[ कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना 2024 ] राजस्थान में बेटियों को कृषि शिक्षा, छात्रवृत्ति, आवेदन कैसें करें | Krishi Protsahan Yojana PDF

Last Updated on March 12, 2024 by krishisahara

राजस्थान सरकार, प्रदेश की बेटियों को कृषि शिक्षा की और भविष्य सवारने का बहुत ही सुनहरा मौका लेकर आई है | “कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना 2024” के तहत 11वी से लेकर पीएचडी करने वाली बालिकाओ प्रोत्साहन राशी/छात्रवृति दी जाती है| सरकार के इस प्रयास से प्रदेश में कृषि शिक्षा का विस्तार, महिला सशक्तिकरण, प्रभावी भागीदारी, ग्रामीण जागरूकता, कृषि सुधार में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे |

कृषि-छात्रा-प्रोत्साहन-योजना

आइए जानते है – इस लेख में आपको कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, योजना का लाभ कैसे ले? आवश्यक दस्तावेज क्या है? छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि क्या है? कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसें करें? यदि आप एक छात्र है, तो आपको इस योजना की जानकारी आवश्य होनी चाहिए –

कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना 2024 क्या है ?

हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में इस स्कीम को शुरू किया गया है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को कृषि शिक्षा के लिए सहायता राशि देकर, कृषि जगत में भविष्य सुधारना है |

यदि आप भी इस योजना का लाभ का लेना चाहते है, तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आवेदन करना होगा या फिर अपने स्कूल, कॉलेज, संस्था, यूनिवर्सिटी से इसका आवेदन करा सकते है |

इस योजना के तहत एग्रीकल्चर से 11वी, ग्रेजुएशन और पीएचडी की पढ़ाई करने वाले छात्राओं को सरकार की और से 5,000 रुपए से 15,000 रुपए की छात्रवृति सहायता राशि दी जाती है |

Krishi chhatra protsahan Yojana –

क्र. म.योजना का नामराजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना
1.उद्देश्यछात्राओं को छात्रवृति सहायता देकर, कृषि शिक्षा को बढ़ाने
2.आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
3.सहायता राशि5000 रुपए से 15000 रुपए तक
4.ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/

एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लाभ ?

एग्रीकल्चर की पढ़ाई के कई कोर्स, डिग्रीया होती है, कोई भी बालक-बालिका इनकी शिक्षा करने के बाद, कृषि सेक्टर में सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर सकते है| इस कोर्स के बाद आप सिविल सर्विस परीक्षा, आईएएस, आइपीएस, आईएफएस की सभी सरकारी परीक्षा दे सकते है| बीएससी एग्रीकल्चर हो या एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई से किसी भी बड़ी आर्गेनाइसेशन में रिसर्च और आप साइंटिस्ट के रूप में जॉब भी कर सकते है |

यदि आपको एग्रीकल्चर विषय में बेहतर रुचि है, तो आप आगे की पढ़ाई एग्रीकल्चर विषय से करनी चाहिए, एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बड़े-बड़े अच्छे पद होते है |

कृषि क्षेत्र की प्रमुख नौकरियां –

  • एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर
  • इंडियन फारेस्ट ऑफिसर
  • एग्रीकल्चर प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर
  • डिस्ट्रिक केन ऑफिसर
  • डिस्ट्रिक होट्रीकल्चर ऑफिसर
  • असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर
  • एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर
  • एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर
  • एग्रीकल्चर ऑफिसर
  • डायरेक्टर जनरल ऑफ एग्रीकल्चर आदि इसमें प्रमुख पद होते है |
Krishi-chhatra-protsahan-Yojana

कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना छात्रवृत्ति हेतु जरूरी दस्तावेज ?

  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • मार्कशीट/अंकतालिका
  • छात्र का आईडी कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • संस्था प्रधान का ई-साइन प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • नियमित विद्यार्थी होने का संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र/आई कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़ें –

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि कितनी मिलेगी ?

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना के मध्यम से 10वी, 12वी, ग्रेजुएशन और पीएचडी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 5 हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक की छात्रवृति दी जाती है |

कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसें करें ?

  • आवेदन के लिए ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज का होना जरूरी है |
  • कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज में आपको आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको एसएसओ आईडी या जन आधार आईडी का करके आपको लॉगिन कर लेना है |
  • फिर आपको फीचर्स सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको कृषि अनुदान सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर आपको प्रोत्साहन अनुदान के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको नीचे दी गई बॉक्स में चेक करके, नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
  • अब अगले आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा और आपको आपने दस्तावेज अपलोड करना है |
  • फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके, स्टेटस चेक कर सकते है |

कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना कौनसें राज्य में चल रही है ?

बता दे की यह स्कीम पिच्छले 4 सालों से राजस्थान राज्य में चल रही है| इस योजना से सरकार का मुख्य उद्देश्य, छात्राओं को कृषि शिक्षा में भविष्य और अवसर की और अग्रसर करना है |

कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ?

इस योजना में आवेदन से लेकर pdf, आवेदन स्टेटस, फाइल अपलोड, आदि के लिए ऑफिसियल वेबसाइट – https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर sso id से लॉगिन होकर कर सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!