[ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 ] जानिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, PDF | pmksy in hindi

Last Updated on June 26, 2023 by krishi sahara

देश की सरकार ने किसानो और देश के हित में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की है | वर्तमान में खूब कारगर साबित होने वाली pmksy योजना को 2015 में मोदी सरकार ने हरी झंडी दी थी| योजना का मुख्य उद्देश्य जल संसाधन को बचाना और किसानों को सिचाई सुविधा प्रदान करना है | देश में वर्तमान एव भविष्य के बाढ़ और सूखे की समस्या को बचाना है |

प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना

इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में पौंड/तालाब निर्माण, सिचाई संसाधन, विद्धुत कनेक्शन, ड्रिप सिचाई, नये जल स्रोतों का निर्माण, भूमिगत पाईप प्रणाली, रेनगन, सिचाई/जल सरंक्षण जैसे प्रशिक्षण/सब्सिडी सुविधाओ को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से देना है | 

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना क्या है ?

“जल ही जीवन है” वाक्य इस योजना से पूरा साबित किया जाएगा | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों सिंचाई साधनों पर कुछ सहायता (सब्सिडी) देकर खेती और जल बचाने की मुहिम को सफल बनाना है |

  • योजना अलग-अलग भाँगों मे बाटा गया है, जो कृषि एव किसान मंत्रालय, सहकारिता एव किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत आती है |
  • योजना का आदर्श वाक्य “हर खेत को पानी” से जोड़ा गया है | 
  • योजना के तहत हर साल सरकार लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है |

कृषि सिंचाई योजना 2023 प्रमुख महत्वपूर्ण बिन्दु –

योजना का नाम –प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
लाभार्थी    देश के किसान (भूमि सिंचित हो)
उधेश्यसब्सिडी देकर सिचाई साधन देना
सरकारी वेब साइट pmksy.gov.in/
योजना की शुरुआत 2015
वर्तमान प्रक्रिया चालू है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PDFलिंक
प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना

pradhan mantri krishi sinchayee yojana का उद्देश्य –

  • देश की खेती-बाड़ी मे सिचाई व्यवस्था में सुधार के साथ सिचाई में निवेश को बढ़ाना है |
  • भूजल को बनाए रखना, जल सरक्षण, पानी की उपयोगिता को बढ़ाना |
  • खेत मे जल का सही उपयोग हो साथ सिंचित पानी का अपव्यय कम करना है |
  • सिचाई व्यवस्था को मजबूत कर कृषि क्षेत्र को बढ़ाना है |
  • फसलों को जरूरत के हिसाब से सिंचित के साथ-साथ आधुनिक सिचाई प्रणाली को लागू करना है |
  • इस योजना का माइक्रो सिचाई सिस्टम (बूँद-बूँद सिचाई) को ज्यादा से ज्यादा विकशीत करना है |
  • देश के किसानों की फसलों को हर बूंद का सही उपयोग हो |
  • सूखे क्षेत्रों मे जलभराव को बढ़ाना और आस-पास के क्षेत्र मे भूमिगत जल स्तर में वृद्धि करना है |
  • किसनों की सिचाई सुविधा में सुधार और आय को बढ़ाना साथ-साथ कृषि उत्पादन को बढ़ाना है |

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के प्रमुख भाग/घटक –

सरकार ने इस योजना को सफल लाभ और लागू करने के लिए प्रमुख चार घटकों में बाट दिया है जो –

  1. त्वरित सिचाई लाभ प्रोग्राम (Accelerated irrgation benefit program)
  2. हर खेत को पानी (Har khet ko pani )
  3. प्रति बूंद अधिक फसल (More crop per drop)
  4. पनधारा विकास (Watershed development)

त्वरित सिचाई लाभ प्रोग्राम –

योजना के इस घटक के माध्यम से राष्टीय क्षेत्राधिकार में आने वाली गतिविधियों को पूरा करना है | त्वरित सिचाई लाभ प्रोग्राम सरकार के राष्ट्रीय योजनाएं में प्रचलित सिचाई योजनाओं को पूरा करना है | जैसे नदियों को मिलाना, नदियों का विस्तार आदि, बड़े सिंचाई तंत्र पर मुख्य जोर दिया जाएगा | 

हर खेत को पानी –

Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana 2023 के तहत जल का सतही और भूमिगत भाग को सुधार, मरमत, नए निर्माण जैसे कार्यों को लिया गया है |

वर्षा के समय पानी और बाढ़ के जल का समुचित व्यवस्था में तालाब, जल भंडार, जल मंदिर आदि का निर्माण करना है |

प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना

प्रति बूंद अधिक फसल (More crop per drop)/PMKSY –

योजना के इस भाग में खेत के भीतर आने वाले सिचाई तंत्र को मजबूत और कार्यकुशलता के साथ टिकाऊ बनाना है | ड्रिप सिचाई, भूमिगत पाइप लाइन तंत्र, पिवोट, वाटर लिफ्ट जैसी सुविधा को प्रोत्साहित करना है |

पनधारा विकास (Watershed development)-

परंपरागत जल स्त्रो का जल प्रबंधन एव जल प्रवाह नलिकाओ का निर्माण, नवनिकरण, आदि गतिविधिया आती है | देश के ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों, नहरों, कुओ, सूखे क्षेत्रों को संज्ञान में लाकर जल सरंक्षण किरयान्वित करना है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

PMKSY 2023 में आवश्यक दस्तावेज ?

किसान इस योजना के तहत सब्सिडी या अनुदान/आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है –

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन के जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री-कृषि-सिंचाई-योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेल्प लाइन नंबर ?

योजना से संबधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर और इस योजना पोर्टल की साइड पर जा सकते है जो नीचे दिए गए है –

प्रधानमंत्री कृषि योजना टोल फ्री नम्बर –

टोल फ्री न. – 1800-180-1551

पोर्टल साइट – https://pmksy.gov.in/Default.aspx

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना pdf 2023 ?

योजना के बारे में पूर्ण विस्तार से जानने और सरकार द्वारा इस योजना के लिए जारी की गई, गाइडलाइन के लिए क्लिक करें – पीएम कृषि सिंचाई योजना pdf

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ?

किसान भाई इस योजना में घर बैठे मोबाईल या लेपटॉप से आवेदन करना चाहता है तो, https://pmksy.gov.in/ क्लिक करके sinchayee yojana online application कर सकता है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का नारा क्या है ?

सरकार की इस योजना को सफल बनाने के लिए “जल संचय और जल संरक्षण” का नारा देकर शुरू किया गया है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!