[ डेयरी उद्यमिता विकास योजना 2024 ] जानिए नाबार्ड डेयरी उद्योग प्रोजेक्ट, डेयरी के लिए लोन, आवेदन, Nabard.org पोर्टल | Dairy Udyamita Vikas Yojana

Last Updated on January 3, 2024 by krishisahara

केंद्र सरकार और राज्य सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को संचालित कर हर साल बजट देती है| पशुपालन क्षेत्र की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक डेयरी उद्यमिता विकास योजना भी है| इस स्कीम में पशुपालको को गाय-भैस, दुधारू पशुओ को खरीदने एव पालने और डेयरी केंद्र खोलने के लिए नाबार्ड विभाग द्वारा लोन प्रदान उपलब्ध कराया जाता है| डेयरी उद्धोग और दूध का व्यापार ही ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी आय का जरिया बनता दिखाई दे रहा है –

डेयरी-उद्यमिता-विकास-योजना

प्रिय किसान भाईयो यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस लेख/आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लेना है| इसमें आपको डेयरी उद्यमिता विकास योजना से संबंधी कई आवश्यक जानकारी मिलेगी, जैसे की डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है? नाबार्ड डेयरी उद्योग प्रोजेक्ट क्या है? Dairy udyog loan कितना मिल सकता है? डेयरी के लिए लोन ऑनलाइन आवेदन कैसें करें-

नाबार्ड डेयरी उद्योग प्रोजेक्ट क्या है?

अभी भी डेयरी फार्मिंग काफी अव्यवस्थित है, जिसके कारण से लोगो को ज्यादा मुनाफा नही हो पाता है, परंतु इस प्रोजेक्ट के तहत डेयरी के उद्योग को व्यवस्थित किया जा रहा है| इसके माध्यम से दूध के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा और साथ ही रोजगार भी दिया जाएगा, सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है|

डेयरी उद्यमिता विकास योजना 2024 ?

क्र. म.योजना का नामडेयरी उद्यमिता विकास योजना
1 .योजना का प्रकारकेंद्र सरकार योजना
2 .योजना बजट325 करोड़ रुपए
3 .लाभार्थीपशु पालक किसान और डेयरी हेतु जागरूक नागरिक
4 .उद्देश्यदूध के उत्पादन को बढ़ाना और रोजगार देना
5 .आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन
6 .ऑफिसियल वेबसाइटhttp://nabard.org/

डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है?

इस योजना को भारत सरकार के नाबार्ड विभाग की और से शुरू किया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना साथ ही दूध के उत्पादन को बढ़ाना और युवाओं को रोजगार प्रदान करना है| इस योजना के तहत वह व्यक्ति जो डेयरी खोलना चाहता है या फिर पुरानी डेयरी का विकास करना चाहते है तो उन्हें नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) बैंक द्वारा 33.33% तक का सरकारी सब्सिडी पर लोन प्रदान किया जाएगा तथा सरकारी सब्सिडी पर 7 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करेगी|

ग्रामीण क्षेत्रों में फैक्ट्रियां तथा कंपनी नही होने के कारण रोजगार एक बड़ी समस्या बनी रहती है, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को डेयरी के प्रति प्रोत्साहित कर दुग्ध क्षेत्र में रोजगार बढ़ा रही है |

यह भी पढ़ें – गाय भैंस का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय

कामधेनु डेयरी योजना पशुपालकों को 90% अनुदान राशि

Dairy Udyamita Vikas Yojana की पात्रता?

  • लाभार्थी भारतीय होना चाहिए है, तथा उसके पास मूल निवासी का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • परिवार के सदस्य अलग-अलग क्षेत्र में डेयरी का व्यापार शुरू करना चाहते है तो दोनो डेयरी की दूरी कम से कम 500 मीटर तक की होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास कम से कम 2 दुधारू पशु होना चाहिए|
  • एससी तथा एसटी वर्गो के लोगो को इसमें विशेष सब्सिडी दी जाएगी|

Dairy Udyog Loan कितना मिल सकता है?

यदि आप पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते है, तो पहली बार में कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 10 दुधारू पशुओं के लिए लोन ले सकते है| इसमें पशु की नस्ल भी देखी जाती है, ज्यादा दूध देने वाली नस्ल के पशुपालकों के लिए आप लोन का आवेदन कर सकते है| दूध देने वाली गायों तथा भैंस का पशुपालन आप कर सकते है|

लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए, नई डेयरी खोलने के लिए आपको नाबार्ड बैंक द्वारा 33% तक का सब्सिडी लोन दिया जाएगा| सरकारी सब्सिडी पर आप 7 लाख रुपए तक ऋण को नाबार्ड बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा|

Dairy udyog में डेयरी उद्यमिता विकास योजना का योगदान?

ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी के बढ़ते जाल में यह स्कीम वरदान साबित हो रही है, किसानों को नगदी आय का अच्छा जरिया बना है| किसान परिवारों की सकल आय में भी वृद्धि देखने को मिल रही है| शहरों और गावों के बीच उत्पादों का अच्छा आदान-प्रदान देखा जा रहा है| बढ़ते पशुपालन के साथ कृषि उद्धोग जैसें- खल-पशुआहार, डेयरी उत्पाद, दूध, घी, मक्खन प्रसंस्करण आदि से अनेकों रोजगार के अवसर पैदा हुए है|

डेयरी के लिए लोन ऑनलाइन आवेदन कैसें करें ?

  • इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अपनी पात्रता को सुनिश्चित करके, सर्वप्रथम आवेदन करना होगा|
  • आवेदन के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपके इनफॉर्मेशन सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा|
  • इस पेज में आपको योजना के आधार पर पीडीएफ डाउनलोड करना है|
  • यह पीडीएफ एक तरह से आवेदन फॉर्म होगा|
  • इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट आउट निकलवा लेना है|
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से दर्ज कर देना है |
  • इसके बाद आपको नजदीकी विभाग में जाकर यह फॉर्म जमा कर देना है|

डेयरी उद्यमिता विकास योजना के प्रमुख 5 उद्देश्य और 5 लाभ?

लाभ :-

  • इस योजना के तहत किसानों को 10 पशु के लिए 7 लाख रुपए का लोन मुहया हो सकेगा|
  • योजना के तहत ग्रामीण के नागरिकों को रोजगार मिलेगा|
  • योजना के माध्यम से दूध उत्पादन बढ़ेगा|
  • दुधारू पशु खरीदने के लिए लोन दिया जाएगा|
  • एससी और एसटी लाभार्थियों को विशेष लोन सब्सिडी दी जाएगी|

उद्देश्य :-

  • स्वच्छ दूध उत्पादन के प्रति आधुनिक डेयरी फॉर्म की स्थापना करना है|
  • बछड़ा पालन को प्रोत्साहित करना है, जिसमे अच्छे प्रजनन पशुधन का सरक्षण किया जा सकें|
  • असंगठित क्षेत्रों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है|
  • कमर्शियल स्केल पर दूध के संचलन के लिए क्वालिटी और पारंपरिक तकनीकी को अपग्रेट करना है|

Dairy Udyamita Vikas Yojana ऑफिसियल वेबसाइट?

डेयरी उद्यमिता विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट यह है – http://nabard.org/

Nabard.org पोर्टल से डेयरी लोन एव सब्सिडी सहायता?

योजना के तहत आपको 33% की सब्सिडी दी जाएगी तथा 7 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!