[ हरियाणा सोलर पंप योजना 2024 ] हरियाणा में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है, ऑनलाइन आवेदन | Haryana Solar Pump Subsidy Scheme

Last Updated on February 13, 2024 by krishisahara

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए एक बहुत ही कामगार साबित स्कीम “हरियाणा सोलर पंप योजना” नाम से शुरू की है| कृषि क्षेत्र में बजट राशि देकर, राज्य के किसानों आत्मनिर्भर और नवीनीकरण ऊर्जा की और बढ़ाना है | हरियाणा सोलर पंप योजना के तहत, सरकार सौर जल पम्पिंग सिस्टम की स्थापना पर सब्सिडी प्रदान करेगी| इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्रता अनुसार पोर्टल पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

हरियाणा-सोलर-पंप-योजना

यदि आप भी इस योजना से जुड़े सभी प्रोसेस को जानना चाहते है, तो कृपया आप हमारे साथ अंत तक बने रहे |

इस लेख में हम आपको कई आवश्यक जानकारी देंगे जैसे की – Haryana सोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना क्या है? हरियाणा में सोलर पंप सब्सिडी कैसे मिल सकती है? सोलर पंप के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? हरियाणा सोलर पंप स्कीम में आवेदन कैसें करें-

Haryana सोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना क्या है ?

देश के कुल कृषि उपजो के उत्पादन में हरियाणा अपना बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रखता है | सिंचाई में बिजली की अंधाधुन खपत और अधिक बिजली बिल के कारण कृषि कार्यों की लागत काफी बढ़ने लग गई | इसी समस्या के समाधान के लिए काम करेगी – Haryana सोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना | इस स्कीम के तहत एक बार सोलर कनेक्शन लेकर अगले 20 सालों के बिजली ऊर्जा खर्च से छुटकारा पा सकते है |

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के किसानों को 75% अनुदान पर सोलर आवंटित करेगी तथा बचे शेष 25% राशि लाभार्थी किसान को एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय ही ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड़ से जमा करवानी होगी| सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 3 एचपी से 10 एचपी सबरमिसेबिल या माउनोब्लोक के लिए आवेदन कर सकते है |

हरियाणा सोलर पंप सब्सिडी योजना 2024 हाईलाइट ?

क्र. म.योजना का नामहरियाणा सोलर पंप योजना
1 .किसके द्वारा शुरू कीहरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की
2 .लाभसोलर पंप कृषि कनेक्शन से कृषि की लागत घटेगी
3 .उद्देश्यबिजली बिलों से छुटकारा, नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा
4 .वित्तीय वर्ष2024-25
5 .लाभार्थीहरियाणा राज्य के सभी किसान
6 .आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन / ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
7 .योजना का स्टेटसयोजना चालू है
8 .ऑफिसियल वेबसाइटhttp://saralharyana.gov.in/

हरियाणा में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, सब्सिडी प्राप्त हेतु आपको सोलर पंप वेटर सब्सिडी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण तथा ऑनलाइन आवेदन करना होगा| पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा तथा उत्थान महाअभियान योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा सोलर वाटर पंप के लिए 75% की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी|

हरियाणा सोलर पंप योजना सब्सिडी कैसे/ पात्रता ?

सब्सिडी के लिए फॉर्म भरे ?

सोलर पंप सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, फॉर्म भरने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है|

  • सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ( Saral haryana solar online apply ) जाना होगा|
  • इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको न्यू यूजर ? रजिस्ट्रेशन हियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने पूंजीकरण फॉर्म खुलेगा|
  • पंजीकरण प्रक्रिया संपूर्ण होने पर आपको Validate बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद अब उपयोगकर्ता नाम तथा पासवर्ड का उपयोग करके लोगों कर सकते है|
  • इसके बाद आपको Apply For Services अनुभाग पर जाकर View All Available Service के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको सर्च बॉक्स में Solar Water Pump लिखे|
  • अब आपको डिक्लेरेशन फॉर्म भर देना है|
  • इसके बाद आपको Proceed To Apply पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको इसके बाद सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करके फॉर्म अच्छे से भर देवे|

यह भी जरुर पढ़ें –

पात्रता :-

  • आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक के पास स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
  • इसके अलावा आवेदक के पास राज्य में कई भी जमीन होना चाहिए|
  • आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए|

सोलर पंप के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  1. आधार कार्ड
  2. किसान का परिवार पहचान पत्र
  3. निवासी प्रमाण पत्र
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. जमीन की फर्द
  6. मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंग होना चाहिए|
  7. बैंक अकाउंट कोपी

Haryana Solar Scheme Registration Form ?

  • ऑनलाइन आवेदन तथा ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • होम पेज खुलने के बाद आपको न्यू यूजर/रजिस्ट्रेशन हियर के विकल्प कर क्लिक कर देना है|
  • यदि आपके रजिस्ट्रेशन पहले से कर लिया है तो आपको लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड डाल कर लोगों कर लेना है|
  • इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सर्विस के विकल्प क्लिक कर देना है|
  • अब आपको सर्च बॉक्स में सोलर वाटर पंप टाइप करना है, तथा हरियाणा सोलर जल पंपिंग योजना नागरिक पूंजीकर पुष्ट पर जाए|
  • अब आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा|
  • जब पंजीकरण फॉर्म पूरा हो जाए, तब आपको वैलिडेट के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको लॉगिन यूजरनेम तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लेना है|

हरियाणा सोलर पंप स्कीम में आवेदन कैसें करें ?

  • आवेदन हेतु आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने का बाद आपको सौर जल पंप प्रणाली योजना विस्तार के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • आपको यहां से अधिक जानकारी के लिए दस्तावेज डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगी|
  • उस एप्लिकेशन पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है|
  • उस फॉर्म को भरकर नजदीकी विभाग में जाकर जमा करवा देना है|

सोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना ऑफिसियल वेबसाइट ?

आपको इस योजना से सबंधी कोई भी किसी तरह से कोई समस्या आ रही है, तो आपको इस योजना की ऑफिसिल वेबसाइट पर जाना होगा| ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी | इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट यह है- http://saralharyana.gov.in/

हरियाणा सोलर वाटर पंप स्कीम में चयन कैसे होगा और सूची ?

इस योजना के अन्तर्गरत आवेदन करेंगे उसके कुछ ही दिनों के बाद आपको पता चल जाएगा, की आप इसके लाभार्थी है या नही है| इसके लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची देखनी होगी| लाभार्थी का चयन सरकार उनकी पात्रता के अनुसार कर, SMS, डाक सूचना, और विभागीय लाभार्थी सूची के माध्यम से सूचित करेगी |

हरियाणा में सोलर साइट कब खुलेगी?

कई किसान भाइयों को इस स्कीम की साइट पोर्टल खुलने का इंतजार है, आवेदन की अंतिम दिनांक और तकनीकी खामियों के चलते, किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रही है | यदि आप लाभार्थी या आवेदन किया है तो, किसान के रजिट्रेशन मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा |

हरियाणा सौर ऊर्जा कनेक्शन लक्ष्य और बजट ?

हरियाणा राज्य के सभी किसानों को सौर ऊर्जा कनेक्शन देकर खेतों में 2000 मेगावाट सौलर से बिजली बनाने का लक्ष्य रखा है | सौर पंप सेट पर कुल लागत का 75% सब्सिडी पैसा बजट के माध्यम से दिया जाएगा | – Haryana solar subsidy scheme list pdf

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!