Punjab Kisan Yojana 2023 – कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना – K3P Scheme

Last Updated on January 17, 2023 by krishi sahara

Kamyaab Kisan Khushaal Punjab 2023 | कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना | Punjab (K3P) Scheme 2023 | K3P Scheme | Punjab Kisan subsidy | kisan yojana punjab | पंजाब किसान योजना

कामयाब किसान-खुशहाल-पंजाब-योजना

पंजाब के किसानों के लिए राज्य सरकार ने एक अच्छी पहल शुरू “कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना” की शुरुआत की है| योजना मे पंजाब सरकार कृषि क्षेत्र में विकास और खेती-बाड़ी की मशीनों पर सब्सिडी देने के लिए आवेदन मांगे गए है कामयाब किसान कुशाल पंजाब स्किम हाल ही मे पंजाब राज्य सरकार ने पिछले बजट मे निकाली है, इस योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाना और किसानों को सम्मानित जीवन देना उद्देश्य रखा है |

कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना क्या है ?

कामयाब किसान, खुशहाल पंजाब योजना केवल पंजाब के किसानों के लिए है| योजना के तहत आने वाले तीन वर्षों में 3780 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमे 1,104 करोड़ की राशि पिछले साल खर्च की जा चुकी है| बता दे की इस स्कीम के तहत फाजिल्का में सब्जियों के लिए विशेष केंद्र, अमृतसर में बागवानी शोध हेतु कॉलेज के साथ राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने की घोषणा की है |

कामयाब किसान खुशहाल पंजाब मिशन के अधीन अलग-अलग खेती मशीनरी व सब्सिडी के लिए आवेदन मांगे गए है यह आवेदन पंजाब किसान कल्याण पोर्टल के माध्यम से किए जा सकेंगे |

योजना का नामकामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना 2023
लाभार्थीपंजाब के किसान
सरकारी वेबसाइटकृषि-विभाग-पंजाब
उद्देश्यराज्य के कृषि क्षेत्र में विकास
kisan yojana punjab

खुशहाल पंजाब योजना मे विशेष ?

एक प्रकार से अंब्रेला स्कीम है यानी कि अन्य दूसरी प्रकार की सभी किसान योजनाएं इस योजना में शामिल कि गई है पंजाब सरकार ने इस स्कीम के तहत आने वाले 3 सालों में 3780 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे –

  • योजना मे प्रमुख विशेष बातें रखी गई है जिसमें “फ्री पावर टू फार्मर”– यानी कि पंजाब के किसानों को फ्री बिजली देने के उद्देश्य से 7180 करोड रुपए हर वर्ष में खर्च किए जाएंगे |
  • “पंजाब कृषि लोन माफ स्कीम” इस योजना के तहत है -1186 करोड रुपए से 1 लाख 13 हजार किसानों का कर्ज माफ करेंगी |
  • कृषि विकास योजना को भी इस योजना के अंतर्गत रखा गया है जिसके तहत से कृषि को डेवलपमेंट करने के लिए तथा इससे जुड़ी सेवाओं को बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी |
  • अंडरग्राउंड पाइप लाइन प्रोजेक्ट- सरकार के इस प्रोजेक्ट से वाटर मैनेजमेंट को सुधारा जाएगा जिससे पानी की बचत होगी साथ-साथ बिजली को भी बचाना है |
  • पाइपलाइन प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार नाबार्ड से लोन लेगी |
  • पानी बचाओ पैसा कमाओ यह योजना भी इस योजना में शामिल है इस योजना के तहत किसानों को डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मिलने वाला है |
  • बिजली का कम प्रयोग करके इस योजना का फायदा ले सकते हैं किसान पानी बचाओ पैसा कमाओ प्रोजेक्ट में सरकार ₹10 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है |
  • सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पर्यावरण के हित की मशीनें सब्सिडी पर किसानों को हर साल मुहैया करवाई जा रही हैं |
कामयाब किसान-खुशहाल-पंजाब-योजना

खुशहाल पंजाब योजना मे किन-किन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी ?

इन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी-बेलर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर,
जीरो टिल ड्रिल, पलटावा हल,
चौपर, मलचर
स्पेयर, कपास, मक्की न्यूमैट्रिक प्लांटर,
बहु फसली प्लांटर,
पैडी ट्रांसप्लांटर,
आलू बीजने व निकालने की मशीन,
गन्ने बिजाई तथा कटाई वाली मशीन
, लेजर लेवलर,
मक्की सुखाने वाली मशीन
तथा वीडर आदि है |
kisan yojana punjab

पोर्टल पर पंजीयन आवेदन कर सकते है, जिसके लिए किसानों के पास आधार कार्ड, फोटो, स्वयं घोषणा देना जरूरी है| किसान पोटर्ल मे दी गई मशीनरी को निर्माता के पास कोई भी मशीन खरीद सकता है, जिसका सत्यापन ई-पोर्टल द्वारा ही किया जाएगा तथा सब्सिडी किसानों के खाते में DBT के माध्यम से डाली जाएगी |

किसान खुशहाल योजना पंजाब हेतु आवश्यक दस्तावेज ?

सरकार ने इस योजना के तहत निम्न दस्तावेज मांगे हैं जिनको किसान को ऑनलाइन आवेदन करते समय जानकारी देनी है –

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • स्व घोषणा पत्र
  • अनुसूचित जनजाति की जानकारी
  • किसान ग्रुप है संगठन सोसाइटी की सदस्यता
  • दो अन्य किसानों के आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है 

खुशहाल पंजाब योजना मे किन-किन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी ?

बेलर
हैप्पी सीडर
सुपर सीडर
जीरो टिल ड्रिल
पलटावा हल
चौपर
मलचर स्पेयर,
गन्ने की बिजाई तथा कटाई वाली मशीन, मक्की सुखाने वाली मशीन तथा वीडर आदि है |

पंजाब बजट किसान योजनाए 2023 ?

कामयाब किसान कुशाल पंजाब स्किम हाल ही मे पंजाब राज्य सरकार ने निकाली है, इस योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाना और किसानों को सम्मानित जीवन देना उद्देश्य रखा है |

खुशहाल पंजाब योजना मे विशेष ?

योजना के तहत आने वाले 3 सालों में 3780 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे और फिलहाल 2022-23 के लिए 1104 करोड रुपए इस योजना में खर्च करेगी |

कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना 2023

यह एक अंब्रेला स्कीम है यानी कि किसानों से संबंधित है अन्य दूसरी प्रकार की भी किसान योजनाएं इस योजना में शामिल कि गई हैं |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment