ने गोबर धन योजना को अपने संबंधित राज्य में भी लॉन्च कर दिया है जैसे की उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यो में यह योजना चल रही है |

Gobar dhan yojana का मुख्य उद्देश्य एव हाईलाइट बिन्दु ?

  • इस योजना का उद्देश्य गोबर के कम होते उपयोग को बढ़ाना है |
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को नए अवसर पैदा करना है |
  • रासायनिक खाद के उपयोग को कम करना करना है |
  • गोबर को बायो सीएनजी में परिवर्तन करना इसका उद्देश्य है |
  • ग्रामीण क्षेत्रों से कचरे को समाप्त कर पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा देना है |
  • किसान और अन्य ग्रामीण लोगो के लिए आय बढ़ाना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है |
  • इस योजना के माध्यम से भारत देश के किसानों का रोजगार बढ़ेगा |
  • इस योजना का लाभ लेकर किसान आर्थिक दृष्टि और पशुपालन में आत्म निर्भर बनेंगे |

गोबर धन योजना एप्लीकेशन फॉर्म ?

यदि आप भी Gobar dhan scheme का लाभ लेना चाहते है तो, इसके लिए पहले आपको आवेदन करना होगा और आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

  • वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक ओर पेज खुलेगा |
  • यह पेज एप्लिकेशन फॉर्म होगा |
  • इस फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी को ध्यान से भर देना है |
  • मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड कर देना है |
  • फिर आपको एक बार फिर फॉर्म को चेक कर लेना है, यदि कोई गलती हो गई है तो आप उसे ठीक कर दे अन्यथा आपको अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

गोबर धन प्लांट कैसें बनवाए ?

गोबर धन प्लांट बनाने के लिए आपको गोबर और पानी की आवश्यकता पड़ेगी| गोबर प्लांट बनाने के लिए सबसे पहले आपको सीमेंट से निर्मित टैंक तैयार करना होता है, आवश्यकता के अनुसार आपको टैंक की साइज रख लेनी है | इस टैंक में आपको प्रति दिन गोबर और पानी डालना है, उसे अच्छे से मिक्स कर लेना है, गोबर गेस के मानक सयन्त्र के अनुरूप इस प्लांट से आप बायो गैस तैयार कर सकते है तथा आप इसका उपयोग फर्टिलाइजर के रूप में भी कर सकते है|

गोबर-धन स्कीम के प्रमुख लाभ?

इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण किसानों की आय में वृद्धि होगी और गांव में रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा तथा गोबर को बायो गैस में परिवर्तन किया जाएगा|

गोबर धन योजना ऑफिसियल पोर्टल 2024?

गोबर धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट यह है – https://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!