[ डालर चने का भाव 2023 ] मंडी बाजार में डालर चना भाव आज का | Dollar chana rate today

Last Updated on June 9, 2023 by chanchal kumawat

Dollar chana ka bhav | डालर चने का भाव | dalar chane ka bhav | काबुली चना भाव 2023

देश में हर साल दलहनी फसलों के भावों में भी उतार-चड़ाव का मौषम देखने को मिलता है | शाही पकवानों में काबुली/डॉलर चने का भी अपना अलग अंदाज रहा है | काबुली चना को व्यापार की भाषा मे डॉलर चना भी कहते हैं | आइए जानते है, डॉलर चने का मंडी बाजार कैसा रहा है- मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यो की उपज मंडियों मे डालर चने की आवक हर साल अच्छी देखने को मिलती है –

डालर-चने-का-भाव

वर्तमान मे देश की लगभग सभी मंडियों मे डॉलर चने का भाव 5,000 से लेकर 10,000 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास भावों मे बिक रहा है, जो पिछले दिनों से अच्छा माना जा रहा है | देश मे चल रही महगाई के चलते डॉलर चने के भावों मे रोज 300-400 रुपये का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है |

09 जून 2023 आज का डालर चने का भाव –

प्रमुख चना व्यापारीक मंडियाँभाव रुपये / क्विंटल में
डालर चना भाव इंदौर मंडी12250/-
देवास मंडी डालर चने का भाव11450/-
डॉलर चना भाव रतलाम मंडी10850/-
नीमच मंडी भाव 10350/-
मंदसौर मंडी भाव10190/-
अशोकनगर मंडी में डालर चने4690/-
उज्जैन मंडी भाव चना11350/-
गुजरात चना भाव4000-5000/-Q
हाइब्रिड बीज कैसे तैयारमूंग की सबसे अच्छी किस्में
अकोला मंडी काबुली चना9400/-
अमलनेर मंडी चना भाव8200/-
सीहोर काबुली चना भाव today10220/-
आष्टा मंडी चना भाव10250/-
अमरेली मंडी देसी चना भाव4690/-
राजुला मंडी देसी काबुली भाव गुजरात 4260/-
कोटा मंडी चना भाव – देसी4300/-
उतरप्रदेश-कानपुर मंडी देसी चना भाव5220/-
खातेगाव मंडी चना भाव12190/-
जावरा मंडी काबुली भाव11170/-
बडनगर मंडी चना भाव12880/-
dollar chana bhav
डालर-चने-का-भाव

चने का क्वालिटी भाव –

न्यूनतम भाव सामान्य चना4200 के आस-पास
मीडियम भाव4200 से 4500
एवरेज भाव4300 से लेकर 4600 रुपए
एक्स्ट्रा बोल्ड क्वालिटी7240 से लेकर 7480
चना विशाल3680 से 4600 रुपये
डालर5150 रुपये से 10900
चना इटालियन4270 से 10750 रुपये

डालर चने का क्या भविष्य है ?

इस बार दलहनी बाजार अच्छा रहने का माहोल और नीतिया बनाई गई है, हाल ही में सामान्य चने के MSP रेट में भी 105 रुपये की बदोतरी करके 5335 रु/क्विंटल किया है | मंडी जानकारों और व्यापारियों के अनुसार बढ़ती महगाई को देखते हए डालर चना भाव अच्छे बने रहने के अनुमान है |

वर्तमान मे हर रोज मंडियों मे डॉलर और सामान्य चने की कीमतों मे 300-400 रूपये की उठा-पटक देखने को मिल रही है |

भारत में दाल की कुल खपत ?

देश मे कुल खपत लगभग हर साल 18 से 20 लाख टन की है, भारत मे दाल का उत्पादन कम होने के कारण अधिकतर दूसरे देशों से आयात करता है |

काबुली चना/ डॉलर चना की सर्वाधिक खेती कहाँ होती है ?

विदेशों में सर्वाधिक उत्पादन की बात करें तो टर्की, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा में चना का भारी मात्रा में उत्पादन होता है, जो काफी भारी मात्रा मे भारत को निर्यात/ बेचते है |
देश मे चना का सर्वाधिक उत्पादन की बात करें, तो मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे आदि क्षेत्रों मे दलहनी फसल की अच्छी खेती की जाती है |

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment