[ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 ] यहाँ जानिए pdf, ऑनलाइन फॉर्म – pmksy in hindi

Last Updated on December 6, 2022 by krishi sahara

देश की सरकार ने किसानो और देश के हित मे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की है | वर्तमान में खूब कारगर साबित होने वाली pmksy योजना को 2015 में मोदी सरकार ने हरी झंडी दी थी| योजना का मुख्य उद्देश्य जल संसाधन को बचाना और किसानो को सिचाई सुविधा प्रदान करना है | देश मे वर्तमान एव भविष्य के बाढ़ और सूखे की समस्या को बचाना है |

प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना
प्रधानमंत्री कृषि योजना 2023

इस योजना के तहत किसान अपने खेतों मे पौंड/तालाब निर्माण, सिचाई संसाधन, विद्धुत कनेक्शन, ड्रिप सिचाई, नये जल स्रोतों का निर्माण, भूमिगत पाईप प्रणाली, रेनगन,  सिचाई/जल सरंक्षण जैसे प्रशिक्षण/सब्सिडी सुविधाओ को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से देना है | 

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना क्या है ?

जल जीवन है वाक्य इस योजना से पूरा साबित किया जाएगा | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानो सिचाई साधनों पर कुछ सहायता (सब्सिडी) देकर खेती और जल बचाने की मुहिम को सफल बनाना है |

  • योजना अलग-अलग भाँगों मे बाटा गया है जो कृषि एव किसान मंत्रालय, सहकारिता एव किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत आती है |
  • योजना का आदर्श वाक्य “हर खेत को पानी” से जोड़ा गया है | 
  • योजना के तहत हर साल सरकार लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है |

कृषि सिंचाई योजना 2023 प्रमुख महत्वपूर्ण बिन्दु –

योजना का नाम –प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
लाभार्थी    देश के किसान (भूमि सिंचित हो)
उधेश्यसब्सिडी देकर सिचाई साधन देना
सरकारी वेब साइट pmksy.gov.in/
योजना की शुरुआत 2015
वर्तमान प्रक्रिया चालू है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PDFलिंक
प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना
pmksy in hindi

pradhan mantri krishi sinchayee yojana का उद्देश्य –

  • देश की खेती-बाड़ी मे सिचाई व्यवस्था मे सुधार के साथ सिचाई मे निवेश को बढ़ाना है |
  • भूजल को बनाए रखना, जल सरक्षण, पानी की उपयोगिता को बढ़ाना |
  • खेत मे जल का सही उपयोग हो साथ सिंचित पानी का अपव्यय कम करना है |
  • सिचाई व्यवस्था को मजबूत कर कृषि क्षेत्र को बढ़ाना है |
  • फसलों को जरूरत के हिसाब से सिंचित के साथ-साथ आधुनिक सिचाई प्रणाली को लागू करना है |-
  • इस योजना का माइक्रो सिचाई सिस्टम (बूँद-बूँद सिचाई) को ज्यादा से ज्यादा विकशीत करना है |
  • देश के किसानो की फसलों को हर बूंद का सही उपयोग हो |
  • सूखे क्षेत्रों मे जलभराव को बढ़ाना और आस-पास के क्षेत्र मे भूमिगत जल स्तर मे वृद्धि करना है |
  • किसनों की सिचाई सुविधा मे सुधार और आय को बढ़ाना साथ-साथ कृषि उत्पादन को बढ़ाना है |

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के प्रमुख भाग/घटक –

सरकार ने इस योजना को सफल लाभ और लागू करने के लिए प्रमुख चार घटकों मे बाट दिया है जो –

  1. त्वरित सिचाई लाभ प्रोग्राम (Accelerated irrgation benefit program)
  2. हर खेत को पानी (Har khet ko pani )
  3. प्रति बूंद अधिक फसल (More crop per drop)
  4. पनधारा विकास (Watershed development)

त्वरित सिचाई लाभ प्रोग्राम –

योजना के इस घटक के माध्यम से राष्टीय क्षेत्राधिकार मे आने वाली गतिविधियों को पूरा करना है | त्वरित सिचाई लाभ प्रोग्राम सरकार के राष्ट्रीय योजनाएं में प्रचलित सिचाई योजनाओं को पूरा करना है जैसे नदियों को मिलाना, नदियों का विस्तार आदि, बड़े सिंचाई तंत्र पर मुख्य जोर दिया जाएगा | 

हर खेत को पानी –

Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana 2023 के तहत जल का सतही और भूमिगत भाग को सुधार, मरमत, नए निर्माण जैसे कार्यों को लिया गया है |

वर्षा के समय पानी और बाढ़ के जल का समुचित व्यवस्था मे तालाब, जल भंडार, जल मंदिर आदि का निर्माण करना है |

प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

प्रति बूंद अधिक फसल (More crop per drop)/PMKSY –

योजना के इस भाग मे खेत के भीतर आने वाले सिचाई तंत्र को मजबूत और कार्यकुशलता के साथ टिकाऊ बनाना है | ड्रिप सिचाई, भूमिगत पाइप लाइन तंत्र, पिवोट, वाटर लिफ्ट जैसी सुविधा को प्रोत्साहित करना है |

पनधारा विकास (Watershed development)-

परंपरागत जल स्त्रो का जल प्रबंधन एव जल प्रवाह नलिकाओ का निर्माण, नवनिकरण, आदि गतिविधिया आती है | देश के ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों, नहरों, कुओ, सूखे क्षेत्रों को संज्ञान मे लाकर जल सरंक्षण किरयान्वित करना है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

PMKSY 2023 मे आवश्यक दस्तावेज ?

किसान इस योजना के तहत सब्सिडी या अनुदान/आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है –

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन के जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेल्प लाइन नंबर ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से संबधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर और इस योजना पोर्टल की साइड पर जा सकते है जो नीचे दिए गए है –

प्रधानमंत्री कृषि योजना टोल फ्री नम्बर –

टोल फ्री न. – 1800-180-1551

पोर्टल साइट – https://pmksy.gov.in/Default.aspx

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना pdf 2023 ?

योजना के बारे में पूर्ण विस्तार से जानने और सरकार द्वारा इस योजना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के लिए किली करें – पीएम कृषि सिंचाई योजना pdf

pradhan mantri krishi sinchayee yojana online application ?

किसान भाई इस योजना में घर बैठे मोबाईल या लेपटॉप से आवेदन करना चाहता है तो, https://pmksy.gov.in/ क्लिक करके sinchayee yojana online application क्र सकता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!